करनाल के पूर्व कंग्रेस विधायक का CM पर तंज:बोले-हमें भी पता है कहां माइनिंग होती है, अगर नहीं है तो निष्पक्ष जांच करवा ले, अपनी भी और मेरी भी

करनाल के पूर्व कंग्रेस विधायक का CM पर तंज:बोले-हमें भी पता है कहां माइनिंग होती है, अगर नहीं है तो निष्पक्ष जांच करवा ले, अपनी भी और मेरी भी

हरियाणा में करनाल की असंध विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने नई सरकार और नए स्पीकर को बधाई दी है। विधानसभा स्पीकर के विधानसभा में बैठने से करनाल की जनता को कुछ फायदा होगा। उन्होंने स्पीकर हरविंद्र कल्याण को सज्जन व्यक्ति बताया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर गोगी अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कांग्रेस की हार के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि प्रदेश में, प्रदेश कांग्रेस ही नहीं थी। एक सिंगल एफर्ट भी किसी की तरफ से नहीं था और कांग्रेस में जो चेहरे लीड कर रहे थे, जिनके नाम पर सरकार आ रही थी, उनके जितने भी चेले थे, वे सारे खिलाफ थे। अब विपक्ष का नेता हाईकमान बनाएगी, अगर मुझसे कोई सलाह लेगा तो मैं कुछ बनाऊंगा भी, लेकिन मुझसे कोई सलाह भी क्यों लेगा, क्योंकि मैं हार ही गया हूं। बोले मैंने सिर्फ उदाहरण दिया था कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने की इच्छा पर गोगी ने कहा कि मैने उदाहरण दिया था कि मुझे पार्टी तीन साल के लिए अध्यक्ष बना दे, उसके बाद कोई भी बन जाए। मैने सिर्फ उदाहरण दिया था, लेकिन अब पार्टी बनाना चाहे तो बना भी सकती है, मेरे में कोई कमी नहीं है, मैं भी पुराना कार्यकर्ता हूं और सक्षम हूं। गुटबाजी के सवाल पर गोगी ने कहा कि गुटबाजी कही पर भी नहीं थी, टिकटे देखा, वन-वे ट्रैफिक की तरह थी। अगर गुटबाजी होती तो आधी टिकटे सैलजा के गुट को मिलती। कुछ नेता कहते है कि सैलजा की वजह से नुकसान हुआ है, लेकिन वे ही लीडर यह बात कहते थे कि सैलजा के पल्ले तो कुछ है ही नहीं। अब बताओ सैलजा की वजह से नुकसान कैसे हो गया? मुझे भी 36 बिरादरी ने वोट दिया है। उपलान गांव के सरपंच प्रतिनिधि के बारे कहा ​​​​​​​मौजूदा विधायक के गांव सरपंच के पति के बारे में गोगी ने कहा कि उसने एक वीडियो डाला है, जिसमें बोला गया है कि अच्छा हुआ भाजपा जीत गई, अगर ठरी वाला गोगी जीत जाता तो यहां पर खालिस्तान हो जाता। इस मानसिकता से लोग रह रहे है। बटोगे तो कटोगे, अगर इस मानसिकता का प्रचलन बढ़ेगा तो देश व समाज को नुकसान होगा। सीएम नायब सैनी पर भी कसा तंज ​​​​​​​सीएम सैनी पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि मैं निचले स्तर की मानसिकता वाली राजनीति नहीं करता। हमें भी पता है कहां माइनिंग होती है और कहां पर कॉलोनियां काटी जाती है। अगर नहीं है तो निष्पक्ष जांच करवा ले, अपनी भी और मेरी भी। बढ़ते प्रदूषण के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह धुंआ पराली का नहीं बल्कि फैक्ट्रियों का है, सरकार प्रदूषण पर कंट्रोल करने में विफल रही है। किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। किसान की धान का भी रेट सही नहीं मिल रहा। किसानों के साथ बदले की भावना से काम किया जा रहा है। पंजाब और झारखंड में उपचुनाव के सवाल पर गोगी ने कहा कि अगर इमानदारी से इलेक्शन होगा तो 100 प्रतिशत कांग्रेस जीतेगी। हरियाणा में करनाल की असंध विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने नई सरकार और नए स्पीकर को बधाई दी है। विधानसभा स्पीकर के विधानसभा में बैठने से करनाल की जनता को कुछ फायदा होगा। उन्होंने स्पीकर हरविंद्र कल्याण को सज्जन व्यक्ति बताया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर गोगी अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कांग्रेस की हार के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि प्रदेश में, प्रदेश कांग्रेस ही नहीं थी। एक सिंगल एफर्ट भी किसी की तरफ से नहीं था और कांग्रेस में जो चेहरे लीड कर रहे थे, जिनके नाम पर सरकार आ रही थी, उनके जितने भी चेले थे, वे सारे खिलाफ थे। अब विपक्ष का नेता हाईकमान बनाएगी, अगर मुझसे कोई सलाह लेगा तो मैं कुछ बनाऊंगा भी, लेकिन मुझसे कोई सलाह भी क्यों लेगा, क्योंकि मैं हार ही गया हूं। बोले मैंने सिर्फ उदाहरण दिया था कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने की इच्छा पर गोगी ने कहा कि मैने उदाहरण दिया था कि मुझे पार्टी तीन साल के लिए अध्यक्ष बना दे, उसके बाद कोई भी बन जाए। मैने सिर्फ उदाहरण दिया था, लेकिन अब पार्टी बनाना चाहे तो बना भी सकती है, मेरे में कोई कमी नहीं है, मैं भी पुराना कार्यकर्ता हूं और सक्षम हूं। गुटबाजी के सवाल पर गोगी ने कहा कि गुटबाजी कही पर भी नहीं थी, टिकटे देखा, वन-वे ट्रैफिक की तरह थी। अगर गुटबाजी होती तो आधी टिकटे सैलजा के गुट को मिलती। कुछ नेता कहते है कि सैलजा की वजह से नुकसान हुआ है, लेकिन वे ही लीडर यह बात कहते थे कि सैलजा के पल्ले तो कुछ है ही नहीं। अब बताओ सैलजा की वजह से नुकसान कैसे हो गया? मुझे भी 36 बिरादरी ने वोट दिया है। उपलान गांव के सरपंच प्रतिनिधि के बारे कहा ​​​​​​​मौजूदा विधायक के गांव सरपंच के पति के बारे में गोगी ने कहा कि उसने एक वीडियो डाला है, जिसमें बोला गया है कि अच्छा हुआ भाजपा जीत गई, अगर ठरी वाला गोगी जीत जाता तो यहां पर खालिस्तान हो जाता। इस मानसिकता से लोग रह रहे है। बटोगे तो कटोगे, अगर इस मानसिकता का प्रचलन बढ़ेगा तो देश व समाज को नुकसान होगा। सीएम नायब सैनी पर भी कसा तंज ​​​​​​​सीएम सैनी पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि मैं निचले स्तर की मानसिकता वाली राजनीति नहीं करता। हमें भी पता है कहां माइनिंग होती है और कहां पर कॉलोनियां काटी जाती है। अगर नहीं है तो निष्पक्ष जांच करवा ले, अपनी भी और मेरी भी। बढ़ते प्रदूषण के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह धुंआ पराली का नहीं बल्कि फैक्ट्रियों का है, सरकार प्रदूषण पर कंट्रोल करने में विफल रही है। किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। किसान की धान का भी रेट सही नहीं मिल रहा। किसानों के साथ बदले की भावना से काम किया जा रहा है। पंजाब और झारखंड में उपचुनाव के सवाल पर गोगी ने कहा कि अगर इमानदारी से इलेक्शन होगा तो 100 प्रतिशत कांग्रेस जीतेगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर