करनाल में पिटबुल बांधने के लिए कहने पर मारपीट:पड़ोसी ने पूरे परिवार को लाठी-डंडों से पीटा, जान से मारने का भी आरोप

करनाल में पिटबुल बांधने के लिए कहने पर मारपीट:पड़ोसी ने पूरे परिवार को लाठी-डंडों से पीटा, जान से मारने का भी आरोप

करनाल के रामनगर में एक ऑटो चालक को पिटबुल कुत्ते को लेकर दी गई नसीहत उसके परिवार को महंगी पड़ गई। लाठी-डंडों से लैस पड़ोसियों ने परिवार पर हमला कर दिया। हमले में ऑटो चालक के मुंह का मांस फट गया, उसकी मां का पैर फ्रैक्चर हो गया और पत्नी का हाथ जख्मी हो गया। पीड़ित परिवार ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। रामनगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिटबुल कुत्ते को बांधकर रखने को कहा करनाल के पिंगली चौक निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। कल 8 अगस्त की सुबह वह अपने काम पर जा रहा था, तभी उसने अपने पड़ोसी हर्ष और उसकी मां से कहा कि वे अपने पिटबुल कुत्ते को बांधकर रखें, क्योंकि हमारे घर में एक छोटा बच्चा है। उनके बच्चे पर पिटबुल जैसे खतरनाक कुत्ते का हमला हो सकता है। राहुल की यह बात सुनकर हर्षदीप और उसके परिवार के सदस्य भड़क गए और उन्होंने राहुल, उसकी मां उषा रानी और पत्नी शिवानी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जबड़े पर गंभीर चोट राहुल ने शिकायत में बताया है कि इस हमले में उसके जबड़े पर गंभीर चोट आई है और उसके मुंह का मांस भी फट गया है। जिसके कारण उसे टांके लगवाने पड़े। उसकी मां उषा रानी के पैर में फ्रैक्चर है और पत्नी शिवानी के हाथ में भी चोट आई है। राहुल ने बताया कि इस हमले से पहले उसे संभलने का कोई मौका नहीं मिला और हर्षदीप के परिवार ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। राहुल का यह भी कहना है कि हर्षदीप के परिवार ने पिटबुल कुत्ता पालने का कोई लाइसेंस नहीं लिया है, जो कानूनी तौर पर अनिवार्य है। शिकायत पर मामला दर्ज राहुल की शिकायत के आधार पर राम नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि राहुल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी, दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। करनाल के रामनगर में एक ऑटो चालक को पिटबुल कुत्ते को लेकर दी गई नसीहत उसके परिवार को महंगी पड़ गई। लाठी-डंडों से लैस पड़ोसियों ने परिवार पर हमला कर दिया। हमले में ऑटो चालक के मुंह का मांस फट गया, उसकी मां का पैर फ्रैक्चर हो गया और पत्नी का हाथ जख्मी हो गया। पीड़ित परिवार ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। रामनगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिटबुल कुत्ते को बांधकर रखने को कहा करनाल के पिंगली चौक निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। कल 8 अगस्त की सुबह वह अपने काम पर जा रहा था, तभी उसने अपने पड़ोसी हर्ष और उसकी मां से कहा कि वे अपने पिटबुल कुत्ते को बांधकर रखें, क्योंकि हमारे घर में एक छोटा बच्चा है। उनके बच्चे पर पिटबुल जैसे खतरनाक कुत्ते का हमला हो सकता है। राहुल की यह बात सुनकर हर्षदीप और उसके परिवार के सदस्य भड़क गए और उन्होंने राहुल, उसकी मां उषा रानी और पत्नी शिवानी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जबड़े पर गंभीर चोट राहुल ने शिकायत में बताया है कि इस हमले में उसके जबड़े पर गंभीर चोट आई है और उसके मुंह का मांस भी फट गया है। जिसके कारण उसे टांके लगवाने पड़े। उसकी मां उषा रानी के पैर में फ्रैक्चर है और पत्नी शिवानी के हाथ में भी चोट आई है। राहुल ने बताया कि इस हमले से पहले उसे संभलने का कोई मौका नहीं मिला और हर्षदीप के परिवार ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। राहुल का यह भी कहना है कि हर्षदीप के परिवार ने पिटबुल कुत्ता पालने का कोई लाइसेंस नहीं लिया है, जो कानूनी तौर पर अनिवार्य है। शिकायत पर मामला दर्ज राहुल की शिकायत के आधार पर राम नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि राहुल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी, दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर