हरियाणा के रेवाड़ी में NH-8 क्रॉस करते समय एक युवक पिकअप की चपेट में आ गया। हादसे में घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार की शिकायत पर कसौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रेवाड़ी के रुध गांव निवासी अजय ने बताया कि उसकी रुध फ्लाईओवर NH-8 के पास श्याम टी स्टाल के नाम से चाय की दुकान है। रात करीब साढे 10 बजे उसने हाईवे क्रॉस करते हुए एक युवक को देखा। जैसे ही वह व्यक्ति रुध फ्लाईओवर पर जयपुर दिल्ली लॉइन को क्रॉस कर रहा था तो पिकअप ने टक्कर मारी। हादसे में घायल युवक सड़क पर ही गिर गया तथा उसके काफी चोटें आई। जिसको उसने उठाकर साईड में किया तथा 112 पर कॉल की। इस दौरान वहां से काफी वाहन गुजरे लेकिन किसी ने मदद नहीं की। डॉयल 112 की गाड़ी पहुंची तो उसमें उक्त युवक को बैठाकर अस्पताल में भिजवा दिया। जहां पर उसकी मौत हो गई। घायल युवक की पहचान अजरका मालम गांव निवासी गुलशन के तौर पर हुई है। गा़ड़ी की पहचान के प्रयास जारी: SI मनीष कसौला थाना के जांच अधिकारी SI मनीष कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी अजय की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। टोल पर लगे CCTV फुटेज के माध्यम से संबंधित गाड़ी की पहचान करने का प्रयास किया जाएगा। वे मामले की जांच में जुटे हुए हैं। हरियाणा के रेवाड़ी में NH-8 क्रॉस करते समय एक युवक पिकअप की चपेट में आ गया। हादसे में घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार की शिकायत पर कसौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रेवाड़ी के रुध गांव निवासी अजय ने बताया कि उसकी रुध फ्लाईओवर NH-8 के पास श्याम टी स्टाल के नाम से चाय की दुकान है। रात करीब साढे 10 बजे उसने हाईवे क्रॉस करते हुए एक युवक को देखा। जैसे ही वह व्यक्ति रुध फ्लाईओवर पर जयपुर दिल्ली लॉइन को क्रॉस कर रहा था तो पिकअप ने टक्कर मारी। हादसे में घायल युवक सड़क पर ही गिर गया तथा उसके काफी चोटें आई। जिसको उसने उठाकर साईड में किया तथा 112 पर कॉल की। इस दौरान वहां से काफी वाहन गुजरे लेकिन किसी ने मदद नहीं की। डॉयल 112 की गाड़ी पहुंची तो उसमें उक्त युवक को बैठाकर अस्पताल में भिजवा दिया। जहां पर उसकी मौत हो गई। घायल युवक की पहचान अजरका मालम गांव निवासी गुलशन के तौर पर हुई है। गा़ड़ी की पहचान के प्रयास जारी: SI मनीष कसौला थाना के जांच अधिकारी SI मनीष कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी अजय की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। टोल पर लगे CCTV फुटेज के माध्यम से संबंधित गाड़ी की पहचान करने का प्रयास किया जाएगा। वे मामले की जांच में जुटे हुए हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
