करनाल के सावित्री पैलेस में मेहमान बनकर आए चोर ने दुल्हन व दूल्हे के गहने चोरी कर लिए। बैग में दुल्हन का मंगलसूत्र भी था। संदिग्ध आरोपी सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ है। दूल्हे के भाई नरेश पाल ने बताया कि आज उसकी बहन की शादी थी। स्टेज पर जयमाला का प्रोग्राम चल रहा था। हमारी बुआ जी ने मेरी मम्मी व चाची को स्टेज पर फोटो खिचवाने के लिए बोला। वे अपना बैग सोफे पर छोड़कर फोटो खिचवाने के लिए चली गई। पहले से ही ताक में बैठे युवक ने अपना ब्लेजर सोफे पर डाला और बैग छिपा लिया और मौके से फरार हो गया। बैग में था दुल्हन का मंगलसूत्र नरेश पाल ने बताया कि बैग महरून कलर का था। उसी में ज्वेलरी थी और कैश था। शगुन के लिफाफे भी उसी बैग में रखे हुए थे। लगभग 10 तोले सोने व चांदी के गहने बैग में थे। लड़के और लड़की वालों के सभी गहने एक ही बैग में रखे हुए थे। बैग में दुल्हन का मंगलसूत्र भी था। बारात पटियाला से आई थी। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ संदिग्ध पीड़ित मां आशा रानी ने बताया कि संदिग्ध युवक सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। प्रोग्राम में एक ही चोर था, लेकिन बाद में बाहर जाकर गए तो वे दो लोग थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। करनाल के सावित्री पैलेस में मेहमान बनकर आए चोर ने दुल्हन व दूल्हे के गहने चोरी कर लिए। बैग में दुल्हन का मंगलसूत्र भी था। संदिग्ध आरोपी सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ है। दूल्हे के भाई नरेश पाल ने बताया कि आज उसकी बहन की शादी थी। स्टेज पर जयमाला का प्रोग्राम चल रहा था। हमारी बुआ जी ने मेरी मम्मी व चाची को स्टेज पर फोटो खिचवाने के लिए बोला। वे अपना बैग सोफे पर छोड़कर फोटो खिचवाने के लिए चली गई। पहले से ही ताक में बैठे युवक ने अपना ब्लेजर सोफे पर डाला और बैग छिपा लिया और मौके से फरार हो गया। बैग में था दुल्हन का मंगलसूत्र नरेश पाल ने बताया कि बैग महरून कलर का था। उसी में ज्वेलरी थी और कैश था। शगुन के लिफाफे भी उसी बैग में रखे हुए थे। लगभग 10 तोले सोने व चांदी के गहने बैग में थे। लड़के और लड़की वालों के सभी गहने एक ही बैग में रखे हुए थे। बैग में दुल्हन का मंगलसूत्र भी था। बारात पटियाला से आई थी। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ संदिग्ध पीड़ित मां आशा रानी ने बताया कि संदिग्ध युवक सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। प्रोग्राम में एक ही चोर था, लेकिन बाद में बाहर जाकर गए तो वे दो लोग थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सोनीपत में बिजली कर्मियों से मारपीट की VIDEO:छिछड़ाना में पकड़ी थी बिजली चोरी; कस्सी लेकर भागा पीछे, डंडों से पिटाई
सोनीपत में बिजली कर्मियों से मारपीट की VIDEO:छिछड़ाना में पकड़ी थी बिजली चोरी; कस्सी लेकर भागा पीछे, डंडों से पिटाई हरियाणा के सोनीपत में बिजली कर्मियों से हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। टीम ने एक घर में बिजली चोरी पकड़ी थी। वीडियो में एक ग्रामीण जहां कस्सी लेकर बिजली कर्मी के पीछे भाग रहा है, वहीं अन्य कर्मियों को डंडे से पीटा जा रहा है। बिजली भागते हुए और अपनी जान बचाने की गुहार लगाते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। पुलिस ने थाना बरोदा में 5 नामजद समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पहले जानें क्या था पूरा मामला… बिजली निगम के SDO कपिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विभाग के निर्देशानुसार बिजली निगम के जेई जिले सिंह, लाइनमैन मनोज, सियाराम, अशोक व संतोष, सहायक लाइनमैन जयकिशन, पवन व नरेन्द्र और एक कर्मी रवि 19 दिसंबर को गांव छिछड़ाना में बिजली की चोरी पकड़ने गये थे। टीम ने प्रदीप के घर पर बिजली चोरी मिली। इसी गली में आगे लीलू के घर में भी बिजली चोरी दिखाई दी। एसडीओ ने बताया कि टीम द्वारा यहां पर वीडियो ग्राफी की जा रही थी। उसी समय कई आदमी व औरतों ने लाठी व कस्सी बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया। उन्होंने कर्मियों को जान से मारने की कोशिश की। जेई जिले सिंह व एएलएम जयकिशन के मोबाइल फोन तोड़ दिए। ग्रामीणों ने उनको जान से मारने की कोशिश की, सरकारी कार्य में बाधा डाली। पुलिस ने धारा 191(3),190,221,121(A),132,324(4),351(2) BNS में केस दर्ज किया है। वीडियो में दिखा भयावह नजारा बिजली कर्मियों से मारपीट का एक लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में 2 ग्रामीणों के हाथों में लाठी व कस्सी नजर आ रही है। बिजली कर्मचारियों की पिटाई की जा रही है। वीडियो में एक महिला भी नजर आ रही है। महिला वीडियो बनाने वाले युवक को रोकने का प्रयास करती है। वीडियो में बिजली कर्मी ग्रामीणों की पिटाई से बच कर भागते हुए दिखाई दे रहे है। एक कर्मी चिल्ला रहा है कि बिजली वाले मार दिए। बिजली कर्मी जान बचा कर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। 3 को किया गिरफ्तार गोहाना के एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर थाना बरोदा में 5 व्यक्तियों व एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वायरल वीडियो की जांच हो रही है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी हो रहे हैं। देखें घटना से जुड़े कुछ और PHOTOS…
सिरसा में तस्कर को पकड़ने में पुलिस नाकाम:नाकाबंदी कर बिछाया जाल, आरोपी दूसरे रास्ते से हुआ फरार; CCTV फुटेज आया सामने
सिरसा में तस्कर को पकड़ने में पुलिस नाकाम:नाकाबंदी कर बिछाया जाल, आरोपी दूसरे रास्ते से हुआ फरार; CCTV फुटेज आया सामने सिरसा जिले के रोडी में नशा तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछाया लेकिन कामयाब नहीं हो सकी। पुलिस ने नाकाबंदी करके तस्कर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी नाका के पास से ही दूसरे रास्ते की तरफ अपनी गाड़ी मोड़ कर फरार हो गया। जब तक पुलिस उस रास्ते पहुंची, तब तक आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर निकल चुका था। दरअसल रोडी में एक 22 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पिछले 5 साल से वह नशे का आदी था। 4-5 दिन पहले उसे बेहोशी की हालत में बठिंडा के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर उसकी मंगलवार रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। बुधवार को युवक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। वहीं, जहां गांव में मातम छाया हुआ था। इसी दौरान रोडी के सूरतिया रोड पर बसे आबादी क्षेत्र में एक घर से चिट्टा खरीदने के लिए एक गाड़ी चालक आया। इसकी सूचना ग्रामीणों को लग गई। ग्रामीणों ने उसका पीछा कर नाका पुलिस को सूचित किया। नाका पुलिस ने उसे रोकने के लिए अवरोधक लगा दिए। गाड़ी चालक ने तेज गति से नाके से पहले एक गली में गाड़ी मोड़ दी। पुलिस कर्मचारी भागकर दूसरी ओर चौक पर पहुंचे तो युवक तेजी से गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस मुस्तैदी भी काम नहीं आई।
रेवाड़ी में रेलवे स्टेशन पर मिला महिला का शव:पुलिस बोली- बेसुध हालत में बेंच में थी, पहचान नहीं हो पाई
रेवाड़ी में रेलवे स्टेशन पर मिला महिला का शव:पुलिस बोली- बेसुध हालत में बेंच में थी, पहचान नहीं हो पाई रेवाड़ी में रेलवे स्टेशन पर 35 वर्षीय महिला का शव मिला है। इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला के शव को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में रखवाया दिया है। लेकिन महिला की अभी तक पहचान नहीं हुई है। रेवाड़ी जीआरपी थाने में तैनात एएसआई रेखा कौशिक ने बताया कि नांगल मूंदी स्टेशन पर लगी बेंच पर एक महिला के बेसुध हालत में पड़े होने की सूचना मिली। रेलवे स्टेशन स्टाफ ने तुरंत इलाज के लिए रेवाड़ी ट्रामा सेंटर भेज दिया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पहचान के लिए उसके शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। लेकिन महिला के पास रेलवे स्टेशन लोहारू की टिकट भी मिली है। महिला ने गुलाबी रंग का सूट सलवार भी पहना हुआ है।