करनाल के युवक को दुबई भेज छोड़ा बेसहारा:डॉलर में पैसा कमाने का दिखाया सपना, 20 लाख हड़पने का आरोप

करनाल के युवक को दुबई भेज छोड़ा बेसहारा:डॉलर में पैसा कमाने का दिखाया सपना, 20 लाख हड़पने का आरोप

करनाल जिले के रिंडल गांव में दो बेटों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने एक युवक को ऑस्ट्रेलिया की अपेक्षा दुबई भेज दिया और जहां उसे एक होटल में फंसा दिया। एजेंट को पूरा पैसा देने के बावजूद भी दुबई में एजेंट के दो व्यक्तियों ने युवक से 9500 डॉलर की डिमांड रख दी। जब पूरे पैसे इंडिया में एजेंट को दिए जाने की बात बताई, तो दोनों ने युवक के साथ दुर्व्यवहार किया और वहां से चले गए। किसी तरह से परिजन अपने बेटे को इंडिया लाने में कामयाब हो गए। पीड़ित परिवार ने एजेंट से अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पहली मुलाकात में 5 लाख ले गए आरोपी करनाल के रिंडल निवासी राजिंद्र के भतीजे प्रिंस को कर्मबीर नामक व्यक्ति ने अगस्त 2023 में विदेश भेजने का झांसा देकर दोस्ती की। आरोप है कि उसने परिवार को अपने साथियों के साथ घर आकर ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में वर्क वीजा पर भेजने की प्लानिंग बताई और डॉलर में पैसे कमाने का सब्जी बाग दिखाया। पीड़ित ने किश्तों में 20 लाख रुपए ट्रांजैक्शन और नकद के जरिए दिए गए। दुबई के होटल में छोड़कर मांगे डॉलर राजिंद्र का आरोप है कि उनके भतीजे अभिषेक का वीजा और टिकट का इंतजाम कर उसे बीती 2 मार्च को दुबई भेजा गया। वहां पहुंचने के बाद अभिषेक को एक होटल में रुकने के निर्देश दिए गए, जहां उसे 8-10 दिनों तक किसी ने संपर्क नहीं किया। उसके पास खर्चे की भी कमी हो गई। इसी बीच कर्मबीर के दो सहयोगी विनीत और गुरप्रीत ने होटल में जाकर अभिषेक से 9500 डॉलर की मांग की, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया भेजने का आश्वासन दिया। जब अभिषेक ने बताया कि उसने सारा पैसा पहले ही कर्मबीर को दे दिया है, तो दोनों व्यक्ति दुर्व्यवहार कर वहां से चले गए। नकली वीजा और दस्तावेज के मार्फत रची साजिश राजिंन्द्र का आरोप है कि कर्मबीर ने उन्हें नकली वर्क वीजा और दस्तावेज दिखाकर विदेश भेजने का भरोसा दिलाया। जब अभिषेक किसी तरह भारत लौटा तो उसने पाया कि उसके कागजात फर्जी हैं। इसी दौरान कुलदीप के लिए यूरोप का नकली शेंगेन वीजा दिखाया गया, जो असली होने का दावा किया गया था।दो महिलाओं सहित पांच पर केस दर्ज-पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत सबूतों के साथ पुलिस को की है। मामले की जांच में जुटी पुलिस जांच अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि राजिंद्र ने धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। शिकायत के आधार पर सिमरन, नीतू, कर्मबीर, रोहित व रवि के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। करनाल जिले के रिंडल गांव में दो बेटों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने एक युवक को ऑस्ट्रेलिया की अपेक्षा दुबई भेज दिया और जहां उसे एक होटल में फंसा दिया। एजेंट को पूरा पैसा देने के बावजूद भी दुबई में एजेंट के दो व्यक्तियों ने युवक से 9500 डॉलर की डिमांड रख दी। जब पूरे पैसे इंडिया में एजेंट को दिए जाने की बात बताई, तो दोनों ने युवक के साथ दुर्व्यवहार किया और वहां से चले गए। किसी तरह से परिजन अपने बेटे को इंडिया लाने में कामयाब हो गए। पीड़ित परिवार ने एजेंट से अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पहली मुलाकात में 5 लाख ले गए आरोपी करनाल के रिंडल निवासी राजिंद्र के भतीजे प्रिंस को कर्मबीर नामक व्यक्ति ने अगस्त 2023 में विदेश भेजने का झांसा देकर दोस्ती की। आरोप है कि उसने परिवार को अपने साथियों के साथ घर आकर ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में वर्क वीजा पर भेजने की प्लानिंग बताई और डॉलर में पैसे कमाने का सब्जी बाग दिखाया। पीड़ित ने किश्तों में 20 लाख रुपए ट्रांजैक्शन और नकद के जरिए दिए गए। दुबई के होटल में छोड़कर मांगे डॉलर राजिंद्र का आरोप है कि उनके भतीजे अभिषेक का वीजा और टिकट का इंतजाम कर उसे बीती 2 मार्च को दुबई भेजा गया। वहां पहुंचने के बाद अभिषेक को एक होटल में रुकने के निर्देश दिए गए, जहां उसे 8-10 दिनों तक किसी ने संपर्क नहीं किया। उसके पास खर्चे की भी कमी हो गई। इसी बीच कर्मबीर के दो सहयोगी विनीत और गुरप्रीत ने होटल में जाकर अभिषेक से 9500 डॉलर की मांग की, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया भेजने का आश्वासन दिया। जब अभिषेक ने बताया कि उसने सारा पैसा पहले ही कर्मबीर को दे दिया है, तो दोनों व्यक्ति दुर्व्यवहार कर वहां से चले गए। नकली वीजा और दस्तावेज के मार्फत रची साजिश राजिंन्द्र का आरोप है कि कर्मबीर ने उन्हें नकली वर्क वीजा और दस्तावेज दिखाकर विदेश भेजने का भरोसा दिलाया। जब अभिषेक किसी तरह भारत लौटा तो उसने पाया कि उसके कागजात फर्जी हैं। इसी दौरान कुलदीप के लिए यूरोप का नकली शेंगेन वीजा दिखाया गया, जो असली होने का दावा किया गया था।दो महिलाओं सहित पांच पर केस दर्ज-पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत सबूतों के साथ पुलिस को की है। मामले की जांच में जुटी पुलिस जांच अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि राजिंद्र ने धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। शिकायत के आधार पर सिमरन, नीतू, कर्मबीर, रोहित व रवि के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर