हरियाणा की घरौंडा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर के सामने पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान ने बगावत के कांटे बो दिए है। प्रबल दावेदार नरेंद्र सांगवान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा से अपनी टिकट कटने का जवाब मांग रहे है। ना ही भूपेंद्र हुड्डा या फिर दीपेंद्र हुड्डा सांगवान को मनाने के लिए आए है। नरेंद्र सांगवान कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर के मंच से किनारा कर चुके है और पहले भी घोषणा कर चुके है कि वे राठौर को सपोर्ट नहीं करेंगे और ना ही उनके मंच पर जाएंगे। सर्वे और लोगों की जुबान पर टॉप थे सांगवान सांगवान की नाराजगी वीरेंद्र राठौर के लिए हार को सबसे बड़ा कारण बन सकती है। जिसकी वजह यह है कि सांगवान इनेलो से विधायक रह चुके है और हल्के में अच्छा वोट बैंक रखते है। यमुना बेल्ट पर भी सांगवान की अच्छी पकड़ मानी जाती है। यहां तक कि सर्वे में भी सांगवान टॉप में चल रहे थे और जनता की जुबान पर भी सांगवान का नाम चल रहा था, लेकिन एन वक्त पर सांगवान का टिकट कट गया और वीरेंद्र राठौर की झोली में चला गया। तीन नेताओं ने पहले राठौर को हराया वीरेंद्र राठौर टिकट लाने में तो कामयाब हो गए, लेकिन जनता के बीच मायूसी जरूर नजर आई। जनता भी चाहती थी कि नरेंद्र सांगवान को टिकट मिले, क्योंकि वे ही बीजेपी को टक्कर दे सकते है, वीरेंद्र राठौर पर जनता इसलिए भरोसा नहीं कर पा रही थी, क्योंकि उनको कांग्रेस ने पहले 3 बार टिकट दिया और वे तीनों ही बार हार गए। राठौर मेरा नेता नहीं है, मेरे नेता भूपेंद्र हुड्डा है नरेंद्र सांगवान ने कहा कि मैं कांग्रेस के लिए काम कर रहा हूं, मेरे नेता भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा है, मेरा नेता वीरेंद्र सिंह राठौर नहीं है, राठौर तो मेरा प्रतिद्वंदी रहा है। राठौर को तीन-तीन नेताओं ने हराया। पहले 2005 में रेखा राणा ने राठौर को हराया, 2009 में मैने यानी नरेंद्र सांगवान ने हराया और 2014 में हरविंद्र कल्याण ने राठौर को हराया और अबकी बार भी फिर कांग्रेस ने टिकट दे दिया। मैं टिकट की लाइन में था। मुझे भी आश्वासन दिया हुआ था कि मुझे टिकट मिलेगा, लेकिन पता नहीं क्या कारण हुए और मेरा टिकट कट गया। उन कारणों का खुलासा तो भूपेंद्र हुड्डा या फिर दीपेंद्र हुड्डा बता सकते है। जब हुड्डा हमसे बातचीत करेंगे तो उसके बाद हम अपना फैसला लेंगे। फैसला इधर भी हो सकता है और फैसला उधर भी हो सकता है। मेरी एंट्री से उठा था अनिल राणा का इलैक्शन नरेंद्र सांगवान ने भी बात तो स्पष्ट कर दी है कि 2019 में अनिल राणा कांग्रेस से थे और उस वक्त मैं मंच पर नहीं गया था और मेरी एंट्री के बाद ही अनिल राणा का इलैक्शन गति पकड़ गया था। अब फैसला आएगा और वह भी मेरे समर्थकों से बात करने के बाद। सांगवान ने कहा कि वीरेंद्र राठौर की मेरे से बात करने की हिम्मत नहीं पड़ सकती, क्योंकि इन सभी नेताओं ने मुझसे वायदा किया था कि 2024 में टिकट मेरी होगी। मुझे भूपेंद्र हुड्डा ने भी विश्वास दिया था कि टिकट मिलेगा, लेकिन मेरा टिकट कट गया। हरियाणा की घरौंडा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर के सामने पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान ने बगावत के कांटे बो दिए है। प्रबल दावेदार नरेंद्र सांगवान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा से अपनी टिकट कटने का जवाब मांग रहे है। ना ही भूपेंद्र हुड्डा या फिर दीपेंद्र हुड्डा सांगवान को मनाने के लिए आए है। नरेंद्र सांगवान कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर के मंच से किनारा कर चुके है और पहले भी घोषणा कर चुके है कि वे राठौर को सपोर्ट नहीं करेंगे और ना ही उनके मंच पर जाएंगे। सर्वे और लोगों की जुबान पर टॉप थे सांगवान सांगवान की नाराजगी वीरेंद्र राठौर के लिए हार को सबसे बड़ा कारण बन सकती है। जिसकी वजह यह है कि सांगवान इनेलो से विधायक रह चुके है और हल्के में अच्छा वोट बैंक रखते है। यमुना बेल्ट पर भी सांगवान की अच्छी पकड़ मानी जाती है। यहां तक कि सर्वे में भी सांगवान टॉप में चल रहे थे और जनता की जुबान पर भी सांगवान का नाम चल रहा था, लेकिन एन वक्त पर सांगवान का टिकट कट गया और वीरेंद्र राठौर की झोली में चला गया। तीन नेताओं ने पहले राठौर को हराया वीरेंद्र राठौर टिकट लाने में तो कामयाब हो गए, लेकिन जनता के बीच मायूसी जरूर नजर आई। जनता भी चाहती थी कि नरेंद्र सांगवान को टिकट मिले, क्योंकि वे ही बीजेपी को टक्कर दे सकते है, वीरेंद्र राठौर पर जनता इसलिए भरोसा नहीं कर पा रही थी, क्योंकि उनको कांग्रेस ने पहले 3 बार टिकट दिया और वे तीनों ही बार हार गए। राठौर मेरा नेता नहीं है, मेरे नेता भूपेंद्र हुड्डा है नरेंद्र सांगवान ने कहा कि मैं कांग्रेस के लिए काम कर रहा हूं, मेरे नेता भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा है, मेरा नेता वीरेंद्र सिंह राठौर नहीं है, राठौर तो मेरा प्रतिद्वंदी रहा है। राठौर को तीन-तीन नेताओं ने हराया। पहले 2005 में रेखा राणा ने राठौर को हराया, 2009 में मैने यानी नरेंद्र सांगवान ने हराया और 2014 में हरविंद्र कल्याण ने राठौर को हराया और अबकी बार भी फिर कांग्रेस ने टिकट दे दिया। मैं टिकट की लाइन में था। मुझे भी आश्वासन दिया हुआ था कि मुझे टिकट मिलेगा, लेकिन पता नहीं क्या कारण हुए और मेरा टिकट कट गया। उन कारणों का खुलासा तो भूपेंद्र हुड्डा या फिर दीपेंद्र हुड्डा बता सकते है। जब हुड्डा हमसे बातचीत करेंगे तो उसके बाद हम अपना फैसला लेंगे। फैसला इधर भी हो सकता है और फैसला उधर भी हो सकता है। मेरी एंट्री से उठा था अनिल राणा का इलैक्शन नरेंद्र सांगवान ने भी बात तो स्पष्ट कर दी है कि 2019 में अनिल राणा कांग्रेस से थे और उस वक्त मैं मंच पर नहीं गया था और मेरी एंट्री के बाद ही अनिल राणा का इलैक्शन गति पकड़ गया था। अब फैसला आएगा और वह भी मेरे समर्थकों से बात करने के बाद। सांगवान ने कहा कि वीरेंद्र राठौर की मेरे से बात करने की हिम्मत नहीं पड़ सकती, क्योंकि इन सभी नेताओं ने मुझसे वायदा किया था कि 2024 में टिकट मेरी होगी। मुझे भूपेंद्र हुड्डा ने भी विश्वास दिया था कि टिकट मिलेगा, लेकिन मेरा टिकट कट गया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
बहादुरगढ़ में पति-पत्नी की जलने से मौत:रात को घर में लगी आग; सुबह शव मिले, महिला की कुछ दिन बाद थी डिलीवरी
बहादुरगढ़ में पति-पत्नी की जलने से मौत:रात को घर में लगी आग; सुबह शव मिले, महिला की कुछ दिन बाद थी डिलीवरी हरियाणा के झज्जर के बहादुरगढ़ में बीती रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक मकान में लगी भीषण आग में पति-पत्नी की जल कर मौत हो गई। हादसे में भतीजा भी आग से झुलस गया है। मृतक महिला गर्भवती थी और कुछ दिनों बाद डिलीवरी होनी थी। रविवार ुसबह लोग उठे तो हादसे का पता चला। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शवों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार बिहार के नालंदा का रहने वाला सिंटू (25) अपनी पत्नी निशा (22) के साथ बहादुरगढ़ में लाइन पार क्षेत्र में छोटूराम नगर में रह रहा था। दोनों की शादी को दो साल हो चुके थे। निशान गर्भवती थी और कुछ दिन बाद उसकी डिलीवरी होनी थी। सिंटू के भाई का बेटा प्रिंस भी उनके साथ रह रहा था। देखें हादसे से जुड़े कुछ PHOTOS… सिंटू फिलहाल यहां अपना खुद का मकान बना रहा था। रात को पति-पत्नी व भतीजा घर में ठीक ठाक सोए थे। रात को किसी कारण से उनके कमरे में आग लग गई। दोनों नींद में होने के कारण उठ नहीं सके और धुएं की वजह से बेसुध हो गए। दोनों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। सिंटू के घर में आग लगी है, रात को किसी को भी इसका आभास नहीं हुआ। रविवार सुबह लोग उठे ताे आग का पता चला। लोगों ने अंदर जाकर देखा तो सिंटू व उसकी पत्नी की जलने से मौत हाे चुकी थी। प्रिंस बेसुध हालत में था। उसे आनन फानन में अस्पताल में दाखिल कराया गया। इस बीच उनको रिश्तेदार भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। आग केसे लगी, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है।
हरियाणा में बीजेपी MLA के इकलौते बेटे का निधन:6 महीने से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे; आज नारनौल में अंतिम संस्कार
हरियाणा में बीजेपी MLA के इकलौते बेटे का निधन:6 महीने से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे; आज नारनौल में अंतिम संस्कार हरियाणा में नारनौल के BJP विधायक और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव के इकलौते पुत्र उमेश यादव का शुक्रवार को निधन हो गया। उनकी उम्र 45 वर्ष थी। उसके दो बच्चे हैं। उमेश यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बजाड़ में किया जाएगा। उमेश यादव 6 महीनों से लीवर की समस्या से जूझ रहे थे। उनका देश के कई अस्पतालों में इलाज भी चला, लेकिन वह नहीं बच पाए। बता दें कि ओम प्रकाश यादव लगातार 2 बार से नारनौल के विधायक है। दोनों बार वे मनोहर लाल की सरकार में राज्यमंत्री बने। हालांकि इसी साल मार्च में हुए फेरबदल के बाद मुख्यमंत्री बने नायब सैनी की कैबिनेट में उनकी जगह नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव को सिंचाई मंत्री बना गया। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के करीबी
ओमप्रकाश यादव केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बेहद करीबी लोगों में से एक हैं। 2014 से पहले ओपी यादव सरकारी सेवा में रहे। एडीओ के पद से रिटायर्ड होने के बाद राव इंद्रजीत सिंह के जरिए उन्होंने राजनीति में कदम रखा और राव इंद्रजीत सिंह की सिफारिश पर ही उन्हें 2014 में नारनौल से बीजेपी की टिकट मिली और अपने पहले ही चुनाव में जीत दर्ज कर वे सीधे मनोहर सरकार में मंत्री बन गए। राव ने अपने कोटे से मंत्री बनाया
2019 में जब दोबारा गठबंधन की सरकार बनी तो राव इंद्रजीत सिंह ने अपने कोटे से ओपी यादव को ही मंत्री बनाया। नायब सैनी की सरकार में भी राव इंद्रजीत सिंह ओपी यादव को ही रिपीट कराना चाहते थे। लेकिन इस बार राव की सिफारिश नहीं चली और उनकी मंत्रिमंडल से छुट्टी हो गई। विधायक के पुत्र उमेश यादव के निधन पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सहित तमाम राजनैतिक और गैर राजनैतिक दलों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने दुख प्रकट किया है।
हिसार में 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म:मंदिर में पूजा करने गई थी; बाइक पर बैठा अग्रोहा होटल ले गए युवक
हिसार में 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म:मंदिर में पूजा करने गई थी; बाइक पर बैठा अग्रोहा होटल ले गए युवक हरियाणा के हिसार के अग्रोहा के एक होटल में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। छात्रा मंदिर में पूजा के लिए गई थी, वहां से दो युवक उसे बाइक पर बैठा कर जबरदस्ती होटल में ले गए। अग्रोहा थाना में पुलिस ने छात्रा के बयान पर दोनों युवकों के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। इस बीच ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर होटल बंद करने की मांग की। कहां कि यहां हाेटलों में अनैतिक काम हो रहे हैं। थाना अग्रोहा में पुलिस को दिए बयान में लड़की ने बताया कि वह गांव के सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती है। सोमवार सुबह स्कूल का एक शैक्षणिक टूर सिरसा के लिए गया था। वह स्कूल के टूर में न जाकर गांव के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए चली गई। छात्रा ने बताया कि वह पूजा कर जैसे ही मंदिर से बाहर निकली तो वहां पर हांसी के मसूदपुर गांव निवासी राहुल और उसका दोस्त बाइक लिए खड़े थे। घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाया छात्रा ने कहा कि युवक ने उसे गांव में घर छोड़ने की बात कहते हुए उसको बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद वे उसे जबरदस्ती अग्रोहा के एक होटल में ले गए। छात्रा का आरोप है कि युवकों ने होटल में उसे कोलड ड्रिंक में कोई नशे की दवा पिला दी। इससे वह बदहवास हो गई। इसके बाद होटल के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। गांव के बाहर फेंक हुए फरार छात्रा ने बताया कि दुष्कर्म करने के बाद दोनों युवक दोपहर करीब तीन बजे उसे बदहवास हालत में गांव के बाहर फेंक कर फरार हो गए। वहां परिजनों द्वारा उसे संभाला गया। इसके बाद छात्रा ने परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। परिजनों में रोष, होटल बन्द करे प्रशासन क्षेत्र सहित छात्रा के परिजनों ने रोष स्वरूप कहा कि पुलिस की नाक के नीचे अग्रोहा में बने होटलों में अनैतिक कार्य हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा कि ऐसे होटल पर तुरंत कार्रवाई कर इन्हें नियमित रूप से बंद कर देना चाहिए। होटल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज जब्त अग्रोहा थाना प्रभारी तनेज पाल ने बताया कि पीड़ित छात्रा के बयान पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है। छात्रा की मेडिकल जांच कराई गई है। वहीं पुलिस ने होटल का रिकॉर्ड व सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है। पूरे मामले पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।