करनाल में हुड्डा का बीजेपी पर कटाक्ष:सांसद बोले- इतना प्रचंड बहुमत नहीं है, जितना अहंकार दिखा रहे

करनाल में हुड्डा का बीजेपी पर कटाक्ष:सांसद बोले- इतना प्रचंड बहुमत नहीं है, जितना अहंकार दिखा रहे

करनाल में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा नेताओं की बयानबाजियों पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कहा कि भाजपा इतने प्रचंड बहुमत से नहीं बनी है, जितना प्रचंड अहंकार भाजपा के नेता अपने बयानों में दिखा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ बातचीत करे और गतिरोध का समाधान निकाले। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के रूप में एक मजबूत विपक्ष भाजपा के सामने खड़ा किया है। कांग्रेस मुद्दों की लड़ाई लड़ेगी। दीपेंद्र हुड्डा रविवार की देर रात गोगड़ीपुर गांव में तेजिंद्र मान के आवास पर पहुंचे थे, जहां उनका ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। आपको बता दे कि चुनावों से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस गांव में पहुंचे थे। किसानों से बातचीत करे सरकार- हुड्डा शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से इंसानियत दिखाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ बात करे। सरदार डल्लेवाल 20 दिनों से आमरण अनशन पर है। उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर धरना आज से नहीं बल्कि कई महीनों से चल रहा है और यह धरना उन्हीं बातों को लेकर चल रहा है, जो सरकार के ज्वाइंट सैक्रेटरी स्तर के व्यक्ति ने किसानों से धरना समाप्त करवाते हुए कही थी। अब सरकार अपने वायदे को पूरा करे। किसानों के दिल्ली जाने पर सरकार को होती है तकलीफ- हुड्डा उन्होंने सरकार के रवैये पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हर वर्ग अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में जाकर धरना प्रदर्शन करता है, लेकिन जब किसान दिल्ली जाकर अपनी बात रखना चाहता हैं, तो सरकार को तकलीफ हो जाती है? यह बात हमारी समझ से परे है। करनाल में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा नेताओं की बयानबाजियों पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कहा कि भाजपा इतने प्रचंड बहुमत से नहीं बनी है, जितना प्रचंड अहंकार भाजपा के नेता अपने बयानों में दिखा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ बातचीत करे और गतिरोध का समाधान निकाले। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के रूप में एक मजबूत विपक्ष भाजपा के सामने खड़ा किया है। कांग्रेस मुद्दों की लड़ाई लड़ेगी। दीपेंद्र हुड्डा रविवार की देर रात गोगड़ीपुर गांव में तेजिंद्र मान के आवास पर पहुंचे थे, जहां उनका ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। आपको बता दे कि चुनावों से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस गांव में पहुंचे थे। किसानों से बातचीत करे सरकार- हुड्डा शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से इंसानियत दिखाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ बात करे। सरदार डल्लेवाल 20 दिनों से आमरण अनशन पर है। उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर धरना आज से नहीं बल्कि कई महीनों से चल रहा है और यह धरना उन्हीं बातों को लेकर चल रहा है, जो सरकार के ज्वाइंट सैक्रेटरी स्तर के व्यक्ति ने किसानों से धरना समाप्त करवाते हुए कही थी। अब सरकार अपने वायदे को पूरा करे। किसानों के दिल्ली जाने पर सरकार को होती है तकलीफ- हुड्डा उन्होंने सरकार के रवैये पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हर वर्ग अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में जाकर धरना प्रदर्शन करता है, लेकिन जब किसान दिल्ली जाकर अपनी बात रखना चाहता हैं, तो सरकार को तकलीफ हो जाती है? यह बात हमारी समझ से परे है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर