हरियाणा में करनाल के मुगल कनाल पर नशे में धुत्त युवकों ने दो दोस्तों पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों सुपर मॉल कैफे से अपने घर की तरफ जा रहे थे। गांधी जूस शॉप के पास शराबी युवक किसी के साथ झगड़ा कर रहे थे और दोनों दोस्त बाइक रोककर झगड़ा देखने के लिए रूके थे। जिसके बाद हमलावर दोनों दोस्तों के पीछे लग गए और उन पर चाकूओं से हमला बोल दिया। दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना का एक CCTV भी सामने आया है। जिसमें जान बचाने के लिए दोनों दोस्तो भागते हुए दिखाई दे रहे है और हमलावर दोनों का पीछा कर रहे है। पुलिस ने मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह था मामला करनाल के डकौत मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय अरूण पुत्र अशोक कुमार का सुपरमॉल में कैफे है। कल देर रात करीब 11 बजे अरूण अपने दोस्त मोहित के साथ बाइक पर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वे मुगल कनाल पर गांधी जूस शॉप के पास पहुंचे तो वहां पर नशे में धुत्त कुछ युवक एक व्यक्ति के साथ झगड़ा कर रहे थे। अरूण ने पुलिस शिकायत में बताया है कि झगड़ा किसके साथ हो रहा है, यह देखने के लिए उन्होंने बाइक रोक दी। युवकों ने हमें उस व्यक्ति का साथी समझ लिया, जिसके साथ वे झगड़ा कर रहे थे। हमलावरों ने हमारा रास्ता रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। साथ ही बाइक भी तोड़ दी। अरूण ने बताया कि इसी दौरान हमलावरों ने मेरे ऊपर चाकूओं से हमला कर दिया। हम दोनों अपनी जान बचाकर कलंदरी गेट की तरफ भागे। हमलावरों ने पीछा किया और पीछे से वार करते रहे। रास्ते में कुछ राहगीरों ने बीच बचाव किया, आरोपी मौके से अपने चाकूओं सहित फरार हो गए। घटना का CCTV आया सामने दोनों दोस्तों के साथ हुई इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि एक युवक भागता आ रहा है। उसके पीछे कुछ युवक भागते हुए दिखाई दे रहे है। जिनके हाथों में चाकू व ईंट पत्थर है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी दी गई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। अस्पताल में करवाया भर्ती पीड़ित अरूण ने बताया कि राहगीरों की मदद से उन्हें करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन वहां से उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। मोहित को भी चोटे लगी है। पुलिस को शिकायत दे दी गई है। अरूण ने बताया कि मुख्य आरोपी को पुलिस ने उठा लिया है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस जुटी जांच में सिटी थाना के जांच अधिकारी राममेहर ने बताया कि अरूण की शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपी रिंकू सहित 7-8 लड़कों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा में करनाल के मुगल कनाल पर नशे में धुत्त युवकों ने दो दोस्तों पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों सुपर मॉल कैफे से अपने घर की तरफ जा रहे थे। गांधी जूस शॉप के पास शराबी युवक किसी के साथ झगड़ा कर रहे थे और दोनों दोस्त बाइक रोककर झगड़ा देखने के लिए रूके थे। जिसके बाद हमलावर दोनों दोस्तों के पीछे लग गए और उन पर चाकूओं से हमला बोल दिया। दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना का एक CCTV भी सामने आया है। जिसमें जान बचाने के लिए दोनों दोस्तो भागते हुए दिखाई दे रहे है और हमलावर दोनों का पीछा कर रहे है। पुलिस ने मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह था मामला करनाल के डकौत मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय अरूण पुत्र अशोक कुमार का सुपरमॉल में कैफे है। कल देर रात करीब 11 बजे अरूण अपने दोस्त मोहित के साथ बाइक पर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वे मुगल कनाल पर गांधी जूस शॉप के पास पहुंचे तो वहां पर नशे में धुत्त कुछ युवक एक व्यक्ति के साथ झगड़ा कर रहे थे। अरूण ने पुलिस शिकायत में बताया है कि झगड़ा किसके साथ हो रहा है, यह देखने के लिए उन्होंने बाइक रोक दी। युवकों ने हमें उस व्यक्ति का साथी समझ लिया, जिसके साथ वे झगड़ा कर रहे थे। हमलावरों ने हमारा रास्ता रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। साथ ही बाइक भी तोड़ दी। अरूण ने बताया कि इसी दौरान हमलावरों ने मेरे ऊपर चाकूओं से हमला कर दिया। हम दोनों अपनी जान बचाकर कलंदरी गेट की तरफ भागे। हमलावरों ने पीछा किया और पीछे से वार करते रहे। रास्ते में कुछ राहगीरों ने बीच बचाव किया, आरोपी मौके से अपने चाकूओं सहित फरार हो गए। घटना का CCTV आया सामने दोनों दोस्तों के साथ हुई इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि एक युवक भागता आ रहा है। उसके पीछे कुछ युवक भागते हुए दिखाई दे रहे है। जिनके हाथों में चाकू व ईंट पत्थर है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी दी गई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। अस्पताल में करवाया भर्ती पीड़ित अरूण ने बताया कि राहगीरों की मदद से उन्हें करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन वहां से उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। मोहित को भी चोटे लगी है। पुलिस को शिकायत दे दी गई है। अरूण ने बताया कि मुख्य आरोपी को पुलिस ने उठा लिया है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस जुटी जांच में सिटी थाना के जांच अधिकारी राममेहर ने बताया कि अरूण की शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपी रिंकू सहित 7-8 लड़कों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर हिंदू संगठनों की पंचायत:मुस्लिम सामाजिक संगठनों ने भी ज्ञापन सौंपा; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर हिंदू संगठनों की पंचायत:मुस्लिम सामाजिक संगठनों ने भी ज्ञापन सौंपा; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग हरियाणा के नूंह में 22 जुलाई को प्रस्तावित ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा की तैयारी को लेकर गुरुवार को गांव किरा स्थित वीर भगत सिंह गौशाला में एक पंचायत हुई। इसमें आसपास के गांवों के अलावा नूंह, पुन्हाना, पिनगवां, तावडू, पलवल, हथीन, सोहना, गुरुग्राम समेत विभिन्न स्थानों के प्रमुख लोगों ने भाग लिया। पंचायत में यात्रा को शांतिपूर्वक एवं भव्य तरीके से निकालने पर चर्चा की गई। पंचायत में तय हुआ कि पंचायत समिति के सदस्य डीसी धीरेन्द्र खड़गटा को ज्ञापन सौंपेंगे। ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के पहले सोमवार को नूंह के नलहड मंदिर से शुरू होकर, फिरोजपुर झिरका के झिर मंदिर होते हुए सिंगार गांव के शिव मंदिर पर संपन्न होती है। पिछले वर्ष इस यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था। इसमें छह लोगों की मौत हुई थी। पंचायत में कहा गया कि इस बार यह यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो, इसकी जिम्मेदारी हिंदू समाज के साथ साथ मुस्लिम समाज की भी बनती है। साथ ही सरकार व जिला प्रशासन भी सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम करे, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। पंचायत में सरदार जी एस मलिक, टेकचंद सैनी तावडू, पंडित योगेश शर्मा हिलालपुर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप देशवाल, हरियाणा स्टाफ सलेक्शन बोर्ड के पूर्व सदस्य मास्टर सुरेन्द्र सिंह, युवा भाजपा नेता बीरपाल कालियाका, रमेश मानुवास, पूर्व चेयरमैन वीरेंदर गांगोली, भारत भूषण हथीन, नत्थू गुर्जर आदि ने कहा कि इस बार जलाभिषेक यात्रा में बहुत बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे और यात्रा बड़े ही भव्य तरीक़े से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होगी। वहीं दूसरी तरफ इस यात्रा के संबंध में मुस्लिम समाज से जुड़े सामाजिक संगठनों ने भी ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस यात्रा से क्षेत्र का आपसी भाईचारा खराब होता हैं। इसलिए बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार के कार्य की छूट प्रशासन द्वारा ना दी जाए। मेवात विकास सभा के दीन मोहम्मद मामलीका, एडवोकेट रमजान चौधरी, आसिफ अली , अख्तर हुसैन चंदेनी आदमी ने कहा कि पिछले वर्ष यात्रा के दौरान हुई हिंसा से क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है इसलिए ऐसे किसी भी कार्य के लिए कोई छूट नहीं दी जाए।
रोहतक में युवक की हत्या:मौके से मिले खाली खोखे और खून से सनी ईंट, ग्राउंड में पड़ा मिला शव
रोहतक में युवक की हत्या:मौके से मिले खाली खोखे और खून से सनी ईंट, ग्राउंड में पड़ा मिला शव रोहतक की अनाज मंडी के सामने पुराना शुगर मिल ग्राउंड के पास एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार मृतक युवक को गोलियां मारी गई हैं। वहीं, शरीर पर ईंटें मारने के निशान भी मिले हैं। शव के पास खाली खोल व खून से सनी ईंटें भी मिली हैं। वारदात के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मृतक की पहचान गांव सुनारिया निवासी 25 वर्षीय रवि के रूप में हुई है। जो खेतीबाड़ी करता था। रवि का शव सोमवार की शाम करीब छह बजे रोहतक के महाराजा अग्रसेन कम्यूनिटी सेंटर पुराना शुगर मिल ग्राउंड के पास पड़ा हुआ मिला। जिसके शरीर पर काफी चोट के निशान मिले, वहीं शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था। शव के पास पड़ी मिली खून से सनी ईंट
रवि का शव खाली पड़े मैदान में उगी झाड़ियों में पड़ा मिला। जिसके पास ईंट भी पड़ी हुई थी। जिस पर खून लगा हुआ था। इससे अनुमान लाया जा रहा है कि रवि पर ईंट से भी हमला किया गया है। वहीं शव के पास गोलियों के खोल व शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रवि को गोली भी मारी गई है। जांच में जुटी पुलिस
वारदात का पता लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी रवि खूंडिया व शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। मर्डर की इस वारदात को देखते हुए पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार मृतक के परिजनों के अनुसार रवि की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
हरियाणा में युवती को किडनैप कर रेप किया:जबरदस्ती होटल में लेकर गए, पीड़िता रोने लगी तो स्टाफ को शक हुआ, भागे आरोपी
हरियाणा में युवती को किडनैप कर रेप किया:जबरदस्ती होटल में लेकर गए, पीड़िता रोने लगी तो स्टाफ को शक हुआ, भागे आरोपी हरियाणा के रेवाड़ी में अपनी मां के साथ मंदिर जा रही युवती को कार सवार युवकों ने किडनैप कर लिया। सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ रेप किया। इसके बाद आरोपी राजस्थान के खैरथल शहर के होटल में ले गए। यहां होटल मालिक को लड़की को रोता देख शक हुआ। उसने लड़की से पूछताछ शुरू की तो आरोपी उसे मौके पर ही छोड़कर भाग गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें आरोपी लड़की को जबरन होटल में ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी जब्त कर जांच शुरू कर दी है। धारूहेड़ा पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है। साथ ही मुख्य आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात से जुड़ी 3 PHOTOS… किडनैप से लेकर बलात्कार तक की घटना की पूरी कहानी…
फिल्मी स्टाइल में किडनैप किया
पुलिस के मुताबिक, वारदात 23 सितंबर की हैं। 23 साल की पीड़िता अपनी मां के साथ सुबह करीब साढ़े 9 बजे धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास रोड स्थित एक मंदिर में जा रही थी। तभी पीछे से एक कार आई और लड़की को फिल्मी स्टाइल में गाड़ी में डालकर आरोपी मौके से भाग गए। पीड़िता की मां ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। लेकिन लड़की और आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। शाम करीब पौने पांच बजे धारूहेड़ा थाना पुलिस को लड़की के खैरथल स्थित होटल आनंदा एंड रेस्टोरेंट में होने का पता चला। बीच सड़क पर आकर रुकी कार
होटल आनंदा एंड रेस्टोरेंट के बिल्कुल पास में ही अस्पताल चलाने वाले डॉक्टर रिंकू मेहता के मुताबिक, करीब शाम को साढ़े 4 बजे मैं अस्पताल के बाहर खड़ा हुआ था। इसी दौरान एक ऑल्टो गाड़ी होटल के बाहर बीच सड़क पर आकर रुकी। ड्राइवर उतर कर बाहर आया तो मैंने इशारा किया कि भाई गाड़ी साइड में कर लीजिए। वो हमसे भी अभद्रता कर रहा था। उसके बाद ड्राइवर ने उस लड़की को गाड़ी से उतारा। गाड़ी में दो-तीन लड़के पहले से बैठे हुए थी। तीन लड़के दाएं-बाएं घूम रहे थे। लड़की रो रही थी, धमका देकर अंदर ले गया आरोपी
ड्राइवर ने उस लड़की को गाड़ी से उतारा। गाड़ी में दो-तीन लड़के पहले से बैठे हुए थी। तीन लड़के दाएं-बाएं घूम रहे थे। आरोपी लड़की को होटल के अंदर लेकर गया। उस वक्त लड़की रो रही थी। लड़की को धमका रहा था कि या तो अंदर चल या फिर वापस गाड़ी में बैठ। लड़की होटल के काउंटर के पास गई तो होटल के कर्मचारी ने रजिस्टर पर साइन करने के लिए कहा। होटल कर्मचारी से अभद्रता करने लगे आरोपी
इसके बाद लड़की फिर से रोने लगी तो होटल कर्मचारियों ने परेशानी पूछी। साथ ही भरोसा दिया कि अगर उनके साथ कुछ गलत हुआ है तो हमें बता दीजिए। इतना सुनते ही आरोपी होटल के कर्मचारी से भी अभद्रता करने लगे और कहा कि आपका ये सब पूछने का क्या मतलब है। इसके बाद मैं खुद होटल के अंदर गया। लड़की ने बताई आपबीती, आरोपी कार लेकर फरार
लड़की ने रोते हुए बताया कि मुझे ये लोग धारूहेड़ा से किडनैप कर लेकर आएं हैं। इतना सुनते ही आरोपी तुरंत बाहर निकले और गाड़ी लेकर मौके से भाग गए। हमने तुरंत लड़की के परिवार के लोगों से बात की और उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। शाम को करीब पौने 7 बजे लड़की के परिजन और धारूहेड़ा थाना पुलिस होटल में आई और लड़की को बरामद कर लिया। आरोपी सीसीटीवी में कैद, एक गिरफ्तार
पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी कैमरे में ऑल्टो कार में सवार आरोपी लड़की को खींचकर हुए अंदर ले जाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं मुख्य आरोपी सोनू और उसके साथी कार के पास खड़े होकर आपस में काफी देर तक बातें करते नजर आ रहे हैं। होटल स्टाफ ने जैसे ही लड़की से पूछताछ की, आरोपी होटल से भागते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी
थाना धारूहेड़ा प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी सोनू को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।