रोहतक में किसान सभा की बैठक:27 मई को प्रदर्शन का ऐलान, कल मनाएंगे मजदूर दिवस, जल संकट और लंबित मुआवजे पर सरकार को घेरा

रोहतक में किसान सभा की बैठक:27 मई को प्रदर्शन का ऐलान, कल मनाएंगे मजदूर दिवस, जल संकट और लंबित मुआवजे पर सरकार को घेरा

रोहतक में अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी की बैठक किशनपुरा चौपाल में जिला अध्यक्ष प्रीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खराब हुई फसलों के बीमा क्लेम जारी करने, लंबित मुआवजा, पानी की समस्या व अन्य स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई तथा 27 मई को जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की गई। किसान सभा के जिला सचिव बलवान सिंह ने कहा कि आज सिंचाई व पेयजल की किल्लत गहराती जा रही है। सरकार से जलापूर्ति बढ़ाने व नहरों में पानी छोड़ने की मांग की गई है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। किसानों के पिछले वर्ष हुए फसल नुकसान के लंबित बीमा क्लेम व लंबित मुआवजा जल्द जारी करने की मांग की गई है। 27 मई को जिला स्तर पर होगा प्रदर्शन
राज्य महासचिव सुमित दलाल ने बताया कि सूखा राहत का बकाया फंड जारी करने व अन्य किसानों की समस्याओं को लेकर आक्रोशित किसान 27 मई को जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी अगर सरकार ने किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। कल मनाया जाएगा मजदूर दिवस
किसान सभा राज्य महासचिव सुमित दलाल ने बताया कि किसान सभा 1 मई को मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन करेगी। साथ ही चार लेबर कोड रद्द करने, न्यूनतम वेतन की गारंटी, एमएसपी की कानूनी गारंटी, स्मार्ट मीटर योजना रद्द करने, नई कृषि बाजार नीति वापिस लेने, अमेरिका की किसान विरोधी टैरिफ नीति समेत अन्य मुद्दों पर 20 मई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। गांवों में किया जाएगा पंचायतों का आयोजन
सुमित दलाल ने बताया कि किसानों की समस्याओं व मांगों को लेकर पूरे जिले में गांवों के अंदर जाकर पंचायत की जाएंगी। किसानों की बात को घर घर तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही गांवों में किसानों को संगठन से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और गांव कमेटियों का गठन किया जाएगा। रोहतक में अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी की बैठक किशनपुरा चौपाल में जिला अध्यक्ष प्रीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खराब हुई फसलों के बीमा क्लेम जारी करने, लंबित मुआवजा, पानी की समस्या व अन्य स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई तथा 27 मई को जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की गई। किसान सभा के जिला सचिव बलवान सिंह ने कहा कि आज सिंचाई व पेयजल की किल्लत गहराती जा रही है। सरकार से जलापूर्ति बढ़ाने व नहरों में पानी छोड़ने की मांग की गई है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। किसानों के पिछले वर्ष हुए फसल नुकसान के लंबित बीमा क्लेम व लंबित मुआवजा जल्द जारी करने की मांग की गई है। 27 मई को जिला स्तर पर होगा प्रदर्शन
राज्य महासचिव सुमित दलाल ने बताया कि सूखा राहत का बकाया फंड जारी करने व अन्य किसानों की समस्याओं को लेकर आक्रोशित किसान 27 मई को जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी अगर सरकार ने किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। कल मनाया जाएगा मजदूर दिवस
किसान सभा राज्य महासचिव सुमित दलाल ने बताया कि किसान सभा 1 मई को मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन करेगी। साथ ही चार लेबर कोड रद्द करने, न्यूनतम वेतन की गारंटी, एमएसपी की कानूनी गारंटी, स्मार्ट मीटर योजना रद्द करने, नई कृषि बाजार नीति वापिस लेने, अमेरिका की किसान विरोधी टैरिफ नीति समेत अन्य मुद्दों पर 20 मई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। गांवों में किया जाएगा पंचायतों का आयोजन
सुमित दलाल ने बताया कि किसानों की समस्याओं व मांगों को लेकर पूरे जिले में गांवों के अंदर जाकर पंचायत की जाएंगी। किसानों की बात को घर घर तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही गांवों में किसानों को संगठन से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और गांव कमेटियों का गठन किया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर