करनाल में युवक के सीने में घुसे सांड के सींग:मौत; घर से काम पर जा रहा था युवक

करनाल में युवक के सीने में घुसे सांड के सींग:मौत; घर से काम पर जा रहा था युवक

करनाल के मेरठ रोड पर आवारा सांड की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। सांड के नुकीले सींग युवक के सीने में घुसे थे। सींग दिल में घुसे, जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपने घर से काम पर जा रहा था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान 24 साल के हरदीप सैनी के रूप में हुई। वह यूपी के शामली के उल्हेनी गांव का रहने वाला था। हरदीप करनाल के एक निजी अस्पताल में काम करता था और हर रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। चचेरे भाई दिनेश ने बताया कि मेरठ रोड पर अंधेड़ा के पास एक आवारा सांड डिवाइडर क्रॉस करके अचानक बाइक के सामने आ गया। आमने-सामने की टक्कर हुई और बैल के नुकीले सींग बाइक चालक युवक के सीने में जा घुसे। सींग दिल में घुसा था। युवक सड़क पर जा गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। सांड आसपास के खेतों की तरफ निकल गया। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के कारण हाईवे और सड़कों पर अक्सर हादसे होते है, लेकिन इनकी तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं हाेता। इसलिए प्रशासन इन आवारा पशुओं को गौशाला में छोड़ने का काम करे, ताकि हादसों पर कुछ लगाम लग सके। करनाल के मेरठ रोड पर आवारा सांड की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। सांड के नुकीले सींग युवक के सीने में घुसे थे। सींग दिल में घुसे, जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपने घर से काम पर जा रहा था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान 24 साल के हरदीप सैनी के रूप में हुई। वह यूपी के शामली के उल्हेनी गांव का रहने वाला था। हरदीप करनाल के एक निजी अस्पताल में काम करता था और हर रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। चचेरे भाई दिनेश ने बताया कि मेरठ रोड पर अंधेड़ा के पास एक आवारा सांड डिवाइडर क्रॉस करके अचानक बाइक के सामने आ गया। आमने-सामने की टक्कर हुई और बैल के नुकीले सींग बाइक चालक युवक के सीने में जा घुसे। सींग दिल में घुसा था। युवक सड़क पर जा गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। सांड आसपास के खेतों की तरफ निकल गया। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के कारण हाईवे और सड़कों पर अक्सर हादसे होते है, लेकिन इनकी तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं हाेता। इसलिए प्रशासन इन आवारा पशुओं को गौशाला में छोड़ने का काम करे, ताकि हादसों पर कुछ लगाम लग सके।   हरियाणा | दैनिक भास्कर