करनाल में संदिग्ध हालात में किशोरी गायब:शाम को खेलते हुए हुई लापता, कक्षा 7 की है छात्रा, पुलिस परिजन कर रहे तलाश

करनाल में संदिग्ध हालात में किशोरी गायब:शाम को खेलते हुए हुई लापता, कक्षा 7 की है छात्रा, पुलिस परिजन कर रहे तलाश

हरियाणा में करनाल के सेक्टर 32-33 थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। लड़की कल शाम 6 बजे के बाद से लापता है। उसके माता-पिता ने बेटी के अचानक गायब होने के बाद रिश्तेदारियों में उसकी तलाश करने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। परिवार वालों का कहना है कि नाबालिग सांवले रंग की है, उसका चेहरा गोल है, और वह कबूतर रंग का फ्रॉक​​​​ पहने हुई है और गुलाबी रंग की चप्पल पहनी हुई थी। उसके माथे पर एक पुराना चोट का निशान भी है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी मामला ला दिया है। 7 वीं कक्षा की थी छात्रा परिजनों की मानें तो उसकी बेटी की उम्र 15 साल है जो कि घर के पास में ही स्थित निजी स्कूल में 7वीं कक्षा की छात्रा है। बेटी के लापता होने के बाद पुलिस और परिजन दोनों की तलाश कर रहे हैं। सेक्टर 32,33 थाना की जांच अधिकारी पूनम ने बताया कल शाम को नाबालिग लापता हुई है और 20 जून को शिकायत दी गई है। शिकायत के आधार पर धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा में करनाल के सेक्टर 32-33 थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। लड़की कल शाम 6 बजे के बाद से लापता है। उसके माता-पिता ने बेटी के अचानक गायब होने के बाद रिश्तेदारियों में उसकी तलाश करने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। परिवार वालों का कहना है कि नाबालिग सांवले रंग की है, उसका चेहरा गोल है, और वह कबूतर रंग का फ्रॉक​​​​ पहने हुई है और गुलाबी रंग की चप्पल पहनी हुई थी। उसके माथे पर एक पुराना चोट का निशान भी है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी मामला ला दिया है। 7 वीं कक्षा की थी छात्रा परिजनों की मानें तो उसकी बेटी की उम्र 15 साल है जो कि घर के पास में ही स्थित निजी स्कूल में 7वीं कक्षा की छात्रा है। बेटी के लापता होने के बाद पुलिस और परिजन दोनों की तलाश कर रहे हैं। सेक्टर 32,33 थाना की जांच अधिकारी पूनम ने बताया कल शाम को नाबालिग लापता हुई है और 20 जून को शिकायत दी गई है। शिकायत के आधार पर धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर