करनाल में रंजिश के चलते परिवार पर जानलेवा हमला:चाकू और सरिये से किए वॉर, दो लोगों की हालत गंभीर, PGI में चल रहा इलाज

करनाल में रंजिश के चलते परिवार पर जानलेवा हमला:चाकू और सरिये से किए वॉर, दो लोगों की हालत गंभीर, PGI में चल रहा इलाज

हरियाणा में करनाल के नीलोखेड़ी की महात्मा गांधी कॉलोनी में एक पुरानी रंजिश के कारण दो परिवारों के बीच हिंसक झगड़ा हो गया। मामला तब भड़क गया जब कल शाम करीब 5 बजे पड़ोसी अमित उर्फ बंटू ने धमकी दी कि वह पड़ोसी परिवार को गोली मारकर खत्म कर देगा। इसी दौरान शोर सुनकर घर के सदस्य बाहर आए और विवाद इतना बढ़ा कि चाकू, गंडासी और सरिये से हमला कर दिया गया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बचाने आए तो चाकुओं से हमला कर दिया पीड़ित रीना देवी ने बताया कि कुछ महीने पहले उनके बेटे मुकेश और पड़ोसी रोहताश की बेटी राधा के बीच विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। इसी रंजिश के कारण उनके पड़ोसी अमित, दिलबाग, सैन्टी, रोहताश, दिनदयाल, ममता और गोरखी ने मिलकर कल शाम को उनके परिवार पर हमला किया। रीना देवी के पति सुरेश और ससुर श्यामलाल पर चाकुओं से वार किया गया। कमर और सिर पर वार, बचाने आए परिजनों को भी पीटा ​​​​​​​रीना ने आगे शिकायत में बताया कि अमित ने सुरेश की कमर पर चाकू से हमला किया, जबकि दिलबाग ने श्यामलाल के सिर, पेट और मुंह पर चाकुओं से वार किया। सैन्टी के पास छोटी गंडासी थी, जबकि दिनदयाल सरिया लेकर आया था। गिरने के बाद भी आरोपियों ने हमला करना जारी रखा। ममता, किरणा और गोरखी ने भी लाठी-डंडों से पीटा। इसके बाद आरोपी घर में घुस गए और ईंट-पत्थर बरसाए। वे मुकेश को ढूंढ रहे थे। प्राइवेट गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल, गंभीर हालत में रेफर ​​​​​​​हमले के बाद परिजन शोर मचाने लगे, जिसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में सुरेश और श्यामलाल को सरकारी अस्पताल निलोखेड़ी लाया गया, जहां से उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल रेफर किया गया। सुरेश को बाद में PGI रोहतक भेजा गया, जबकि श्यामलाल करनाल में उपचाराधीन हैं। डॉक्टर ने बताया ‘अनफिट’, बयान नहीं दर्ज हो सके ​​​​​​​घायल श्यामलाल और सुरेश के बयान लेने के लिए पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बयान देने के लिए ‘अनफिट’ घोषित कर दिया। सुरेश की एमएलआर में एक गंभीर चोट दर्ज की गई है, जिसके लिए सर्जरी की जरूरत बताई गई है। श्यामलाल की एमएलआर में कुल 8 चोटों का जिक्र है, जिनमें तेज और कुंद हथियारों से लगी चोटें शामिल हैं। पुलिस ने किया मामला दर्ज, आरोपी फरार ​​​​​​​बुटाना थाना के जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि पुलिस ने रीना देवी के बयान और एमएलआर के आधार पर अमित उर्फ बंटू, दिलबाग, सैन्टी, रोहताश, दिनदयाल, ममता, किरणा और गोरखी के खिलाफ धारा 191(3), 190, 115(2), 118(1), 109(1), 333, 351(3) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, लेकिन सभी फरार हैं। मामले की जांच जारी है। हरियाणा में करनाल के नीलोखेड़ी की महात्मा गांधी कॉलोनी में एक पुरानी रंजिश के कारण दो परिवारों के बीच हिंसक झगड़ा हो गया। मामला तब भड़क गया जब कल शाम करीब 5 बजे पड़ोसी अमित उर्फ बंटू ने धमकी दी कि वह पड़ोसी परिवार को गोली मारकर खत्म कर देगा। इसी दौरान शोर सुनकर घर के सदस्य बाहर आए और विवाद इतना बढ़ा कि चाकू, गंडासी और सरिये से हमला कर दिया गया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बचाने आए तो चाकुओं से हमला कर दिया पीड़ित रीना देवी ने बताया कि कुछ महीने पहले उनके बेटे मुकेश और पड़ोसी रोहताश की बेटी राधा के बीच विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। इसी रंजिश के कारण उनके पड़ोसी अमित, दिलबाग, सैन्टी, रोहताश, दिनदयाल, ममता और गोरखी ने मिलकर कल शाम को उनके परिवार पर हमला किया। रीना देवी के पति सुरेश और ससुर श्यामलाल पर चाकुओं से वार किया गया। कमर और सिर पर वार, बचाने आए परिजनों को भी पीटा ​​​​​​​रीना ने आगे शिकायत में बताया कि अमित ने सुरेश की कमर पर चाकू से हमला किया, जबकि दिलबाग ने श्यामलाल के सिर, पेट और मुंह पर चाकुओं से वार किया। सैन्टी के पास छोटी गंडासी थी, जबकि दिनदयाल सरिया लेकर आया था। गिरने के बाद भी आरोपियों ने हमला करना जारी रखा। ममता, किरणा और गोरखी ने भी लाठी-डंडों से पीटा। इसके बाद आरोपी घर में घुस गए और ईंट-पत्थर बरसाए। वे मुकेश को ढूंढ रहे थे। प्राइवेट गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल, गंभीर हालत में रेफर ​​​​​​​हमले के बाद परिजन शोर मचाने लगे, जिसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में सुरेश और श्यामलाल को सरकारी अस्पताल निलोखेड़ी लाया गया, जहां से उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल रेफर किया गया। सुरेश को बाद में PGI रोहतक भेजा गया, जबकि श्यामलाल करनाल में उपचाराधीन हैं। डॉक्टर ने बताया ‘अनफिट’, बयान नहीं दर्ज हो सके ​​​​​​​घायल श्यामलाल और सुरेश के बयान लेने के लिए पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बयान देने के लिए ‘अनफिट’ घोषित कर दिया। सुरेश की एमएलआर में एक गंभीर चोट दर्ज की गई है, जिसके लिए सर्जरी की जरूरत बताई गई है। श्यामलाल की एमएलआर में कुल 8 चोटों का जिक्र है, जिनमें तेज और कुंद हथियारों से लगी चोटें शामिल हैं। पुलिस ने किया मामला दर्ज, आरोपी फरार ​​​​​​​बुटाना थाना के जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि पुलिस ने रीना देवी के बयान और एमएलआर के आधार पर अमित उर्फ बंटू, दिलबाग, सैन्टी, रोहताश, दिनदयाल, ममता, किरणा और गोरखी के खिलाफ धारा 191(3), 190, 115(2), 118(1), 109(1), 333, 351(3) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, लेकिन सभी फरार हैं। मामले की जांच जारी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर