करनाल के खेतों में मिला युवक का शव:परिवार ने लगाए हत्या कर फेंकने के आरोप, दो साल पहले पिता की हो चुकी मौत

करनाल के खेतों में मिला युवक का शव:परिवार ने लगाए हत्या कर फेंकने के आरोप, दो साल पहले पिता की हो चुकी मौत

हरियाणा में करनाल के इंद्री थाना के चंद्राव गांव में एक युवक का शव खेतों में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिवार ने हत्या के आरोप लगाए हैं। परिवार में यह चौथी मौत है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों क हवाले कर दिया जाएगा। दोपहर को घर से गया था खाना खाकर मृतक की पत्नी ने बताया है कि उसका 28 वर्षीय पति राजेश कुमार दोपहर एक बजे उसके साथ खाना खाकर घर से निकला था। देर शाम को मेरी उसके साथ बात हुई थी। मेरे बच्चे ने भी फोन पर बात की थी, उसने कहा था कि वह 15 मिनट में घर आ रहा है, लेकिन ग्रामीणों के जरिए देर रात साढ़े 9 बजे हमें सूचना मिली कि कोई उसको घर के नजदीक ही खेतों में फेंककर चला गया है। दो संदिग्ध लोग उसके साथ बताए जा रहे थे। घर में चौथी मौत, एक के बाद एक हुई परिजनों ने बताया कि करीब दो साल पहले मृतक राजेश के पिता को भी कुछ लोग ऐसे ही बाहर फेंककर चले गए थे। इससे पहले राजेश के दादा को भी मारा गया था, राजेश के भाई को भी मारा गया और आज राजेश को भी मार दिया गया। किसी से परिवार की कोई दुश्मनी नहीं है, उसके बावजूद भी लगातार इस परिवार को मारते जा रहे है। उस समय पुलिस भी आई थी, कार्रवाई का भी आश्वासन दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। घर में कोई बड़ा नहीं, सिर्फ दो छोटे बच्चे मृतक की पत्नी ने बताया कि अब उनके घर में कोई बड़ा नहीं है। उसके दो छोटे छोटे बच्चे है। जिसमें एक तीन साल का है और दूसरा एक साल का है। न तो इन बच्चों पर दादा का साया रहा, ना पिता का और न ही चाचा का। दो संदिग्धों को पुलिस ने उठाया परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि इंद्री थाना पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस जुटी जांच में इंद्री थाना के SHO श्री भगवान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया है। कल पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। हरियाणा में करनाल के इंद्री थाना के चंद्राव गांव में एक युवक का शव खेतों में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिवार ने हत्या के आरोप लगाए हैं। परिवार में यह चौथी मौत है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों क हवाले कर दिया जाएगा। दोपहर को घर से गया था खाना खाकर मृतक की पत्नी ने बताया है कि उसका 28 वर्षीय पति राजेश कुमार दोपहर एक बजे उसके साथ खाना खाकर घर से निकला था। देर शाम को मेरी उसके साथ बात हुई थी। मेरे बच्चे ने भी फोन पर बात की थी, उसने कहा था कि वह 15 मिनट में घर आ रहा है, लेकिन ग्रामीणों के जरिए देर रात साढ़े 9 बजे हमें सूचना मिली कि कोई उसको घर के नजदीक ही खेतों में फेंककर चला गया है। दो संदिग्ध लोग उसके साथ बताए जा रहे थे। घर में चौथी मौत, एक के बाद एक हुई परिजनों ने बताया कि करीब दो साल पहले मृतक राजेश के पिता को भी कुछ लोग ऐसे ही बाहर फेंककर चले गए थे। इससे पहले राजेश के दादा को भी मारा गया था, राजेश के भाई को भी मारा गया और आज राजेश को भी मार दिया गया। किसी से परिवार की कोई दुश्मनी नहीं है, उसके बावजूद भी लगातार इस परिवार को मारते जा रहे है। उस समय पुलिस भी आई थी, कार्रवाई का भी आश्वासन दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। घर में कोई बड़ा नहीं, सिर्फ दो छोटे बच्चे मृतक की पत्नी ने बताया कि अब उनके घर में कोई बड़ा नहीं है। उसके दो छोटे छोटे बच्चे है। जिसमें एक तीन साल का है और दूसरा एक साल का है। न तो इन बच्चों पर दादा का साया रहा, ना पिता का और न ही चाचा का। दो संदिग्धों को पुलिस ने उठाया परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि इंद्री थाना पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस जुटी जांच में इंद्री थाना के SHO श्री भगवान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया है। कल पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर