करनाल की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग:अफरा- तफरी मची, कर्मचारियों को बाहर निकाला, पानीपत से पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां

करनाल की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग:अफरा- तफरी मची, कर्मचारियों को बाहर निकाला, पानीपत से पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां

करनाल के सेक्टर-3 में स्थित केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं का गुब्बार दूर-दूर तक देखा गया। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की अब तक 24 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। पानीपत से भी दमकल विभाग की गाडिया मंगवाई जा रही है और आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है। आसपास के इलाकों को खाली करवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह करीब 11:15 बजे आग लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। केमिकल ड्रम फटने से गूंजे धमाके, मची अफरा-तफरी आग लगने के कुछ ही देर बाद फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम फटने लगे, जिससे तेज धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दी। धमाकों के कारण आसपास के मकानों और दुकानों में भी कंपन महसूस हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगते ही फैक्ट्री से धुआं निकलने लगा और कुछ ही मिनटों में लपटें आसमान छूने लगीं। मजदूर और कर्मचारी जान बचाने के लिए भागते नजर आए। मौके पर मौजूद विनोद, राकेश और प्रवीन ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। दमकल कर्मियों की मशक्कत, आग बुझाने में आ रही दिक्कत फैक्ट्री में केमिकल और पेंट से भरे ड्रम रखे होने की वजह से आग तेजी से फैल रही है। दमकल कर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ज्वलनशील पदार्थों की अधिकता के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी हो रही है। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग बुझाने में अभी और समय लग सकता है। फिलहाल आसपास के इलाके को खाली करवाया जा रहा है, ताकि आग के फैलाव से किसी को नुकसान न हो। अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो गिर सकती है बिल्डिंग दमकल विभाग ने आशंका जताई है कि अगर जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो पूरी इमारत धराशायी हो सकती है। फैक्ट्री की दीवारें और छत आग की गर्मी से कमजोर हो गई हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है और हालात पर नजर बनाए हुए है। फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। करनाल के सेक्टर-3 में स्थित केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं का गुब्बार दूर-दूर तक देखा गया। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की अब तक 24 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। पानीपत से भी दमकल विभाग की गाडिया मंगवाई जा रही है और आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है। आसपास के इलाकों को खाली करवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह करीब 11:15 बजे आग लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। केमिकल ड्रम फटने से गूंजे धमाके, मची अफरा-तफरी आग लगने के कुछ ही देर बाद फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम फटने लगे, जिससे तेज धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दी। धमाकों के कारण आसपास के मकानों और दुकानों में भी कंपन महसूस हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगते ही फैक्ट्री से धुआं निकलने लगा और कुछ ही मिनटों में लपटें आसमान छूने लगीं। मजदूर और कर्मचारी जान बचाने के लिए भागते नजर आए। मौके पर मौजूद विनोद, राकेश और प्रवीन ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। दमकल कर्मियों की मशक्कत, आग बुझाने में आ रही दिक्कत फैक्ट्री में केमिकल और पेंट से भरे ड्रम रखे होने की वजह से आग तेजी से फैल रही है। दमकल कर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ज्वलनशील पदार्थों की अधिकता के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी हो रही है। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग बुझाने में अभी और समय लग सकता है। फिलहाल आसपास के इलाके को खाली करवाया जा रहा है, ताकि आग के फैलाव से किसी को नुकसान न हो। अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो गिर सकती है बिल्डिंग दमकल विभाग ने आशंका जताई है कि अगर जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो पूरी इमारत धराशायी हो सकती है। फैक्ट्री की दीवारें और छत आग की गर्मी से कमजोर हो गई हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है और हालात पर नजर बनाए हुए है। फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर