सिरसा में बुजुर्ग महिला और बेटों से मारपीट:बाइक खड़ी करने पर हुआ था विवाद, जान से मारने की दी धमकी

सिरसा में बुजुर्ग महिला और बेटों से मारपीट:बाइक खड़ी करने पर हुआ था विवाद, जान से मारने की दी धमकी

हरियाणा के सिरसा जिले में स्थित डिंग मंडी में घर के आगे बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में दो भाईयों के साथ मारपीट कर दी गई। साथ ही इनकी बुजुर्ग मां को भी डंडा मारने का आरोप लगा है। पुलिस ने अब घायल बुजुर्ग महिला की शिकायत पर एक ही परिवार के पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में डिंग मंडी निवासी 77 वर्षीय बंतो देवी ने बताया है कि उसके तीन बेटे जगदीश, रघुवीर औ सुभाष हैं। 29 जनवरी को उनके घर के आगे बाइक खड़ी करने को लेकर उसके बेटे रघुवीर की गांव भावदीन निवासी नवल सिंह, नवल सिंह के बेटे लवप्रीत व राजेश, नवल के भाई मोहन लाल, मोहनलाल के बेटे पवन के साथ गाली गलौच व कहासुनी हो गई थी। मामूली कहासुनी के बाद किया हमला मामूली कहासुनी के बाद उसने और उसके बेटे सुभाष ने उनको समझाते हुए अलग-अलग कर दिया था। आरोप है कि बाद में नवल, पवन, लवप्रीत, राजेश और मोहन लाल चोट मारने की नीयत से लाठी और डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। उसके बेटे रघुवीर को लवप्रीत व पवन ने डंडे से चोटें मारी। जबकि उसके दूसरे बेटे सुभाष को मोहनलाल और नवल ने डंडे व लात घुसों से चोटें मारी। जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार बंतो देवी का आरोप है कि जब उसने बीच बचाव करने की कोशिश की तो राजेश ने मेरी बाजू पर डंडा मारा, जिससे वह मौके पर ही गिर गई। बाद में सभी जाते जाते जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल सिरसा में दाखिल करवाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अब आरोपी नवल सिंह, उसके बेटों लवप्रीत और राजेश, उसके भाई मोहनलाल व भतीजे पवन के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हरियाणा के सिरसा जिले में स्थित डिंग मंडी में घर के आगे बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में दो भाईयों के साथ मारपीट कर दी गई। साथ ही इनकी बुजुर्ग मां को भी डंडा मारने का आरोप लगा है। पुलिस ने अब घायल बुजुर्ग महिला की शिकायत पर एक ही परिवार के पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में डिंग मंडी निवासी 77 वर्षीय बंतो देवी ने बताया है कि उसके तीन बेटे जगदीश, रघुवीर औ सुभाष हैं। 29 जनवरी को उनके घर के आगे बाइक खड़ी करने को लेकर उसके बेटे रघुवीर की गांव भावदीन निवासी नवल सिंह, नवल सिंह के बेटे लवप्रीत व राजेश, नवल के भाई मोहन लाल, मोहनलाल के बेटे पवन के साथ गाली गलौच व कहासुनी हो गई थी। मामूली कहासुनी के बाद किया हमला मामूली कहासुनी के बाद उसने और उसके बेटे सुभाष ने उनको समझाते हुए अलग-अलग कर दिया था। आरोप है कि बाद में नवल, पवन, लवप्रीत, राजेश और मोहन लाल चोट मारने की नीयत से लाठी और डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। उसके बेटे रघुवीर को लवप्रीत व पवन ने डंडे से चोटें मारी। जबकि उसके दूसरे बेटे सुभाष को मोहनलाल और नवल ने डंडे व लात घुसों से चोटें मारी। जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार बंतो देवी का आरोप है कि जब उसने बीच बचाव करने की कोशिश की तो राजेश ने मेरी बाजू पर डंडा मारा, जिससे वह मौके पर ही गिर गई। बाद में सभी जाते जाते जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल सिरसा में दाखिल करवाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अब आरोपी नवल सिंह, उसके बेटों लवप्रीत और राजेश, उसके भाई मोहनलाल व भतीजे पवन के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर