हरियाणा के करनाल में कल सुबह 8 बजे पांचों विधानसभा सीटों की मतगणना होगी। जिसको लेकर आज अधिकारियों व कर्मचारियों की रिहर्सल होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपायुक्त उत्तम कुमार भी रिहर्सल के दौरान मौजूद रहेंगे। रिहर्सल के दौरान अधिकारियों को बताया जाएगा कि किस तरह से ईवीएम को ओपन करना है। किस तरह से वोटिंग काउंटिंग करनी है। अगर दोबारा मतगणना देखना चाहे तो कैसे देख सकते है। काउंटिंग के बाद कैसे मशीन को पैक करना है। इन सभी बातों के बारे में पूरी रिहर्सल की जाएगी। अगर इस दौरान किसी का कोई सवाल है तो उसका उत्तर भी दिया जाएगा। थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच स्ट्रांग रूम स्ट्रांग रूम को लेकर किसी भी तरह की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। तीन लेयर में सुरक्षा की गई है। जिसमें हरियाणा पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बलों की एजेंसी लगी हुई है। स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनकी स्क्रीन स्ट्रांग रूम के बाहर रखी गई है। उम्मीदवार व उनके एजेंट इस स्क्रीन पर नजर बनाए हुए हैं। किस विधानसभा की मतगणना कहां होगी- करनाल विधानसभा- डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, करनाल के मुख्य हॉल में। -घरौंडा विधानसभा- डीएवी पीजी कॉलेज करनाल में।-इंद्री विधानसभा- एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, करनाल में। -नीलोखेड़ी विधानसभा – एसडी मॉडल स्कूल, करनाल के लाइब्रेरी हॉल में। -असंध विधानसभा- एसडी मॉडल स्कूल, करनाल के सभागार में। घरौंडा में हुआ था सबसे ज्यादा मतदान करनाल के पांचों विधानसभा में 65.67 फीसदी मतदान हुआ था। अगर सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत वाली विधानसभा की बात करे तो वह घरौंडा है, जिसमें 71.91 फीसदी वोटिंग हुई और सबसे कम करनाल विधानसभा पर हुआ, जो 56.37 प्रतिशत रहा। इसके अलावा इंद्री में 71.25 प्रतिशत, असंध में 66.70 प्रतिशत और नीलोखेड़ी में 63.50 फीसदी रहा है। यह रहेगा रूट प्लान करनाल जिला में पांचों विधानसभाओं की मतगणना अलग-अलग स्थानों पर होगी। जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर दी है। इसके साथ ही करनाल में रूट को भी डायवर्ट किया गया है, ताकि लोगों को बिना वजह किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। पुलिस प्रशासन की तरफ से रूट बनाया गया है। 1. आठ अक्तूबर की सुबह 04 बजे से रेलवे रोड की ओर से कमेटी चौक की ओर आने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग मछ्छी मार्किट चौंक से दाएं मुड़कर, सदर बाजार से होते हुए कमेटी चौंक तक जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों सौशन हाउस मार्ग या विक्रम मार्ग से मालरोड़ व मालरोड़ से अंबेडकर चौंक और अंबेडकर चौंक से पुराने बस स्टैंड के सामने से होते हुए भी कमेटी चौंक या शहर की ओर जा सकते हैं। 2. कमेटी चौंक से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग कर्णताल पार्क के पास से सदर बाजार, लक्कड़ मार्किट से होते हुए रेलवे रोड़ व हांसी चौंक जा सकेगें। इसके अलावा ये वाहन अंबेडकर चौंक से मालरोड़ होते हुए भी रेलवे रोड़ जा सकते हैं। 3. बस स्टैंड के साथ वाली रोड़ से बस स्टैंड के पीछे जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। यह वाहन या तो कमेटी चौंक की ओर जाएगें या अंबेडकर चौंक से मालरोड़ व विक्रम मार्ग से होते हुए रेलवे रोड़ पर जा सकेगें। 4. माल रोड़ से डी.ए.वी. पी.जी. कालेज की ओर जाने वाला मार्ग पूर्णरूप से बंद रहेगा, इस रूट के वाहन वैकल्पिक रोड़ विक्रम मार्ग से रेलवे रोड़ या अंबेडकर चौंक से, पूराने बस स्टैंड के सामने से होते हुए कमेटी चौंक/शहर की ओर जा सकेगें। 