करनाल में हादसे में नर्सिंग छात्रा की मौत:मंगेतर के साथ बाइक पर थी; ट्रक ने मारी साइड, नवंबर में होनी थी शादी

करनाल में हादसे में नर्सिंग छात्रा की मौत:मंगेतर के साथ बाइक पर थी; ट्रक ने मारी साइड, नवंबर में होनी थी शादी

हरियाणा में करनाल में जीटी रोड पर कंबोपुरा गांव के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका मंगेतर घायल हो गया। युवती करनाल में नर्सिंग का पेपर देने के लिए आई थी। आसपास के लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया। युवक-युवती को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती की नवंबर में शादी होनी थी। पुलिस हादसे काे लेकर छानबीन कर रही है। झज्जर जिला के सुंदरहटी गांव का रहने वाला मनीष कुमार (29 वर्ष) करनाल के बैंक ऑफ बडौदा में दफ्तरी पोस्ट का काम करता है। 9 अगस्त की शाम वह अपनी मंगेतर प्रियंका (20 वर्ष) को करनाल से लेकर धिगाना जा रहा था। जब वह कंबोपुरा के पास पहुंचा तो तभी एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मनीष ने बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन ट्रक की बॉडी प्रियंका को छू गई। इससे वह सड़क पर गिर गई। मनीष भी मोटरसाइकिल समेत नीचे गिर गया। हादसे में प्रियंका को गंभीर चोट लगी। उनके सिर से काफी खून बह रहा था। मौके पर मौजूद राहगीरों ने ट्रक को रोक लिया और ट्रक चालक सुहैल अहमद मीर को पकड़ लिया। प्रियंका को तुरंत कल्पना चावला अस्पताल करनाल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक व इसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। नवंबर में होने वाली थी शादी- प्रियंका के पिता संतराज सिंह ने बताया कि प्रियंका मेरी इकलौती बेटी थी। प्रियंका के दो भाई भी है। जिसकी सगाई करीब पांच-छह माह पहले हो चुकी थी और नवंबर में शादी होने वाली थी। शादी को लेकर पूरा परिवार खुश था, लेकिन होनी को कुछ ओर ही मंजूर था। कभी सोचा नहीं था कि परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटेगा। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू मधुबन थाना में जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि युवती की मनीष के साथ सगाई हो चुकी है और युवक करनाल में काम करता है। युवती को नर्सिंग का कोई पेपर था, वह देने के लिए करनाल आई थी। चूंकि मनीष की भी बैंक की छुट्टियां थी, इसलिए उसे भी अपने घर झज्जर जाना था। उसे प्रियंका को अपने घर छोड़ते हुए जाना था, लेकिन बीच में हादसा हो गया। शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है। हरियाणा में करनाल में जीटी रोड पर कंबोपुरा गांव के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका मंगेतर घायल हो गया। युवती करनाल में नर्सिंग का पेपर देने के लिए आई थी। आसपास के लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया। युवक-युवती को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती की नवंबर में शादी होनी थी। पुलिस हादसे काे लेकर छानबीन कर रही है। झज्जर जिला के सुंदरहटी गांव का रहने वाला मनीष कुमार (29 वर्ष) करनाल के बैंक ऑफ बडौदा में दफ्तरी पोस्ट का काम करता है। 9 अगस्त की शाम वह अपनी मंगेतर प्रियंका (20 वर्ष) को करनाल से लेकर धिगाना जा रहा था। जब वह कंबोपुरा के पास पहुंचा तो तभी एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मनीष ने बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन ट्रक की बॉडी प्रियंका को छू गई। इससे वह सड़क पर गिर गई। मनीष भी मोटरसाइकिल समेत नीचे गिर गया। हादसे में प्रियंका को गंभीर चोट लगी। उनके सिर से काफी खून बह रहा था। मौके पर मौजूद राहगीरों ने ट्रक को रोक लिया और ट्रक चालक सुहैल अहमद मीर को पकड़ लिया। प्रियंका को तुरंत कल्पना चावला अस्पताल करनाल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक व इसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। नवंबर में होने वाली थी शादी- प्रियंका के पिता संतराज सिंह ने बताया कि प्रियंका मेरी इकलौती बेटी थी। प्रियंका के दो भाई भी है। जिसकी सगाई करीब पांच-छह माह पहले हो चुकी थी और नवंबर में शादी होने वाली थी। शादी को लेकर पूरा परिवार खुश था, लेकिन होनी को कुछ ओर ही मंजूर था। कभी सोचा नहीं था कि परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटेगा। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू मधुबन थाना में जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि युवती की मनीष के साथ सगाई हो चुकी है और युवक करनाल में काम करता है। युवती को नर्सिंग का कोई पेपर था, वह देने के लिए करनाल आई थी। चूंकि मनीष की भी बैंक की छुट्टियां थी, इसलिए उसे भी अपने घर झज्जर जाना था। उसे प्रियंका को अपने घर छोड़ते हुए जाना था, लेकिन बीच में हादसा हो गया। शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर