करनाल में CM का सुरजेवाला के बयान पर पलटवार:बोले- कांग्रेस का खत्म हो चुका करियर, रणदीप निकाल रहे फ्रस्ट्रेशन

करनाल में CM का सुरजेवाला के बयान पर पलटवार:बोले- कांग्रेस का खत्म हो चुका करियर, रणदीप निकाल रहे फ्रस्ट्रेशन

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला के बयान पर पलटवार किया है। सूरजेवाला ने नौकरियों के सब्जबाज दिखाकर युवाओं का भविष्य खराब करने वाले CM नायब सैनी से इस्तीफे की मांग की, इस पर सैनी ने पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस का कैरियर खत्म हो चुका है और अब सूरजेवाला की फ्रस्ट्रेशन निकल रही है। सूरजेवाला को यह ध्यान नहीं है कि जिस सरकार में वह मंत्री था, उस सरकार के अंदर किस आधार और किस मैरिट पर युवाओं को रोजगार मिलता था। कितना रोजगार दिया है और किस आधार पर दिया है। माननीय कोर्ट ने जो इनकी प्रक्रिया होती थी, जिसमें सूरजेवाला शामिल होता था, उसमें कोर्ट ने 5 साल और दस साल के बाद बाहर का रास्ता युवाओं को दिखाया था। उनके भविष्य को चौपट करने का काम सूरजेवाला की सरकार ने किया है, जिसके मुखिया भूपेंद्र हुड्डा थे। पारदर्शिता के आधार पर दिया रोजगार सैनी के कहा कि उनके टाइम पर किस तरह से पर्ची और खर्ची पर रोजगार मिलता था, यह भी सूरजेवाला को बताना चाहिए। मैं आश्वस्त हूं कि इस सरकार ने कांग्रेस से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का काम किया है और वह भी पारदर्शिता के आधार पर दिया गया है। उसका लाभ युवाओं को मिला है। हाईकोर्ट की डबल बैंच ने जो फैसला दिया है उसका भी सम्मान करते है और इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में रखने का काम हरियाणा सरकार मजबूती से करेगी। केजरीवाल पर कसा तंज केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को मतगणना के दौरान चौकस रहने के निर्देश दिए है, इस पर CM ने जवाब दिया कि अच्छी बात है, केजरीवाल को भी चौकस रहना चाहिए जेल में पड़े पड़े। केजरीवाल को जेल में भी कोई दिक्कत नहीं है और बाहर भी कोई दिक्कत नहीं है। अच्छा बात है कि वे चौकस रहे, नहीं तो वे कल को ईवीएम का रोना रोएंगे, क्योंकि देश के लोग मोदी जी से प्यार करते है और उनकी ईमानदारी का परिणाम आएगा। सूरजेवाला चाहते सस्ती लोकप्रियता सीएम ने सूरजेवाला पर तंज कसा और कहा कि सूरजेवाला सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते है। उनको तो सिर्फ टीवी पर दिखना है, कैमरे पर दिखना है। राहुल गांधी भी झूठ बोलते है और उसी थाली में सूरजेवाला खाता है, दो-तीन दिन पहले राहुल गांधी कबाब खा रहा था, कहीं सूरजेवाला ने भी कबाब न खा लिए हो। परंतु सूरजेवाला को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार में आप मंत्री थे और अपना श्वेत पत्र जारी करे कि हरियाणा के कितने युवाओं को रोजगार दिया और किस आधार पर दिया। गरीबों नहीं देते थे अपनी कोठी घुसने गरीब व्यक्ति के युवाओं की वोट तो सूरजेवाला ले लेता था, लेकिन जब नौकरियों की बात आती थी तो सूरजेवाला उन गरीब लोगों को अपनी कोठी में भी घुसने नहीं देते थे। उन गरीबों के कपड़ों से तो बदबू आती थी सूरजेवाला को। यह तो पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल की सरकार ने सिस्टम बनाया, जिसमें आज गरीब तबके को भी योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही है। जब कांग्रेस के नेताओं से पूछा जाता था कि आपकी सरकार में पर्ची और खर्ची चलती थी तो कांग्रेस के नेता झूंझला जाते थे और जवाब देते हुए भी चेहरे का रंग उड़ जाता था, लेकिन आज गरीबों का सपना सच किया है तो वह डबल इंजन की सरकार ने किया है। हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला के बयान पर पलटवार किया है। सूरजेवाला ने नौकरियों के सब्जबाज दिखाकर युवाओं का भविष्य खराब करने वाले CM नायब सैनी से इस्तीफे की मांग की, इस पर सैनी ने पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस का कैरियर खत्म हो चुका है और अब सूरजेवाला की फ्रस्ट्रेशन निकल रही है। सूरजेवाला को यह ध्यान नहीं है कि जिस सरकार में वह मंत्री था, उस सरकार के अंदर किस आधार और किस मैरिट पर युवाओं को रोजगार मिलता था। कितना रोजगार दिया है और किस आधार पर दिया है। माननीय कोर्ट ने जो इनकी प्रक्रिया होती थी, जिसमें सूरजेवाला शामिल होता था, उसमें कोर्ट ने 5 साल और दस साल के बाद बाहर का रास्ता युवाओं को दिखाया था। उनके भविष्य को चौपट करने का काम सूरजेवाला की सरकार ने किया है, जिसके मुखिया भूपेंद्र हुड्डा थे। पारदर्शिता के आधार पर दिया रोजगार सैनी के कहा कि उनके टाइम पर किस तरह से पर्ची और खर्ची पर रोजगार मिलता था, यह भी सूरजेवाला को बताना चाहिए। मैं आश्वस्त हूं कि इस सरकार ने कांग्रेस से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का काम किया है और वह भी पारदर्शिता के आधार पर दिया गया है। उसका लाभ युवाओं को मिला है। हाईकोर्ट की डबल बैंच ने जो फैसला दिया है उसका भी सम्मान करते है और इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में रखने का काम हरियाणा सरकार मजबूती से करेगी। केजरीवाल पर कसा तंज केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को मतगणना के दौरान चौकस रहने के निर्देश दिए है, इस पर CM ने जवाब दिया कि अच्छी बात है, केजरीवाल को भी चौकस रहना चाहिए जेल में पड़े पड़े। केजरीवाल को जेल में भी कोई दिक्कत नहीं है और बाहर भी कोई दिक्कत नहीं है। अच्छा बात है कि वे चौकस रहे, नहीं तो वे कल को ईवीएम का रोना रोएंगे, क्योंकि देश के लोग मोदी जी से प्यार करते है और उनकी ईमानदारी का परिणाम आएगा। सूरजेवाला चाहते सस्ती लोकप्रियता सीएम ने सूरजेवाला पर तंज कसा और कहा कि सूरजेवाला सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते है। उनको तो सिर्फ टीवी पर दिखना है, कैमरे पर दिखना है। राहुल गांधी भी झूठ बोलते है और उसी थाली में सूरजेवाला खाता है, दो-तीन दिन पहले राहुल गांधी कबाब खा रहा था, कहीं सूरजेवाला ने भी कबाब न खा लिए हो। परंतु सूरजेवाला को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार में आप मंत्री थे और अपना श्वेत पत्र जारी करे कि हरियाणा के कितने युवाओं को रोजगार दिया और किस आधार पर दिया। गरीबों नहीं देते थे अपनी कोठी घुसने गरीब व्यक्ति के युवाओं की वोट तो सूरजेवाला ले लेता था, लेकिन जब नौकरियों की बात आती थी तो सूरजेवाला उन गरीब लोगों को अपनी कोठी में भी घुसने नहीं देते थे। उन गरीबों के कपड़ों से तो बदबू आती थी सूरजेवाला को। यह तो पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल की सरकार ने सिस्टम बनाया, जिसमें आज गरीब तबके को भी योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही है। जब कांग्रेस के नेताओं से पूछा जाता था कि आपकी सरकार में पर्ची और खर्ची चलती थी तो कांग्रेस के नेता झूंझला जाते थे और जवाब देते हुए भी चेहरे का रंग उड़ जाता था, लेकिन आज गरीबों का सपना सच किया है तो वह डबल इंजन की सरकार ने किया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर