हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला के बयान पर पलटवार किया है। सूरजेवाला ने नौकरियों के सब्जबाज दिखाकर युवाओं का भविष्य खराब करने वाले CM नायब सैनी से इस्तीफे की मांग की, इस पर सैनी ने पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस का कैरियर खत्म हो चुका है और अब सूरजेवाला की फ्रस्ट्रेशन निकल रही है। सूरजेवाला को यह ध्यान नहीं है कि जिस सरकार में वह मंत्री था, उस सरकार के अंदर किस आधार और किस मैरिट पर युवाओं को रोजगार मिलता था। कितना रोजगार दिया है और किस आधार पर दिया है। माननीय कोर्ट ने जो इनकी प्रक्रिया होती थी, जिसमें सूरजेवाला शामिल होता था, उसमें कोर्ट ने 5 साल और दस साल के बाद बाहर का रास्ता युवाओं को दिखाया था। उनके भविष्य को चौपट करने का काम सूरजेवाला की सरकार ने किया है, जिसके मुखिया भूपेंद्र हुड्डा थे। पारदर्शिता के आधार पर दिया रोजगार सैनी के कहा कि उनके टाइम पर किस तरह से पर्ची और खर्ची पर रोजगार मिलता था, यह भी सूरजेवाला को बताना चाहिए। मैं आश्वस्त हूं कि इस सरकार ने कांग्रेस से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का काम किया है और वह भी पारदर्शिता के आधार पर दिया गया है। उसका लाभ युवाओं को मिला है। हाईकोर्ट की डबल बैंच ने जो फैसला दिया है उसका भी सम्मान करते है और इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में रखने का काम हरियाणा सरकार मजबूती से करेगी। केजरीवाल पर कसा तंज केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को मतगणना के दौरान चौकस रहने के निर्देश दिए है, इस पर CM ने जवाब दिया कि अच्छी बात है, केजरीवाल को भी चौकस रहना चाहिए जेल में पड़े पड़े। केजरीवाल को जेल में भी कोई दिक्कत नहीं है और बाहर भी कोई दिक्कत नहीं है। अच्छा बात है कि वे चौकस रहे, नहीं तो वे कल को ईवीएम का रोना रोएंगे, क्योंकि देश के लोग मोदी जी से प्यार करते है और उनकी ईमानदारी का परिणाम आएगा। सूरजेवाला चाहते सस्ती लोकप्रियता सीएम ने सूरजेवाला पर तंज कसा और कहा कि सूरजेवाला सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते है। उनको तो सिर्फ टीवी पर दिखना है, कैमरे पर दिखना है। राहुल गांधी भी झूठ बोलते है और उसी थाली में सूरजेवाला खाता है, दो-तीन दिन पहले राहुल गांधी कबाब खा रहा था, कहीं सूरजेवाला ने भी कबाब न खा लिए हो। परंतु सूरजेवाला को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार में आप मंत्री थे और अपना श्वेत पत्र जारी करे कि हरियाणा के कितने युवाओं को रोजगार दिया और किस आधार पर दिया। गरीबों नहीं देते थे अपनी कोठी घुसने गरीब व्यक्ति के युवाओं की वोट तो सूरजेवाला ले लेता था, लेकिन जब नौकरियों की बात आती थी तो सूरजेवाला उन गरीब लोगों को अपनी कोठी में भी घुसने नहीं देते थे। उन गरीबों के कपड़ों से तो बदबू आती थी सूरजेवाला को। यह तो पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल की सरकार ने सिस्टम बनाया, जिसमें आज गरीब तबके को भी योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही है। जब कांग्रेस के नेताओं से पूछा जाता था कि आपकी सरकार में पर्ची और खर्ची चलती थी तो कांग्रेस के नेता झूंझला जाते थे और जवाब देते हुए भी चेहरे का रंग उड़ जाता था, लेकिन आज गरीबों का सपना सच किया है तो वह डबल इंजन की सरकार ने किया है। हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला के बयान पर पलटवार किया है। सूरजेवाला ने नौकरियों के सब्जबाज दिखाकर युवाओं का भविष्य खराब करने वाले CM नायब सैनी से इस्तीफे की मांग की, इस पर सैनी ने पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस का कैरियर खत्म हो चुका है और अब सूरजेवाला की फ्रस्ट्रेशन निकल रही है। सूरजेवाला को यह ध्यान नहीं है कि जिस सरकार में वह मंत्री था, उस सरकार के अंदर किस आधार और किस मैरिट पर युवाओं को रोजगार मिलता था। कितना रोजगार दिया है और किस आधार पर दिया है। माननीय कोर्ट ने जो इनकी प्रक्रिया होती थी, जिसमें सूरजेवाला शामिल होता था, उसमें कोर्ट ने 5 साल और दस साल के बाद बाहर का रास्ता युवाओं को दिखाया था। उनके भविष्य को चौपट करने का काम सूरजेवाला की सरकार ने किया है, जिसके मुखिया भूपेंद्र हुड्डा थे। पारदर्शिता के आधार पर दिया रोजगार सैनी के कहा कि उनके टाइम पर किस तरह से पर्ची और खर्ची पर रोजगार मिलता था, यह भी सूरजेवाला को बताना चाहिए। मैं आश्वस्त हूं कि इस सरकार ने कांग्रेस से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का काम किया है और वह भी पारदर्शिता के आधार पर दिया गया है। उसका लाभ युवाओं को मिला है। हाईकोर्ट की डबल बैंच ने जो फैसला दिया है उसका भी सम्मान करते है और इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में रखने का काम हरियाणा सरकार मजबूती से करेगी। केजरीवाल पर कसा तंज केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को मतगणना के दौरान चौकस रहने के निर्देश दिए है, इस पर CM ने जवाब दिया कि अच्छी बात है, केजरीवाल को भी चौकस रहना चाहिए जेल में पड़े पड़े। केजरीवाल को जेल में भी कोई दिक्कत नहीं है और बाहर भी कोई दिक्कत नहीं है। अच्छा बात है कि वे चौकस रहे, नहीं तो वे कल को ईवीएम का रोना रोएंगे, क्योंकि देश के लोग मोदी जी से प्यार करते है और उनकी ईमानदारी का परिणाम आएगा। सूरजेवाला चाहते सस्ती लोकप्रियता सीएम ने सूरजेवाला पर तंज कसा और कहा कि सूरजेवाला सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते है। उनको तो सिर्फ टीवी पर दिखना है, कैमरे पर दिखना है। राहुल गांधी भी झूठ बोलते है और उसी थाली में सूरजेवाला खाता है, दो-तीन दिन पहले राहुल गांधी कबाब खा रहा था, कहीं सूरजेवाला ने भी कबाब न खा लिए हो। परंतु सूरजेवाला को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार में आप मंत्री थे और अपना श्वेत पत्र जारी करे कि हरियाणा के कितने युवाओं को रोजगार दिया और किस आधार पर दिया। गरीबों नहीं देते थे अपनी कोठी घुसने गरीब व्यक्ति के युवाओं की वोट तो सूरजेवाला ले लेता था, लेकिन जब नौकरियों की बात आती थी तो सूरजेवाला उन गरीब लोगों को अपनी कोठी में भी घुसने नहीं देते थे। उन गरीबों के कपड़ों से तो बदबू आती थी सूरजेवाला को। यह तो पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल की सरकार ने सिस्टम बनाया, जिसमें आज गरीब तबके को भी योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही है। जब कांग्रेस के नेताओं से पूछा जाता था कि आपकी सरकार में पर्ची और खर्ची चलती थी तो कांग्रेस के नेता झूंझला जाते थे और जवाब देते हुए भी चेहरे का रंग उड़ जाता था, लेकिन आज गरीबों का सपना सच किया है तो वह डबल इंजन की सरकार ने किया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
महेंद्रगढ़ में 46 दिन से धरने पर बैठी प्रो. मोनिका:यूनिवर्सिटी पर उत्पीड़न का आरोप, बोली- न्याय नहीं मिला तो आमरण अनशन करूंगी
महेंद्रगढ़ में 46 दिन से धरने पर बैठी प्रो. मोनिका:यूनिवर्सिटी पर उत्पीड़न का आरोप, बोली- न्याय नहीं मिला तो आमरण अनशन करूंगी महेंद्रगढ़ में केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा (सीयूएच) में कानून विभाग की पूर्व डीन प्रो. मोनिका अनिश्चित कालिन धरने पर बैठी हैं। आज उनके धरने का 46वां दिन है। प्रो. मोनिका मलिक ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो आमरण अनशन करूंगी। दरअसल प्रो. मोनिका मलिक का केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा कथित उत्पीड़न के विरोध में धरना दे रही हैं। उनका धरना लगातार 46वें दिन भी जारी रहा। रविवार को कॉमन कॉज के लिए काम करने वाली संस्था जन संघर्ष मंच, हरियाणा चैप्टर के सदस्यों ने भी धरने पर बैठ कर इस धरने का समर्थन दिया। प्रो. मोनिका ने आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी द्वारा उनका कार्यस्थल पर लगातार उत्पीड़न किया गया और विरोध करने पर झूठे मामले में फंसाया गया। उन्होंने बताया कि जुलाई 2021 में नए कुलपति के आने के बाद से वह उत्पीड़न का शिकार हैं। उन्होंने इस बारे में कई स्तर पर शिकायतें की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रो. मोनिका ने राष्ट्रपति, शिक्षा मंत्री, केंद्र सरकार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षता सहित कई अधिकारियों से इस संदर्भ में शिकायत की है। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसके अलावा, उन्होंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रो. मोनिका ने आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी ने उनके कार्यालय को चोरी- छुपे खुलवाया और उनकी कई निजी वस्तुओं और दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया और गायब करा दिया। प्रो. मोनिका ने समुचित न्याय की मांग की है, जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक धरना जारी रखने का फैसला किया है। न्याय नहीं मिलने पर उनके सामने आमरण अनशन का एक मात्र विकल्प बचा है।
सोनीपत में घर में खींच कर युवक को पीटा:तेज आवाज में DJ चलाने पर विवाद; कुंडी लगाकर डंडे से हमला
सोनीपत में घर में खींच कर युवक को पीटा:तेज आवाज में DJ चलाने पर विवाद; कुंडी लगाकर डंडे से हमला हरियाणा के सोनीपत में डीजे की तेज आवाज को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने पड़ोस में रहने वाले युवक को अपने घर में बंद कर मारपीट की। भाई ने उसे छुड़वाया और इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले गया। पुलिस ने थाना बहालगढ़ में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। खेवड़ा कॉलोनी नजदीक CRPF कैंप के रहने वाले पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि घटना रात करीब 10:30 बजे की है। जितेंद्र के अनुसार, उनका छोटा भाई लोकेश घर पर अकेला था। पड़ोसी आकाश (मुंडू का बेटा) और गौरव (सुरेश का बेटा) के घर से डीजे की तेज आवाज आ रही थी। जब लोकेश ने उनसे आवाज कम करने को कहा, तो दोनों आरोपियों ने उसे घर के अंदर खींच लिया और कुंडी लगाकर डंडों और लाठियों से मारपीट की। लोकेश ने अपने भाई जितेंद्र को फोन कर मदद मांगी। जब जितेंद्र मौके पर पहुंचा, तब तक दोनों आरोपी भाग चुके थे। हमले में लोकेश के दोनों हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उसका PGI रोहतक में इलाज चल रहा है। आरोपियों ने लोकेश को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित पक्ष ने थाना बहालगढ़ में शिकायत दर्ज कराई है। डॉक्टर के अनुसार लोकेश को शरीर पर पांच जगह चोट लगी है। उसके दोनों हाथ भी जख्मी हैं। पुलिस ने धारा 115(2),127(2), 351(3),3(5 BNS में केस दर्ज किया है।
पलवल में मालगाड़ी की टक्कर से टैकमैन की मौत:रेलवे ट्रैक की कर रहा था जांच, परिवार में अकेला कमाने वाला
पलवल में मालगाड़ी की टक्कर से टैकमैन की मौत:रेलवे ट्रैक की कर रहा था जांच, परिवार में अकेला कमाने वाला हरियाणा के पलवल में दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर होडल में शोलाका स्टेशन के निकट एक हादसा सामने आया। रात के समय रेलवे ट्रैक की जांच करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से 25 वर्षीय ट्रैकमैन यतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी होडल चौकी प्रभारी चंद्रपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक यतेंद्र गौतमबुद्धनगर (यूपी) का रहने वाला था। जीआरपी ने शव को जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा मृतक यतेंद्र के पिता केशव ने बताया कि यतेंद्र उनका बड़ा बेटा था और 2020 से शोलाका स्टेशन पर ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत था। परिवार में एक छोटा भाई मनू चौधरी है जो अभी पढ़ाई कर रहा है। यतेंद्र ही घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था और अपने छोटे भाई की पढ़ाई का खर्च भी वही उठा रहा था। सर्दियों में रेलवे ट्रैक के क्रैक होने की संभावना के कारण ट्रैकमैन को रात में पटरियों की जांच करनी होती है। यतेंद्र अपनी ड्यूटी के दौरान इसी काम में लगा था जब यह हादसा हुआ। जीआरपी ने मृतक के पिता केशव और चाचा सुनील के बयान दर्ज कर धारा 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।