करनाल में मकान में लगी आग:भांजी की शादी के लिए रखे रुपए जले, गैस पर कूकर रख बाथरुम गया था युवक

करनाल में मकान में लगी आग:भांजी की शादी के लिए रखे रुपए जले, गैस पर कूकर रख बाथरुम गया था युवक

करनाल के सदर बाजार में एक किराये के मकान में गैस से आग लग गई। आग लगने से भेलपुरी बेचने वाले प्रवासी युवक का सारा सामान और भांजी की शादी के लिए रखे 50 हजार रुपए जलकर राख हो गए। युवक ने बताया कि वह चावल बनाकर बाथरूम गया था, लौटकर आया तो आग भड़की हुई थी। फोल्डिंग, फ्रीज, कपड़े और मोबाइल सब जल गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाकर फायर ब्रिगेड को बुलाया, जिसने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग पड़ोस तक नहीं फैली। युवक को भारी नुकसान हुआ है और अब उसे दोबारा सब कुछ शुरू करना होगा। बाथरूम से लौटा तो पूरा कमरा जल रहा था यूपी निवासी पीड़ित युवक संजू ने बताया कि वह सुबह अपने लिए चावल बना रहा था और गैस पर कूकर चढ़ाकर बाथरूम चला गया था। जब वापस लौटा तो देखा कि कमरे में आग लग चुकी थी और वह तेजी से फैल रही थी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरे कमरे को चपेट में ले लिया। युवक ने तुरंत बाहर आकर शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। भांजी की शादी के लिए एकत्रित की रकम जली संजू भेलपुरी बेचने का काम करता है और काफी समय से अपनी भांजी की शादी के लिए पैसे बचा रहा था। उसने बताया कि वह 50 हजार रुपए घर में ही एक सुरक्षित जगह रखे हुए था, लेकिन आग में वह भी जलकर राख हो गए। इसके अलावा उसका मोबाइल फोन, कपड़े, बिस्तर, फोल्डिंग और रसोई का सामान भी पूरी तरह जल गया। फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा टला घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यदि कुछ और देर हो जाती तो आग पड़ोस के मकानों तक पहुंच सकती थी। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा दी गई और किसी की जान को खतरा नहीं हुआ। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। करनाल के सदर बाजार में एक किराये के मकान में गैस से आग लग गई। आग लगने से भेलपुरी बेचने वाले प्रवासी युवक का सारा सामान और भांजी की शादी के लिए रखे 50 हजार रुपए जलकर राख हो गए। युवक ने बताया कि वह चावल बनाकर बाथरूम गया था, लौटकर आया तो आग भड़की हुई थी। फोल्डिंग, फ्रीज, कपड़े और मोबाइल सब जल गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाकर फायर ब्रिगेड को बुलाया, जिसने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग पड़ोस तक नहीं फैली। युवक को भारी नुकसान हुआ है और अब उसे दोबारा सब कुछ शुरू करना होगा। बाथरूम से लौटा तो पूरा कमरा जल रहा था यूपी निवासी पीड़ित युवक संजू ने बताया कि वह सुबह अपने लिए चावल बना रहा था और गैस पर कूकर चढ़ाकर बाथरूम चला गया था। जब वापस लौटा तो देखा कि कमरे में आग लग चुकी थी और वह तेजी से फैल रही थी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरे कमरे को चपेट में ले लिया। युवक ने तुरंत बाहर आकर शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। भांजी की शादी के लिए एकत्रित की रकम जली संजू भेलपुरी बेचने का काम करता है और काफी समय से अपनी भांजी की शादी के लिए पैसे बचा रहा था। उसने बताया कि वह 50 हजार रुपए घर में ही एक सुरक्षित जगह रखे हुए था, लेकिन आग में वह भी जलकर राख हो गए। इसके अलावा उसका मोबाइल फोन, कपड़े, बिस्तर, फोल्डिंग और रसोई का सामान भी पूरी तरह जल गया। फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा टला घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यदि कुछ और देर हो जाती तो आग पड़ोस के मकानों तक पहुंच सकती थी। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा दी गई और किसी की जान को खतरा नहीं हुआ। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर