झज्जर के गांव सौजीपुरा में उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई l सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर की नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है l जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 40 वर्षीय सतीश पुत्र करतार सिंह निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है l मृतक शादीशुदा था, जिसकी दो बेटी और एक बेटा है l मृतक की 21 जून को शादी की सालगिरह थी l मृतक करीब 3 महीने पहले झज्जर के गांव दादरी तोए एक के पास स्थित रिलायंस कंपनी में काम करने के लिए आया था l मृतक के शरीर के पास बिजली की तार थी और सिर पर हल्की चोट का निशान था l झज्जर की दुलीना चौकी से आए जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भतीजे वेदप्रकाश के बयान पर 174 की इत्फ़ाकिया कार्रवाई की है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पता चलेगा l झज्जर के गांव सौजीपुरा में उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई l सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर की नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है l जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 40 वर्षीय सतीश पुत्र करतार सिंह निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है l मृतक शादीशुदा था, जिसकी दो बेटी और एक बेटा है l मृतक की 21 जून को शादी की सालगिरह थी l मृतक करीब 3 महीने पहले झज्जर के गांव दादरी तोए एक के पास स्थित रिलायंस कंपनी में काम करने के लिए आया था l मृतक के शरीर के पास बिजली की तार थी और सिर पर हल्की चोट का निशान था l झज्जर की दुलीना चौकी से आए जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भतीजे वेदप्रकाश के बयान पर 174 की इत्फ़ाकिया कार्रवाई की है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पता चलेगा l हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब के व्यक्ति से रोहतक में लूट:दिल्ली एयरपोर्ट पर जाते समय पिस्तौल के दम पर गाड़ी, कैश और फोन छीना
पंजाब के व्यक्ति से रोहतक में लूट:दिल्ली एयरपोर्ट पर जाते समय पिस्तौल के दम पर गाड़ी, कैश और फोन छीना रोहतक में पंजाब के व्यक्ति से लूट का मामला सामने आया है। जब वह दिल्ली एयरपोर्ट जा रहा था, तो गांव मकड़ौली के पास कार सवार दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पिस्तौल के बल पर कार, मोबाइल फोन और नकदी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पंजाब के जिला पटियाला के दुगल निवासी तरसेम चंद ने रोहतक के सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने शिकायत में बताया कि वह अपनी कार से पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जाता है। वह रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट जा रहा था। सिर पर पिस्तौल की बट मारी इसी दौरान जब वह रोहतक-गोहाना रोड पर गांव मकड़ौली खुर्द में पुल के पास पहुंचा तो पीछे से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार आई। उस कार पर नंबर प्लेट नहीं थी। उसमें 2 युवक सवार थे और उन्होंने आगे का रास्ता रोक लिया। दोनों युवकों के हाथ में पिस्तौल थी। उन्होंने कार रुकवाकर पहले शीशे पर पिस्तौल मारी और फिर चालक के सिर पर पिस्तौल की बट मार दी। कार, फोन और नकदी छीनी तरसेम चंद ने बताया कि दोनों युवकों ने उसे खींचकर कार से बाहर फेंक दिया। आरोपियों ने कार की चाबी छीन ली। इसके साथ ही आरोपियों ने मोबाइल फोन और पर्स भी छीन लिया। पर्स में करीब 5000 रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कार की आरसी आदि थी। दोनों युवकों में से एक उसकी कार में और दूसरा उसकी कार में बैठकर फरार हो गया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हरियाणा कांग्रेस में 30 बड़े नेताओं की एंट्री:भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सम्मान का भरोसा दिलाया, उदयभान बोले- लोकसभा महज ट्रेलर, फिल्म अभी बाकी
हरियाणा कांग्रेस में 30 बड़े नेताओं की एंट्री:भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सम्मान का भरोसा दिलाया, उदयभान बोले- लोकसभा महज ट्रेलर, फिल्म अभी बाकी हरियाणा कांग्रेस में आज 30 बड़े नेताओं की एंट्री के साथ सैकड़ों पदाधिकारी पार्टी में शामिल हुए। जिनमें 2019 के विधानसभा चुनाव में जगाधरी से बसपा प्रत्याशी के रूप में 48768 वोट पाने वाले आदर्श पाल सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री, आम आदमी पार्टी एवं हरियाणा के पूर्व डीजीपी के.पी. सिंह के भाई, 2019 में जेजेपी से पंचकूला प्रत्याशी रहे अजय गौतम सहित भाजपा, जेजेपी, इनेलो के कई पदाधिकारी, पूर्व सरपंच, पूर्व पार्षद एवं कई नेता आज कांग्रेस में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान एवं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया। हुड्डा ने उन्हें कांग्रेस में उनके पुराने सम्मान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने सही समय पर सही निर्णय लिया है। उनके आने से कांग्रेस और मजबूत होगी तथा सत्ता परिवर्तन का संघर्ष पहले से अधिक मजबूत होगा। चौधरी उदयभान ने कहा कि लोकसभा के नतीजे तो महज ट्रेलर थे, असली फिल्म कांग्रेस विधानसभा में दिखाएगी। पार्टी प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। संघर्ष के इस दौर में कांग्रेस के साथी बन रहे सभी साथियों का तहे दिल से स्वागत है। दीपेंद्र हुड्डा ने भी पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इन नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा आदर्श पाल सिंह और अजय गौतम के साथ आज महेंद्र शर्मा (महासचिव, JJP), पप्पू राम ओड़ (INLD JJP हलका प्रधान SC सेल), मदनलाल चौहान (जिला उपप्रधान SC सेल, हिसार JJP), सुनील पूर्व सरपंच बिचपड़ी (BJP) जोगेंद्र जांगड़ा (BJP), विनोद धवन (JJP), गुलाब सिंह (लोकसभा उपाध्यक्ष, AAP), लखविन्द्र सिंह लक्खा (जिला उपाध्यक्ष, AAP), रोशनलाल पासी (अध्यक्ष, अखिल भारतीय पासी समाज हरियाणा), सतपाल पासी (सीनियर उपाध्यक्ष, पासी एकता समिति करनाल), प्रकाश वीर (अध्यक्ष, कोरी समाज करनाल), बिल्लू (अध्यक्ष, भट्ट समाज करनाल), रविन्द्र सिंह यादव (सचिव, JJP पंचकूला), शीशपाल सैन (सचिन, JJP पंचकुला), जसवंत राणा, महेंद्र सिंह (जिला प्रधान, AAP), सोमवीर (युवा प्रधान उपाध्यक्ष), सरजीत सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष), सुरेन्द्र यादव, दलीप सिंह (पूर्व चेयरमैन), अनिल कुमार, राजिंदर खादरी (किसान जिला संयुक्त सचिव), अधिवक्ता सेठ पाल सिंह (लीगल प्रदेश संयुक्त सचिव), भोपाल सिंह, ललित गुलाबगढ़, पूर्व पार्षद प्रदीप काका, पूर्व पार्षद डिंपल, सोनू हरजाई, पूर्व सरपंच रघुबीर सिंह, पूर्व सरपंच जगपाल सिंह, पूर्व सरपंच रामधन, पूर्व सरपंच जगमल दौसोरा, पूर्व सरपंच सुभाष गुर्जर, समेत अनेक सक्रिय नेता व कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस का दामन थामा।
सोनीपत में चिनाई मिस्त्री को घोंपा चाकू:गाली देने से रोकने पर भड़का पड़ोसी; परिजनों को कहा-आओ मजा चखाते हैं
सोनीपत में चिनाई मिस्त्री को घोंपा चाकू:गाली देने से रोकने पर भड़का पड़ोसी; परिजनों को कहा-आओ मजा चखाते हैं हरियाणा के सोनीपत में एक चिनाई मिस्त्री की पड़ोसियों ने बुरी तरह से पिटाई की। गाली गलौज देने से टोकने पर उस पर लाठी से वार किए ही गए, साथ में सिर व पेट में चाकू भी घोंप दिया। उसके गंभीर हालत में खानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में छानबीन जारी है। गांव निजामपुर के रहने वाले संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह चिनाई मिस्त्री का काम करता है। शाम को साढ़े 8 बजे अपने ताऊ ओमप्रकास के लड़के अनिल के पास उसके घऱ पर गया हुआ था। अनिल का पडोसी गली में अपने मकान के सामने खड़ा होकर शराब के नशे में हमारे परिवार को गालियां दे रहा था। बाद में जब वह अनिल के घर से अपने घर जा रहा था ओर कुलदीप के मकान के सामने पहुंचा तो कुलदीप ने उसे गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। एक ने घोंपा चाकू,दूसरे ने डंडे से पीटा संदीप ने बताया कि जब उसने कुलदीप से गालियां देने का कारण पूछा तो उसने अपने परिवार को आवाज लगाई कि आज संदीप व उसके परिवार को मजा चखाते हैं। इतने में रवीन्द्र (बीन्द्र) अपने हाथ में लाठी लेकर, पवन व अमन वहां पर आ गए। इन सभी ने उसका रास्ता रोक कर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान कुलदीप ने उस पर चाकु से वार किया। चाकू उसके सिर व पेट में घोंप दिया। रविन्द्र (बीन्द्र) ने लाठी से चोटें मारी। पवन व अमन ने उसे लात और मुक्के मारे। परिवार के लोगों को देख हुए फरार उसने बताया कि उसने बचाव बचाव की आवाज लगाई तो भाई अनिल व हमारे परिवार के लोग वहां आने लगे। इसके कुलदीप व उसके परिवार के लोग उसे जान से मारने की धमकी देकर हथियारों समेत वहां से चले गए। इसके बाद उसे परिजनों ने गोहाना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। डाक्टर ने उसे पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया केस थाना बरौदा के एसआई राजकुमार ने बताया कि रात को सवा 10 बजे अस्पताल से सूचना मिली थी कि संदीप निवासी निजामपुर लड़ाई झगड़े में घायल होकर अस्पताल में दाखिल है। गैर समय होने के कारण वह रात को मौके पर नहीं जा सके। इसके बाद सुबह अस्पताल में पहुंचे तो पता चला कि संदीप को BPS खानपुर कलां रेफर किया गया है। पुलिस ने वहां संदीप के बयान दर्ज किए। आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2),126(2),118(1),351(2),110,3(5) में केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।