5. शाखा ग्राउंड से बस स्टैंड की ओर आने वाला मार्ग भी उस दिन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। हरियाणा के करनाल में कल सुबह 8 बजे पांचों विधानसभा सीटों की मतगणना होगी। जिसको लेकर आज अधिकारियों व कर्मचारियों की रिहर्सल होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपायुक्त उत्तम कुमार भी रिहर्सल के दौरान मौजूद रहेंगे। रिहर्सल के दौरान अधिकारियों को बताया जाएगा कि किस तरह से ईवीएम को ओपन करना है। किस तरह से वोटिंग काउंटिंग करनी है। अगर दोबारा मतगणना देखना चाहे तो कैसे देख सकते है। काउंटिंग के बाद कैसे मशीन को पैक करना है। इन सभी बातों के बारे में पूरी रिहर्सल की जाएगी। अगर इस दौरान किसी का कोई सवाल है तो उसका उत्तर भी दिया जाएगा। थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच स्ट्रांग रूम स्ट्रांग रूम को लेकर किसी भी तरह की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। तीन लेयर में सुरक्षा की गई है। जिसमें हरियाणा पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बलों की एजेंसी लगी हुई है। स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनकी स्क्रीन स्ट्रांग रूम के बाहर रखी गई है। उम्मीदवार व उनके एजेंट इस स्क्रीन पर नजर बनाए हुए हैं। किस विधानसभा की मतगणना कहां होगी- करनाल विधानसभा- डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, करनाल के मुख्य हॉल में। -घरौंडा विधानसभा- डीएवी पीजी कॉलेज करनाल में।-इंद्री विधानसभा- एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, करनाल में। -नीलोखेड़ी विधानसभा – एसडी मॉडल स्कूल, करनाल के लाइब्रेरी हॉल में। -असंध विधानसभा- एसडी मॉडल स्कूल, करनाल के सभागार में। घरौंडा में हुआ था सबसे ज्यादा मतदान करनाल के पांचों विधानसभा में 65.67 फीसदी मतदान हुआ था। अगर सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत वाली विधानसभा की बात करे तो वह घरौंडा है, जिसमें 71.91 फीसदी वोटिंग हुई और सबसे कम करनाल विधानसभा पर हुआ, जो 56.37 प्रतिशत रहा। इसके अलावा इंद्री में 71.25 प्रतिशत, असंध में 66.70 प्रतिशत और नीलोखेड़ी में 63.50 फीसदी रहा है। यह रहेगा रूट प्लान करनाल जिला में पांचों विधानसभाओं की मतगणना अलग-अलग स्थानों पर होगी। जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर दी है। इसके साथ ही करनाल में रूट को भी डायवर्ट किया गया है, ताकि लोगों को बिना वजह किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। पुलिस प्रशासन की तरफ से रूट बनाया गया है। 1. आठ अक्तूबर की सुबह 04 बजे से रेलवे रोड की ओर से कमेटी चौक की ओर आने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग मछ्छी मार्किट चौंक से दाएं मुड़कर, सदर बाजार से होते हुए कमेटी चौंक तक जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों सौशन हाउस मार्ग या विक्रम मार्ग से मालरोड़ व मालरोड़ से अंबेडकर चौंक और अंबेडकर चौंक से पुराने बस स्टैंड के सामने से होते हुए भी कमेटी चौंक या शहर की ओर जा सकते हैं। 2. कमेटी चौंक से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग कर्णताल पार्क के पास से सदर बाजार, लक्कड़ मार्किट से होते हुए रेलवे रोड़ व हांसी चौंक जा सकेगें। इसके अलावा ये वाहन अंबेडकर चौंक से मालरोड़ होते हुए भी रेलवे रोड़ जा सकते हैं। 3. बस स्टैंड के साथ वाली रोड़ से बस स्टैंड के पीछे जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। यह वाहन या तो कमेटी चौंक की ओर जाएगें या अंबेडकर चौंक से मालरोड़ व विक्रम मार्ग से होते हुए रेलवे रोड़ पर जा सकेगें। 4. माल रोड़ से डी.ए.वी. पी.जी. कालेज की ओर जाने वाला मार्ग पूर्णरूप से बंद रहेगा, इस रूट के वाहन वैकल्पिक रोड़ विक्रम मार्ग से रेलवे रोड़ या अंबेडकर चौंक से, पूराने बस स्टैंड के सामने से होते हुए कमेटी चौंक/शहर की ओर जा सकेगें। 5. शाखा ग्राउंड से बस स्टैंड की ओर आने वाला मार्ग भी उस दिन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
