करनाल में नहर में डूबा नाबालिग छात्र:स्कूल बंक मारकर दो दोस्तों के साथ गया था नहाने, परिवार का था इकलौता बेटा

करनाल में नहर में डूबा नाबालिग छात्र:स्कूल बंक मारकर दो दोस्तों के साथ गया था नहाने, परिवार का था इकलौता बेटा

हरियाणा के करनाल में शांति नगर कॉलोनी का रहने वाला एक 16 वर्षीय छात्र की नहर में डूब गया। नाबालिग स्कूल बंक मारकर अपने दो दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए गया था। दोपहर को जब तीनों दोस्त नहर में नहा रहे थे तो 3 छात्र डूबने लगे, जिसमें दो छात्रों को तो डूबने से बचा लिया गया, जबकि केशव देखते ही देखते पानी में ओझल हो गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों के साथ नहर में केशव की तलाश के लिए सर्च अभियान चला दिया। सुबह स्कूल के लिए निकला था घर से केशव के पिता जोगिंद्र की माने तो केशव परिवार मे इकलौता बेटा था, जो अभी 10वीं कक्षा में कैथल रोड़ पर स्थित निजी स्कूल में पढ़ रहा था। शुक्रवार की सुबह केशव घर से 150 रुपए लेकर स्कूल ड्रेस में घर से स्कूल के लिए निकाला था। वहीं उसके साथ शिव कॉलोनी निवासी नितेश और अक्षित भी बाइक पर सवार होकर स्कूल गए थे। लेकिन दोपहर बाद पुलिस ने उनको केशव के नहर में डूबने की सूचना दी। पहले गए कर्ण लेक फिर आए नहर में नहाने सदर थाना के जांच अधिकारी विकास ने बताया कि तीनों युवक नाबालिग है और एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। सुबह घर से स्कूल में जाने की बात कह कर घर से निकले थे। लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे। तीनों दोस्त पहले कर्ण लेक पर घूमने गए। उसके बाद गांव डबरी के पास नहर में नहाने के लिए उतरे। नहाते समय यह हादसा हो गया। नितेश और अक्षित दोनों छात्रों को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। लेकिन केशव का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस कर रही मामले की जांच सदर थाना के SHO राजपाल ने बताया कि छात्र के नहर में डूबने की सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे थे। पुलिस व गोताखोरों की टीम नहर में छात्र की तलाश कर रही है। नहाते समय यह हादसा हुआ है। पुलिस इस मामले में रह पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। हरियाणा के करनाल में शांति नगर कॉलोनी का रहने वाला एक 16 वर्षीय छात्र की नहर में डूब गया। नाबालिग स्कूल बंक मारकर अपने दो दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए गया था। दोपहर को जब तीनों दोस्त नहर में नहा रहे थे तो 3 छात्र डूबने लगे, जिसमें दो छात्रों को तो डूबने से बचा लिया गया, जबकि केशव देखते ही देखते पानी में ओझल हो गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों के साथ नहर में केशव की तलाश के लिए सर्च अभियान चला दिया। सुबह स्कूल के लिए निकला था घर से केशव के पिता जोगिंद्र की माने तो केशव परिवार मे इकलौता बेटा था, जो अभी 10वीं कक्षा में कैथल रोड़ पर स्थित निजी स्कूल में पढ़ रहा था। शुक्रवार की सुबह केशव घर से 150 रुपए लेकर स्कूल ड्रेस में घर से स्कूल के लिए निकाला था। वहीं उसके साथ शिव कॉलोनी निवासी नितेश और अक्षित भी बाइक पर सवार होकर स्कूल गए थे। लेकिन दोपहर बाद पुलिस ने उनको केशव के नहर में डूबने की सूचना दी। पहले गए कर्ण लेक फिर आए नहर में नहाने सदर थाना के जांच अधिकारी विकास ने बताया कि तीनों युवक नाबालिग है और एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। सुबह घर से स्कूल में जाने की बात कह कर घर से निकले थे। लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे। तीनों दोस्त पहले कर्ण लेक पर घूमने गए। उसके बाद गांव डबरी के पास नहर में नहाने के लिए उतरे। नहाते समय यह हादसा हो गया। नितेश और अक्षित दोनों छात्रों को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। लेकिन केशव का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस कर रही मामले की जांच सदर थाना के SHO राजपाल ने बताया कि छात्र के नहर में डूबने की सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे थे। पुलिस व गोताखोरों की टीम नहर में छात्र की तलाश कर रही है। नहाते समय यह हादसा हुआ है। पुलिस इस मामले में रह पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर