किसी निर्माण कार्य में पेड़ बाधा बने तो उसे काटने में लोग एक क्षण के लिए नहीं सोचते, लेकिन हरियाणा के करनाल के एक व्यक्ति ने पेड़ की कीमत और अहमियत दोनों ही समझा दी। घर की छत डालने के लिए पेड़ बीच में बाधा बना तो परिवार ने पेड़ बचाने के लिए राजमिस्त्री से ही कोई तरकीब निकालने के लिए कह दिया और राजमिस्त्री ने भी कुछ ऐसा किया कि सांप भी मर गया और लाठी भी नहीं टूटी। परिवार ने पेड़ बचाने के लिए अपने घर की छत में ही सुराख करवा डाले। पर्यावरण संरक्षण का संदेश जो इस परिवार ने दिया है, उसके लिए वन विभाग ने भी परिवार को शाबाशी दी है। आइए अब समझते है इस पेड़ के पीछे की कहानी करनाल निवासी विशाल शर्मा ने अपने घर को दोबारा बनाने का प्लान किया, लेकिन उसके बीच में आम का पेड़ आ गया। अब विशाल के पास सिर्फ दो ऑप्शन थे, या तो वह पेड़ को कटवा दे या फिर पेड़ को बचाकर अपने घर के डिजाइन को खराब कर ले। विशाल के लिए यह पेड़ उसकी मां की याद दिलाता है। विशाल की मां ने अपने बच्चों के साथ मिलकर करीब 17 साल पहले यह पौधा लगाया था। 17 साल बाद यह पौधा एक बड़ा पेड़ बन चुका है और वह किसी भी कीमत पर इस पेड़ को कटवाना नहीं चाहता था। उसने दूसरा ऑप्शन चुना और राजमिस्त्री से कहकर पेड़ को सुरक्षित रखने के लिए छत के रास्ते ही पेड़ निकलवा दिया। घर की छत के बीच में से निकला आम का यह पेड़ बरबस ही सबका ध्यान अपनी और आकर्षित करता है। खुले आसमान में बिना बाधा के फल फूल रहा पेड़ विशाल शर्मा ने बताया कि उन्होंने राज मिस्त्री से घर की छत में इस तरह से सुराख करने को कहा कि पेड़ उसके अंदर से निकलकर खुले आसमान में बिना बाधा के फल फूल सके। घर के मालिक की भावनाओं को देखते हुए राजमिस्त्री ने आखिरकार घर के लेटर में सुराख करके पेड़ को उसके बीच से निकाल दिया जिससे एक हरा भरा पेड़ कटने से बच गया। विशाल ने बताया कि हमारी गली में एक भी पेड़ नहीं था जिससे गली बेजान सी लगती थी, ऐसे में हमने अपने पेड़ को बचाने का निर्णय लिया ताकि हमारे गली का पर्यावरण साफ और शुद्ध रह सके। सबने कहा कि मकान का डिजाईन खराब हो जाएगा विशाल की पत्नी मोनिका शर्मा ने बताती है कि जब मकान बनाया तो सब ने कहा-ये क्या कर रहे हो, पेड़ को कटवा दीजिए, नहीं तो पूरे मकान का डिजाइन ही खराब हो जाएगा। लेकिन हम इसे नहीं काटना चाहते थे, इस पेड़ से भावनाएं जुड़ी हुई है और दूसरा हमारे आसपास कोई पेड़ भी नहीं है। यह पेड़ छाया तो देता ही है, साथ ही फल भी देता है और हम इन फलों को काटते है। उन्होंने कहा कि आम का पेड़ भगवान विष्णु का प्रतीक है जो शुभ माना जाता है। उन्होंने बताया कि इस पेड़ से उनके घर का तापमान 2 से 3 डिग्री कम रहता है और घर हमेशा ठंडा रहता है। उन्होंने कहा की पेड़ हमें जीवन देते हैं प्राण वायु देते हैं। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी ने हमें पेड़ों का महत्व बता दिया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सब लोग पेड़ लगाएं तो न केवल ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सकता है बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होगा। शबाशी वाला काम किया जिला वन अधिकारी जय कुमार ने विशाल शर्मा की इस अनोखी पहल की सराहना करते हुए कहा कि अन्य लोगों को भी इससे सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन दाता है हमें इन्हें काटने की बजाय इनका संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में प्राण वायु देवता के नाम से योजना चलाई है जिसके तहत पेड़ों पुराने पेड़ों को पेंशन दी जाती है। इसके तहत करनाल में 112 पेड़ों को पेंशन दी जा रही है। इसके पीछे सरकार की मंशा पेड़ों को बचाने और संरक्षित करने की है।जिस तरह से विशाल ने एक मिशाल पेश की है, वह सराहनीय है, क्योंकि जिस तरह से आज के समय में ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, उसका कारण यही है कि हमारे पेड़ों की संख्या लगातार कम हो रही है और जब तक पेड़ नहीं होंगे तो हमें भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। हम निर्माण के लिए पेड़ काटते देखते है लेकिन निर्माण के लिए पेड़ बचाते हुए बहुत ही कम देखते है। इसलिए पेड़ों का संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। किसी निर्माण कार्य में पेड़ बाधा बने तो उसे काटने में लोग एक क्षण के लिए नहीं सोचते, लेकिन हरियाणा के करनाल के एक व्यक्ति ने पेड़ की कीमत और अहमियत दोनों ही समझा दी। घर की छत डालने के लिए पेड़ बीच में बाधा बना तो परिवार ने पेड़ बचाने के लिए राजमिस्त्री से ही कोई तरकीब निकालने के लिए कह दिया और राजमिस्त्री ने भी कुछ ऐसा किया कि सांप भी मर गया और लाठी भी नहीं टूटी। परिवार ने पेड़ बचाने के लिए अपने घर की छत में ही सुराख करवा डाले। पर्यावरण संरक्षण का संदेश जो इस परिवार ने दिया है, उसके लिए वन विभाग ने भी परिवार को शाबाशी दी है। आइए अब समझते है इस पेड़ के पीछे की कहानी करनाल निवासी विशाल शर्मा ने अपने घर को दोबारा बनाने का प्लान किया, लेकिन उसके बीच में आम का पेड़ आ गया। अब विशाल के पास सिर्फ दो ऑप्शन थे, या तो वह पेड़ को कटवा दे या फिर पेड़ को बचाकर अपने घर के डिजाइन को खराब कर ले। विशाल के लिए यह पेड़ उसकी मां की याद दिलाता है। विशाल की मां ने अपने बच्चों के साथ मिलकर करीब 17 साल पहले यह पौधा लगाया था। 17 साल बाद यह पौधा एक बड़ा पेड़ बन चुका है और वह किसी भी कीमत पर इस पेड़ को कटवाना नहीं चाहता था। उसने दूसरा ऑप्शन चुना और राजमिस्त्री से कहकर पेड़ को सुरक्षित रखने के लिए छत के रास्ते ही पेड़ निकलवा दिया। घर की छत के बीच में से निकला आम का यह पेड़ बरबस ही सबका ध्यान अपनी और आकर्षित करता है। खुले आसमान में बिना बाधा के फल फूल रहा पेड़ विशाल शर्मा ने बताया कि उन्होंने राज मिस्त्री से घर की छत में इस तरह से सुराख करने को कहा कि पेड़ उसके अंदर से निकलकर खुले आसमान में बिना बाधा के फल फूल सके। घर के मालिक की भावनाओं को देखते हुए राजमिस्त्री ने आखिरकार घर के लेटर में सुराख करके पेड़ को उसके बीच से निकाल दिया जिससे एक हरा भरा पेड़ कटने से बच गया। विशाल ने बताया कि हमारी गली में एक भी पेड़ नहीं था जिससे गली बेजान सी लगती थी, ऐसे में हमने अपने पेड़ को बचाने का निर्णय लिया ताकि हमारे गली का पर्यावरण साफ और शुद्ध रह सके। सबने कहा कि मकान का डिजाईन खराब हो जाएगा विशाल की पत्नी मोनिका शर्मा ने बताती है कि जब मकान बनाया तो सब ने कहा-ये क्या कर रहे हो, पेड़ को कटवा दीजिए, नहीं तो पूरे मकान का डिजाइन ही खराब हो जाएगा। लेकिन हम इसे नहीं काटना चाहते थे, इस पेड़ से भावनाएं जुड़ी हुई है और दूसरा हमारे आसपास कोई पेड़ भी नहीं है। यह पेड़ छाया तो देता ही है, साथ ही फल भी देता है और हम इन फलों को काटते है। उन्होंने कहा कि आम का पेड़ भगवान विष्णु का प्रतीक है जो शुभ माना जाता है। उन्होंने बताया कि इस पेड़ से उनके घर का तापमान 2 से 3 डिग्री कम रहता है और घर हमेशा ठंडा रहता है। उन्होंने कहा की पेड़ हमें जीवन देते हैं प्राण वायु देते हैं। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी ने हमें पेड़ों का महत्व बता दिया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सब लोग पेड़ लगाएं तो न केवल ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सकता है बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होगा। शबाशी वाला काम किया जिला वन अधिकारी जय कुमार ने विशाल शर्मा की इस अनोखी पहल की सराहना करते हुए कहा कि अन्य लोगों को भी इससे सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन दाता है हमें इन्हें काटने की बजाय इनका संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में प्राण वायु देवता के नाम से योजना चलाई है जिसके तहत पेड़ों पुराने पेड़ों को पेंशन दी जाती है। इसके तहत करनाल में 112 पेड़ों को पेंशन दी जा रही है। इसके पीछे सरकार की मंशा पेड़ों को बचाने और संरक्षित करने की है।जिस तरह से विशाल ने एक मिशाल पेश की है, वह सराहनीय है, क्योंकि जिस तरह से आज के समय में ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, उसका कारण यही है कि हमारे पेड़ों की संख्या लगातार कम हो रही है और जब तक पेड़ नहीं होंगे तो हमें भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। हम निर्माण के लिए पेड़ काटते देखते है लेकिन निर्माण के लिए पेड़ बचाते हुए बहुत ही कम देखते है। इसलिए पेड़ों का संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
फतेहाबाद में कुख्यात बलराज उर्फ गोली की मौत:बाइक सवारों ने कार रुकवा चलाई थी गोलियां; 27 केस दर्ज थे, पत्नी की जान बची
फतेहाबाद में कुख्यात बलराज उर्फ गोली की मौत:बाइक सवारों ने कार रुकवा चलाई थी गोलियां; 27 केस दर्ज थे, पत्नी की जान बची हरियाणा के फतेहाबाद में सतीश कॉलोनी में शनिवार शाम को हुई गोलीबारी की घटना में गोली लगने से घायल हुए बलराज उर्फ गोली की आज (16 जून) सुबह हिसार के निजी अस्पताल में मौत हो गई। हमलावरों ने उसकी पत्नी पर भी फायर किए थे, लेकिन वह बच गई थी। डॉक्टरों के अनुसार गोली युवक की छाती के पास से होते हुए आंत में जा फंसी थी। बलराज पर 27 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें से वह कुछ में बरी हो चुका था। कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। दूसरी तरफ गोली मारने वालों की पहचान हो गई है। पुलिस ने बनसुधार सिरसा निवासी संजय और खेमा खाती चौक फतेहाबाद निवासी विकास के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हत्या की इस वारदात का अभी स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। फिलहाल इसे वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस छानबीन में लगी है। पत्नी ने ये दी जानकारी… काठमंडी निवासी बलराज उर्फ गोली की पत्नी पूजा ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम को वह अपने पति बलराज उर्फ गोली के साथ स्वामी नगर में अपने प्लाट को देखने के बाद घर की तरफ आ रहे थे। सतीश कॉलोनी के पास में बने एक स्कूल के पास पीछे से आए बाइक सवारों ने उनकी गाड़ी में कंडक्टर साइड से शीशे पर फायर किया। इसके बाद आगे जाकर उसके पति ने गाड़ी रोकी तो दो-तीन युवकों ने पीछा करते हुए उसके पति पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पूजा के अनुसार इससे गोली उसके पति के पेट में जा लगी। उसके बाद हमलावरों ने उस पर भी फायरिंग की, लेकिन वह बच गई और वह अपने पति को लेकर एक दुकान में घुसकर शटर बंद करके अपनी जान बचाई। पूजा ने युवकों की पहचान संजय और विकास के रूप में की। बलराज उर्फ गोली पर थे केस दर्ज बलराज उर्फ गोली फतेहाबाद में शिवपुरी के पीछे काठमंडी का रहता था। उसके ऊपर 27 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या प्रयास जैसा मामला भी शामिल है। ज्यादातर मामले नशा तस्करी से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। अधिकतर मामलों में वह बरी हो चुका था। बताया जा रहा है कि अब पिट एनडीपीएस के एक मामले में वह काफी समय से जेल में था। हाल फिलहाल के दिनों में ही जेल से बाहर आया था। चूंकि युवक का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, इसलिए माना जा रहा है कि रंजिशन उसकी हत्या की गई है। जाने क्या था पूरा मामला
बता दें कि काठमंडी निवासी बलराज उर्फ गोली कल शाम को अपनी पत्नी पूजा के साथ कार में सवार होकर सतीश कॉलोनी से बीघड़ रोड की तरफ आ रहा था। अचानक पीछे से आए बाइक सवार दो-तीन युवकों ने उसकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। मौके से गोलियों के आधा दर्जन खोल बरामद हुए थे। गोलियां लगने से कार के दोनों तरफ के शीशे टूट गए। युवक अपनी पत्नी को लेकर जान बचाने के लिए घटना स्थल के सामने ही स्थित एक कन्फेक्शनरी की दुकान में घुस गया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। उसकी पत्नी उसे अन्य लोगों की सहायता से लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे हिसार रेफर कर दिया गया था। रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कल वारदात को लेकर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। अब उसकी मौत के बाद इस केस में पुलिस हत्या की धारा भी जोड़ेगी। महिला ने देखी पूरी वारदात शनिवार शाम को घटना स्थल के पास ही स्थित शनि मंदिर के बाहर बैठी एक महिला ने इतना जरूर बताया कि कार को एकाएक बाइक सवार युवकों ने रुकवाया। इसके बाद तड़ातड़ गोलियां चलने की आवाजें आने लगी। पास ही में बच्चे खेल रहे थे तो उन्होंने बच्चों को पकड़कर मंदिर के अंदर भेजा ताकि कोई अनहोनी न हो। देखते ही देखते कार से खून से लथपथ युवक एक युवती के साथ बाहर निकलता है और सामने की दुकान में जाकर शटर बंद करता है। इतने में बाइक सवार युवक वहां से भाग जाते हैं।
रेवाड़ी में 2 मेडिकल स्टोर में चोरी:ताले तोड़कर 70 हजार की दवाइयां चुराई, CCTV की DVR भी ले गए
रेवाड़ी में 2 मेडिकल स्टोर में चोरी:ताले तोड़कर 70 हजार की दवाइयां चुराई, CCTV की DVR भी ले गए हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव बव्वा के बस स्टैंड पर एक साथ दो मेडिकल स्टोर से चोरी की वारदात सामने आई है। आरोपियों ने ताले तोड़ने के बाद सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर के साथ-साथ दवाइयां भी चुरा ले गए। दोनों जगहों से चोरी हुए सामान की कीमत करीब 70 हजार रुपये है। कोसली थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बव्वा निवासी अशोक कुमार ने बताया कि गांव के बस स्टैंड पर उसकी न्यू राव मेडिकोज के नाम से दुकान है। उसकी दुकान के ठीक सामने यादव फार्मेसी के नाम से दुकान है। बीती रात वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। सुबह जब वह वापस दुकान पर आया तो उसने अपनी दुकान का ताला टूटा हुआ पाया। दोनों जगह डीवीआर चोरी इतना ही नहीं सामने वाली यादव फार्मेसी की दुकान के भी ताले टूटे हुए थे। अशोक ने जब अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो डीवीआर और लीड गायब मिली। इतना ही नहीं काफी महंगी कीमत की दवाईयां भी चोरी हो चुकी थी। इसी तरह यादव फार्मेसी शॉप से भी चोर कैमरे की डीवीआर और दवाईयां चोरी कर ले गए। पुलिस ने दर्ज की FIR एक साथ दो दुकानों में हुई चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में रोष फैल गया। वारदात की सूचना कोसली थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अशोक की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आसपास अन्य दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए, जिसमें एक जगह पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
हिंदी मातृभाषा, इसको बोलते समय गर्व होना चाहिए: शर्मा
हिंदी मातृभाषा, इसको बोलते समय गर्व होना चाहिए: शर्मा हिसार | समाज में एकरूपता लाने के लिए हमें अपनी राष्ट्र भाषा को मान्यता देनी होगी। हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए इसको बोलते समय हमें गर्व महसूस होना चाहिए उक्त विचार महारानी लक्ष्मी बाई महिला महाविद्यालय की निदेशक डॉ शमीम शर्मा ने गुरु गोरख नाथ जी राजकीय महाविद्यालय हिसार में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने काव्य पाठ , गद्य, पद्य दोहों के माध्यम से हिंदी की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक सैनी ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए हमें इसके प्रचार प्रसार में अपना योगदान देना चाहिए। समारोह में मंच संचालन हिंदी विभाग के प्रो शमशेर सिंह, छात्रा तान्या, रितु तथा रेखा ने किया।