करनाल पहुंचे CM नायब सैनी:AAP की पांच गारंटियों पर पलटवार, बोले कांग्रेस और आदमी पार्टी भाई-बहन

करनाल पहुंचे CM नायब सैनी:AAP की पांच गारंटियों पर पलटवार, बोले कांग्रेस और आदमी पार्टी भाई-बहन

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दो दिन के करनाल प्रवास पर है। इस दौरान वह विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। रविवार शाम को करनाल पहुंचे CM ने आम आदमी पार्टी (AAP) की पांच गारंटियों पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि AAP ने पहले भी दिल्ली और पंजाब में कई गारंटियां दी थी, लेकिन उनकी गारंटियों पर अब कोई विश्वास नहीं करता। सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त होती है और फिर जेल में जाती है। उनकी गारंटियों का मतलब केवल झूठ है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को भाई-बहन बताया मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 60 साल तक देश पर शासन कर चुकी है, जबकि बीजेपी ने मात्र 10 साल सत्ता में बिताए हैं। अब कांग्रेस हिसाब मांगती फिर रही है और गारंटियां देती फिर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों भाई-बहन की तरह हैं, जो एक दूसरे को गालियां भी देते हैं और एक दूसरे के गले भी मिलते हैं। दोनों ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और घोटालों के मामले में एक जैसे हैं। सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने बड़े-बड़े घोटाले किए हैं जिसका अंजाम देश ने भुगता है, और आम आदमी पार्टी भी उसी राह पर है। उन्होंने दावा किया कि AAP ने दिल्ली और पंजाब दोनों में बड़े-बड़े घोटाले किए हैं, जिसके कारण उनके मंत्री जेल में हैं। हरियाणा में दुकानदारों के नाम लिखवाने का मुद्दा यूपी में दुकानों के बाहर दुकानदारों के नाम लिखवाने के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर सैनी ने कहा कि हरियाणा में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को यह पता नहीं चलता कि उन्हें कहां अच्छा खाना मिलेगा। इस संदर्भ में सरकार ने कोई योजना नहीं बनाई है। किसानों के मुद्दे पर जवाब ​​​​​​​किसानों द्वारा दिल्ली जाने और ट्रैक्टर चलाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने इसे भी कांग्रेस की तरफ मोड़ दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी ट्रैक्टर चला चुके हैं और सब जानते हैं कि उसके बाद क्या हुआ। सैनी ने कहा कि किसानों के मुद्दे को केंद्रीय नेतृत्व देख रहा है और सरकार उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए बातचीत कर रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे शांति से बातचीत करें और समाधान निकालें। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार लगातार किसानों के साथ वार्ता कर रही है और लोग भी समझ रहे हैं कि स्थिति क्या है। बृजमंडल यात्रा पर सतर्कता ​​​​​​​बृजमंडल यात्रा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पिछली बार की तरह स्थिति न बिगड़े, इसके लिए अधिकारियों को सचेत किया गया है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपील की कि यह धार्मिक कार्यक्रम है और इसमें सभी मिलकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी अलर्ट किया गया है और किसी भी तरह की गड़बड़ी की स्थिति में मुस्तैदी से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी बातों में स्पष्ट रूप से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों पर हमला बोला और हरियाणा की जनता को विश्वास दिलाने की कोशिश की कि उनकी सरकार हर मुद्दे पर सतर्क है और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दो दिन के करनाल प्रवास पर है। इस दौरान वह विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। रविवार शाम को करनाल पहुंचे CM ने आम आदमी पार्टी (AAP) की पांच गारंटियों पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि AAP ने पहले भी दिल्ली और पंजाब में कई गारंटियां दी थी, लेकिन उनकी गारंटियों पर अब कोई विश्वास नहीं करता। सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त होती है और फिर जेल में जाती है। उनकी गारंटियों का मतलब केवल झूठ है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को भाई-बहन बताया मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 60 साल तक देश पर शासन कर चुकी है, जबकि बीजेपी ने मात्र 10 साल सत्ता में बिताए हैं। अब कांग्रेस हिसाब मांगती फिर रही है और गारंटियां देती फिर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों भाई-बहन की तरह हैं, जो एक दूसरे को गालियां भी देते हैं और एक दूसरे के गले भी मिलते हैं। दोनों ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और घोटालों के मामले में एक जैसे हैं। सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने बड़े-बड़े घोटाले किए हैं जिसका अंजाम देश ने भुगता है, और आम आदमी पार्टी भी उसी राह पर है। उन्होंने दावा किया कि AAP ने दिल्ली और पंजाब दोनों में बड़े-बड़े घोटाले किए हैं, जिसके कारण उनके मंत्री जेल में हैं। हरियाणा में दुकानदारों के नाम लिखवाने का मुद्दा यूपी में दुकानों के बाहर दुकानदारों के नाम लिखवाने के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर सैनी ने कहा कि हरियाणा में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को यह पता नहीं चलता कि उन्हें कहां अच्छा खाना मिलेगा। इस संदर्भ में सरकार ने कोई योजना नहीं बनाई है। किसानों के मुद्दे पर जवाब ​​​​​​​किसानों द्वारा दिल्ली जाने और ट्रैक्टर चलाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने इसे भी कांग्रेस की तरफ मोड़ दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी ट्रैक्टर चला चुके हैं और सब जानते हैं कि उसके बाद क्या हुआ। सैनी ने कहा कि किसानों के मुद्दे को केंद्रीय नेतृत्व देख रहा है और सरकार उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए बातचीत कर रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे शांति से बातचीत करें और समाधान निकालें। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार लगातार किसानों के साथ वार्ता कर रही है और लोग भी समझ रहे हैं कि स्थिति क्या है। बृजमंडल यात्रा पर सतर्कता ​​​​​​​बृजमंडल यात्रा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पिछली बार की तरह स्थिति न बिगड़े, इसके लिए अधिकारियों को सचेत किया गया है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपील की कि यह धार्मिक कार्यक्रम है और इसमें सभी मिलकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी अलर्ट किया गया है और किसी भी तरह की गड़बड़ी की स्थिति में मुस्तैदी से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी बातों में स्पष्ट रूप से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों पर हमला बोला और हरियाणा की जनता को विश्वास दिलाने की कोशिश की कि उनकी सरकार हर मुद्दे पर सतर्क है और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर