भास्कर न्यूज| करनाल घर में घुसकर व्यक्ति पर लोहे की रॉड से हमला करने का मामला सामने आया है। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी हुई है। पुलिस ने आरोपी संदीप उर्फ सोनू व पिरथी वासी ललैण के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव ललैण वासी महेंद्र सिंह ने शिकायत दी कि 31 जुलाई रात को संदीप उर्फ सोनू व पिरथी उसके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। संदीप रॉड से उसके सिर पर वार किया, जो रॉड उसके सिर के बीच में लगी। पिरथी ने डंडों से व मुक्कों से उसके ऊपर वार किए। भतीजे नरेंद्र ने उसको अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भास्कर न्यूज| करनाल घर में घुसकर व्यक्ति पर लोहे की रॉड से हमला करने का मामला सामने आया है। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी हुई है। पुलिस ने आरोपी संदीप उर्फ सोनू व पिरथी वासी ललैण के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव ललैण वासी महेंद्र सिंह ने शिकायत दी कि 31 जुलाई रात को संदीप उर्फ सोनू व पिरथी उसके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। संदीप रॉड से उसके सिर पर वार किया, जो रॉड उसके सिर के बीच में लगी। पिरथी ने डंडों से व मुक्कों से उसके ऊपर वार किए। भतीजे नरेंद्र ने उसको अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही युवती ने जहर निगला:घर से कोचिंग के लिए निकली थी; नारनौल बस स्टैंड के पास सुसाइड किया
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही युवती ने जहर निगला:घर से कोचिंग के लिए निकली थी; नारनौल बस स्टैंड के पास सुसाइड किया हरियाणा में महेंद्रगढ़ के नारनौल में बस स्टैंड के पास सोमवार दोपहर युवती (21) ने जहर निगलकर सुसाइड कर लिया। वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी। इसके लिए वह घर से कोचिंग के लिए निकली थी। बस स्टैंड के पास तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बैग से मिले आधार कार्ड से युवती की पहचान हुई। युवती का नाम अंजली था। वह नारनौल के सलीमपुर गांव की रहने वाली थी। घटना की सूचना युवती के परिजनों को दी गई। उन्हें पोस्टमॉर्टम के बाद युवती का शव दे दिया गया। पुलिस के अनुसार, युवती के परिजनों ने आत्महत्या का संभावित कारण पढ़ाई का प्रेशर बताया है। पेड़ के नीचे बेसुध हालत में पड़ी मिली
नारनौल बस स्टैंड पर तैनात महावीर चौक पुलिस चौकी के SPO मदन लाल ने बताया है कि आज दोपहर करीब 1 बजे बस स्टैंड के पास बने पार्क में नीम के पेड़ के नीचे एक लड़की बेसुध अवस्था में मिली। उसे उठाकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर बोला- सल्फास की आधी गोली खाई
इस मामले में डॉक्टर विनीत ने बताया है कि लड़की ने सल्फास निगला था। आधी गोली उसने खाई थी, और आधी गोली उसके पास ही पड़ी थी। लड़की को जब अस्पताल लाया गया, तो उसमें सांस बाकी थी, लेकिन इलाज शुरू करते ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई और शव को सिविल अस्पताल भेज दिया। आधार कार्ड से पहचान हुई
SPO मदन लाल का कहना है कि लड़की के बैग की जब तलाशी ली गई तो उससे उसका आधार कार्ड मिला। उसमें उसकी पहचान थी। उससे नंबर निकालकर उसके परिजनों को फोन कर अस्पताल बुलाया गया। उन्होंने बताया कि उनकी लड़की कोचिंग के लिए आती थी। परिजनों ने बताया कि अंजली ने ग्रेजुएशन कम्प्लीट कर ली थी। इस समय वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वह रोजाना कोचिंग आती थी। आज भी वह घर में सबके लिए खाना बनाकर और खुद भी खाना खाकर निकली थी। कोचिंग के लिए अटेली जाती थी युवती
वहीं, महावीर चौक पुलिस चौकी के इंचार्ज रवि ने बताया है कि लड़की पढ़ाई को लेकर प्रेशर में थी। इसलिए, उसने आत्महत्या की है। उसके परिजनों ने बताया है कि लड़की अपने गांव से अटेली में कोचिंग करने के लिए जाती थी। पढ़ाई को लेकर परेशान होने के चलते वह आज नारनौल आ गई। फिर उसने यह कदम उठा लिया।

सोनीपत अस्पताल में डिप्टी CMO ने कर्मी को मारे थप्पड़:कर्मचारियों का हंगामा, पुलिस बुलाई; डॉक्टर बोलीं- मेरी वीडियो बनाई थी
सोनीपत अस्पताल में डिप्टी CMO ने कर्मी को मारे थप्पड़:कर्मचारियों का हंगामा, पुलिस बुलाई; डॉक्टर बोलीं- मेरी वीडियो बनाई थी हरियाणा के सोनीपत के नागरिक अस्पताल में गुरुवार को हंगामा हो गया। यहां डिप्टी सीएमओ डा. आशा सहरावत ने एक्स-रे विभाग में कार्यरत कर्मचारी दीपक को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान कर्मचारी ने वीडियो बनाने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। हंगामे की सूचना के बाद अस्पताल में पुलिस बुलानी पड़ी। वहीं डॉ. आशा का कहना है कि कर्मी ने बगैर इजाजत के वीडियो बनाई है, यह अपराध है। दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप लगाए गए हैं। नागरिक अस्पताल में कार्यरत दीपक ने बताया कि अस्पताल में सब कुछ ठीक चल रहा था। वह रूम नबंर 61 में था। इसी दौरान डिप्टी सीएमओ डा. आशा सहरावत वहां पहुंची। उसके साथ स्टाफ नर्स राजेश भी उसके साथ थी। दोनों ने कमरे में घुस कर उसके साथ गाली गलौज की, बदतमीजी की। डा. आशा ने उससे कहा कि एक बार तू बाहर आ। मैंने पूछा कि क्या बात हो गई मैडम। फिर उससे कहा कि तू बस बाहर आ जा एक बार। मैंने बोल दिया न बाहर आ। दीपक का कहना है कि इससे वह डर गया। उसने अपना मोबाइल फोन निकाल लिया और अपनी वीडियो बनानी शुरू कर दी। डॉक्टर व स्टाफ नर्स ने पहले तो उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। फोन हाथ नहीं लगा तो दोनों ने उसके साथ हाथापाई की। उसके मुंह पर थप्पड़ मारे। वहां 20-30 मरीज भी थे। सभी ने देखा कि डॉक्टर ने उसके साथ क्या किया है। थप्पड़ क्यों मारे, इस पर दीपक ने कहा कि डॉक्टर गुंडागर्दी पर उतरी हुई है। नागरिक अस्पताल सोनीपत के रेडियोलॉजिस्ट राजेश दहिया ने बताया कि डा. आशा सहरावत व स्टाफ नर्स राजेश आई थी। दीपक के साथ बुरा व्यवहार किया। बाहर बुला कर उसे थप्पड़ मारे। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई पुरपानी बातचीत है। आज ऐसा कुछ नहीं हुआ था कि डाक्टर को जिसके कारण थप्पड़ मारने पड़े। आशा सहरावत ने आते ही दीपक को थप्पड़ मारा। फिर मेरे कमरे के सामने भी उसको थप्पड़ मारा। घटना के बाद अस्पताल के कर्मचारी भड़क गए। उन्होंने काम छोड़ कर हंगामा करना शुरू कर दिया। अस्पताल के बाहर एकजुट हो गए। विवाद की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से घटना को लेकर बातचीत की। दूसरी तरफ कर्मचारियों ने बताया कि डा. आशा सहरावत जहां भी जाती है, वहीं विवाद खड़ा कर देती है। इससे पहले खरखौदा के अस्पताल में भी कर्मचारियों व डॉक्टर आशा के बीच काफी लंबे समय तक विवाद रहा था। डॉक्टर बोली- मेरी वीडियो बनाई दूसरी तरफ इस मामले में डिप्टी सीएमओ डा. आशा सहरावत ने कहा कि दीपक ने बगैर इजाजत के उसकी वीडियो बनाई है। मैंने वीडियो बनाने को लेकर आपत्ति जाहिर की थी और कहा कि यह एक अपराध की श्रेणी में आता है।

हिसार में पत्नी मायके गई, पति ने फांसी लगाई:फोन नहीं उठाया तो पड़ोसन ने पंखे पर लटका देखा, सुसाइड नोट भी छोड़ा
हिसार में पत्नी मायके गई, पति ने फांसी लगाई:फोन नहीं उठाया तो पड़ोसन ने पंखे पर लटका देखा, सुसाइड नोट भी छोड़ा हिसार में पत्नी मायके गई तो पति ने पीछे से घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसका पता तब चला, जब उसने पत्नी का फोन नहीं उठाया। उस वक्त उसकी बेटी भी कॉलेज गई हुई थी। पत्नी ने पड़ोसन को देखने भेजा तो उसका पति फंदे से लटक रहा था। इसके बाद तुरंत पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने शव को पंखे से उतारा। मरने वाला व्यक्ति 50 साल का राजकुमार ग्रोवर उर्फ राजू है। वह पटेल नगर में रहता था। मकान के निचले हिस्से में वह दुकान चलाता था जबकि ऊपर परिवार समेत रहता था। पुलिस ने इस बारे में पत्नी को भी सूचना देकर भिवानी से बुला लिया है। शुरुआती जांच के बाद उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। वहीं फंदे पर लटकने से पहले उसने चाबी भी बाहर फेंक दी थी ताकि अंदर आने के लिए पत्नी या बेटी को दरवाजा न तोड़ना पड़े। पटेल नगर में दुकानदार की मौत के बाद गली में लगी भीड़… सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… पत्नी मायके, बेटी स्कूल में पढ़ाने गई थी
पुलिस के मुताबिक राजकुमार ग्रोवर उर्फ राजू पटेल नगर में कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। उसकी पत्नी वीणा भिवानी की रहने वाली है। उनकी एक बेटी है। वह टीचर है और प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाती है। गुरुवार को दुकानदार की पत्नी वीणा मायके गई हुई थी। वहीं बेटी भी कॉलेज में पढ़ाने के लिए गई हुई थी। पत्नी का फोन नहीं उठाया तो पड़ोसन को भेजा
पुलिस के मुताबिक वीणा सुबह 8 बजे गई थी। कुछ घंटे बाद उसने पति को फोन किया। मगर, उसके पति ने फोन नहीं उठाया। वह काफी देर तक ट्राई करती रही। बेटी भी उस वक्त कॉलेज में थी। उसने भी फोन नहीं उठाया। इसके बाद वीणा ने पड़ोसियों को फोन किया। जिसमें उनके घर जाकर देखने के लिए कहा। पड़ोसन घर पहुंची तो फंदे पर लटका था दुकानदार
पड़ोस की एक महिला जब राजू के घर गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने दुकानदार को आवाज लगाई लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। तभी उसे बाहर चाबी पड़ी दिखी। उसने उसी से दरवाजा खोला और अंदर गई तो देखा कि राजू पंखे पर फंदे से लटका हुआ था। इससे महिला घबरा गई। वह तुरंत बाहर आई और शोर मचाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद राजू की पत्नी और बेटी को सूचना दी गई। पुलिस ने आकर शव को पंखे से उतारा
गुरुवार दोपहर 3 बजे पीएलए पुलिस चौकी को फोन कर सूचना दी गई। करीब आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को पंखे से नीचे उतारा। तब तक दुकानदार की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भिजवाया। तब तक दुकानदार के रिश्तेदार भी वहां पहुंच चुके थे। हालांकि उसकी पत्नी अभी नहीं पहुंच पाई है। रिश्तेदार बोले- आत्महत्या से हम हैरान
रिश्तेदारों के मुताबिक राजू का छोटा परिवार था। पत्नी वीणा उसके कॉस्मेटिक की दुकान में हाथ बंटाती थी। बेटी का नाम अनन्या है। राजकुमार ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इसके बारे में किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा। हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक इसके पीछे कोई पारिवारिक वजह हो सकती है। सुसाइड नोट में लिखा- मेरा सामान बिकवा दें
पीएलए चौकी पुलिस को मृतक दुकानदार राजकुमार की जेब से सुसाइड नोट मिला है। इस सुसाइड नोट में दुकानदार ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। सुसाइड नोट में राजकुमार ने लिखा है कि “मैं अपनी बीमारी के चलते काफी परेशान हूं। इसलिए मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। मैं आसपास के दुकानदारों से प्रार्थना करता हूं कि मेरी दुकान का सामान बिकवा दें”। घर को अंदर से ताला लगाकर चाबी बाहर फेंक दी थी
पड़ोसी दुकानदार का कहना है कि राजकुमार ने अंदर से घर बंद किया हुआ था। उसने चाबी को बाहर गेट के आगे फेंक दिया था, ताकि घरवाले आएं तो दरवाजा तोड़ने के बजाय वह सीधा घर के अंदर आ जाएं।