झज्जर में सालगिरह के अगले दिन युवक की मौत:सिर पर चोट, बगल में बिजली की तार पड़ी मिली; 3 बच्चों का पिता था

झज्जर में सालगिरह के अगले दिन युवक की मौत:सिर पर चोट, बगल में बिजली की तार पड़ी मिली; 3 बच्चों का पिता था

झज्जर के गांव सौजीपुरा में उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई l सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर की नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है l जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 40 वर्षीय सतीश पुत्र करतार सिंह निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है l मृतक शादीशुदा था, जिसकी दो बेटी और एक बेटा है l मृतक की 21 जून को शादी की सालगिरह थी l मृतक करीब 3 महीने पहले झज्जर के गांव दादरी तोए एक के पास स्थित रिलायंस कंपनी में काम करने के लिए आया था l मृतक के शरीर के पास बिजली की तार थी और सिर पर हल्की चोट का निशान था l झज्जर की दुलीना चौकी से आए जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भतीजे वेदप्रकाश के बयान पर 174 की इत्फ़ाकिया कार्रवाई की है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पता चलेगा l झज्जर के गांव सौजीपुरा में उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई l सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर की नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है l जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 40 वर्षीय सतीश पुत्र करतार सिंह निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है l मृतक शादीशुदा था, जिसकी दो बेटी और एक बेटा है l मृतक की 21 जून को शादी की सालगिरह थी l मृतक करीब 3 महीने पहले झज्जर के गांव दादरी तोए एक के पास स्थित रिलायंस कंपनी में काम करने के लिए आया था l मृतक के शरीर के पास बिजली की तार थी और सिर पर हल्की चोट का निशान था l झज्जर की दुलीना चौकी से आए जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भतीजे वेदप्रकाश के बयान पर 174 की इत्फ़ाकिया कार्रवाई की है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पता चलेगा l   हरियाणा | दैनिक भास्कर