कश्मीर: सोनमर्ग में पहाड़ बर्फ से ढके, पर्यटकों को कर रहे आकर्षित, देखें तस्वीरें कश्मीर: सोनमर्ग में पहाड़ बर्फ से ढके, पर्यटकों को कर रहे आकर्षित, देखें तस्वीरें जम्मू और कश्मीर Bihar News: ‘जदयू में बड़ी टूट होगी’, RJD के दावे पर JDU का जवाब, कहा- एक सांसद…
Related Posts
हिमाचल में बर्फबारी ने लगाया ब्रेक! 228 रोड बंद, अकेले शिमला की 123 सड़कें बाधित
हिमाचल में बर्फबारी ने लगाया ब्रेक! 228 रोड बंद, अकेले शिमला की 123 सड़कें बाधित <p style=”text-align: justify;”><strong>Shimla News:</strong> हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में बर्फबारी (Snowfall) के कारण सड़कें बाधित हुई हैं. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि तीन नेशनल हाइवे समेत 226 सड़कें इस वक्त बंद हो गई हैं. हिमाचल में कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर का असर देखा जा रहा है. बीते 24 घंटे के अंदर कुछ स्थानों पर 10 सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक खादराला में 5 सेंटीमीटर, पूह में 2 सेंटीमीटर, सांगला में 1.2 सेंटीमीटर और केलॉन्ग में 1 एक सेंटीमीटर हिमपात हुआ है. लाहौल-स्पीति जिले का टाबू सबसे ठंडा स्थान रहा जहां रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 10.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारियों ने बताया कि कि अटारी और लेह, कुल्लू जिले में संज से औट, किन्नौर जिले में खाब संगम और लाहौल एवं स्पीति जिले में ग्रैम्फू सहित अन्य जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 226 सड़कें बंद हैं. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार शिमला जिले में अधिकतम 123 सड़कें, लाहौल और स्पीति में 36 और कुल्लू में 25 सड़कें बंद हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सड़कें बाधित, बिजली गुल!</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हिमपात से केवल सड़कें ही बाधित नहीं हुई हैं बल्कि यहां ट्रांसफर्मर भी ठप हुए हैं जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है. स्थानीय लोग और टूरिस्ट यह उम्मीद कर रहे थे कि क्रिसमत के दिन शिमला में हिमपात होगा लेकिन बुधवार सुबह यहां चमकीली हुई धूप निकली. यहां कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई है. भुंतर में 9.7 मिलीमीटर बारिश, रामपुर में 9.4 मिलीमीटर, शिमला में 8.4 मिलीमीटर, बाजौरा में 8 मिलीमीटर, सेबाग में 7.2 मिलीमीटर, मनाली में 7 मिलीमीटर, गोहर में 6 मिलीमीटर, मंडी में 5.4 मिलीमटर और जु्ब्बारहट्टी में 3.8 मिलीमीटर बारिश हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक कुछ स्थानों विशेषकर शिमला में बारिश और बर्फबारी होगी. मंडी, मनाली, चंबा, उना, हमीरपुर और सुंदरनगर में शीतलहर का असर तेज हो गया है जबकि सुदंरनगर और मंडी में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने बिलासपुर, उना, हमीरपुर और मंडी के लिए बुधवार को ऑरेंज अलर्ट और गुरुवार और रविवार को भाखड़ा डैम और बाल्ह घाटी में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”एशिया का दूसरा सबसे पुराना क्राइस्ट चर्च, जहां क्रिसमस पर हर साल लगती है लोगों की भीड़” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/christmas-2025-shimla-christ-church-second-oldest-church-in-asia-ann-2849620″ target=”_self”>एशिया का दूसरा सबसे पुराना क्राइस्ट चर्च, जहां क्रिसमस पर हर साल लगती है लोगों की भीड़</a></strong></p>
Bihar News: छपरा में SIT ने जहरीली शराब बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, बीमारी बता कर अस्पताल में हुआ भर्ती
Bihar News: छपरा में SIT ने जहरीली शराब बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, बीमारी बता कर अस्पताल में हुआ भर्ती <p style=”text-align: justify;”><strong>SIT Arrested Accused Of Selling Poisonous Liquor:</strong> छपरा में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है. छपरा के डीएम अमन समीर कहते हैं कि सात लोगों की मौत की अभी तक हम लोगों को जानकारी है, लेकिन सूत्रों की माने तो सात से ज्यादा मौत हो चुकी है. इस बीच खबर ये है कि घटना में छपरा पुलिस की एसआईटी टीम ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है, जो भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव का निवासी है. गिरफ्तार आरोपी रजनीकांत जहरीली शराब की सप्लाई चैन में एक कड़ी का काम करता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऑन कैमरा शराब सप्लाई की बात कबूली</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मिली जानकारी के अनुसार ऑन कैमरा रजनीकांत ने शराब की सप्लाई की बात कबूल की है. रजनीकांत मुख्य रूप से भगवानपुर हाट का निवासी है और सारण सीवान बॉर्डर एरिया में शराब की सप्लाई करने का काम करता है. एबीपी न्यूज़ ने रजनीकांत से बात की है, उसने बताया कि मैंने 10 लीटर स्प्रिट खरीदी है और एक लीटर से शराब बनाई है, मैंने ये शराब 4 लोगों को पॉलिथिन में बांधकर 25 रुपये में बेचा दी थी. रजनीकांत ने कहा कि मैंने एक लीटर स्प्रिट से शराब तैयार की और 100 ग्राम का पाउच बनाया. इसके बाद 25 से 30 रुपये में बेच दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसआईटी की टीम ने जब शराब माफिया के यहां छापेमारी की तो वो नोटंकी करने लगा. रजनीकांत को गिरफ्तार करने के लिए सारण एसआईटी की टीम भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव गई थी, रजनीकांत पुलिस ने देख कर हांफने लगा. उसके बाद पुलिस से कहा कि अभी हाल ही में ही दिल्ली में अपने इलाज के लिए गया था. किडनी ट्रांसप्लांट करवाकर आया हुआ हूं, वो खुद को बीमार बताने लगा. फिर पुलिस ने उसे छपरा सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करवाया. उसकी सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>छपरा के मशरख में जहरीला शराबकांड पर पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि रजनीकांत नाम के व्यक्ति को शराब सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे कांड का ये एक छोटा सा कड़ी है. एसआईटी टीम लगातार छापेमारी कर रही है और पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस छोटे से बड़े सभी माफिया पर ध्यान दे रही है, जो भी आरोपी हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-vip-cheif-mukesh-sahani-targeted-cm-nitish-kumar-over-death-due-to-poisonous-liquor-in-chhapra-and-siwan-2806249″>Bihar Politics: ‘बिहार के थके हुए मुख्यमंत्री के लोग…, ‘सन ऑफ मल्लाह’ का नीतीश के मंत्री और अधिकारियों पर बड़ा आरोप</a></strong></p>
मुरादाबाद में खुलवाया 44 साल से बंद मंदिर का गर्भगृह:प्रतिमाएं खंडित, शिवलिंग गायब; लोग बोले- दंगे में पुजारी का हुआ था कत्ल
मुरादाबाद में खुलवाया 44 साल से बंद मंदिर का गर्भगृह:प्रतिमाएं खंडित, शिवलिंग गायब; लोग बोले- दंगे में पुजारी का हुआ था कत्ल संभल, काशी, कानपुर के बाद अब मुरादाबाद में 44 साल से बंद गौरीशंकर मंदिर खुलवाया है। सोमवार को प्रशासन ने खुदाई कराई तो शिवलिंग, नंदी और हनुमानजी की प्रतिमाएं मिलीं। प्रतिमाएं खंडित हैं। बातचीत में सामने आया कि 1980 के दंगे में इस मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई थी। तभी प्रतिमाओं को भीड़ ने खंडित कर दिया था। इसके बाद से मंदिर बंद कर दिया गया। पुजारी के पोते ने 7 दिन पहले मुरादाबाद DM अनुज सिंह के कार्यालय में एप्लिकेशन दी थी कि मंदिर को दोबारा खोला जाना चाहिए। पुलिस-प्रशासन की टीम ने 3 दिन पहले नागफनी एरिया में झब्बू का नाला मोहल्ला में पहुंची। यहीं पर मंदिर है। स्पॉट पर देखा गया कि मंदिर के गर्भ गृह को दंगे के बाद दीवार बनाकर बंद किया गया। सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच इन दीवारों को तोड़ा गया। इसके बाद मंदिर का स्वरूप दिखने लगा। अब मंदिर की 2 तस्वीर देखिए… झब्बू का नाला एरिया मुस्लिम बहुल है। सुबह प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे तो करीब 11 बजे आसपास के लोग भी जुट गए। इसके बाद मिट्टी खोदकर बाहर निकाली जाने लगी। दोपहर करीब 12 बजे यहां उप जिलाधिकारी सदर राम मोहन मीना, नगर निगम के सहायक अभियंता रईस अहमद, 2 थाने का फोर्स पहुंच गए। DM अनुज भी मंदिर पर आ गए। करीब 1.30 बजे मंदिर की दीवार पर हनुमान की प्रतिमा दिखने लगी। जमीन पर शिवलिंग का स्थान बना हुआ है। मगर शिवलिंग गायब है। पास में नंदी बैठे हैं। दीवार पर कुछ और भी प्रतिमाएं उभरी हैं, मगर वह खंडित हैं। अब यहां प्रतिमाओं को सुरक्षित करके उनकी पूजा की व्यवस्था की जाएगी। इस मंदिर को खोलने के लिए पिछले दिनों लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन भी किया। इसके बाद DM अनुज ने मंदिर को लेकर उप जिलाधिकारी राम मोहन मीना से रिपोर्ट मांगी थी। उपजिलाधिकारी ने 27 दिसंबर को मंदिर से जुड़े लोगों से जानकारी जुटाई। पाया गया कि मोहिनी नाम की किन्नर मंदिर की सफाई करती थी। कुछ दीवार अवैध रूप से बनाए जाने की बात सामने आई। जिससे मंदिर तक आना मुश्किल हो गया। इसके बाद ही दीवार को तुड़वा दिया गया है। अब प्रतिमाओं की सफाई का काम चल रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ये मूर्तियां कितनी पुरानी हैं, ये अभी स्पष्ट नहीं है। लोगों की अलग-अलग राय सामने आई है। मंदिर की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के बाद शासन को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी। सेवाराम ने कहा- परदादा की दंगे में हुई थी हत्या सेवा राम के मुताबिक उनके परदादा भीमसेन ही मंदिर की देखभाल और पूजा पाठ भी करते थे। लेकिन 1980 के दंगे में दूसरे समुदाय के लोगों की भीड़ ने भीमसेन की हत्या कर दी। उनकी लाश भी नहीं मिली। बताया जाता है कि उन्मादी भीड़ ने पुजारी भीमसेन की हत्या करने के बाद उनकी लाश को आग में झोंक दिया था। इस घटना के बाद भीमसेन का बाकी बचा परिवार लाइनपार इलाके में आकर बस गया था। इसके बाद से मंदिर भी बंद हो गया। धीरे-धीरे मंदिर की मूर्तियां भी गायब हो गईं। सेवाराम ने डीएम से शिकायत की है कि जब भी वो इस मंदिर को खोलने जाते हैं तो दूसरे समुदाय के लोग मंदिर के कपाट नहीं खोलने देते। कपाट खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जाती है। ……….. ये भी पढ़ें : बरसाना में पैर रखने की जगह नहीं: हनुमानगढ़ी हाउस फुल; विश्वनाथ मंदिर में 1km लाइन; श्रद्धालु बोले- धक्के खा रहे 2024 के आखिरी दिनों में यूपी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 1 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। मथुरा के बरसाना में राधा-रानी के दर्शन के लिए भी जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। गलियां फुल हैं। अयोध्या में रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। हनुमानगढ़ी में ऐसी भीड़ है कि 3-4 घंटे लाइन में लगने के बाद श्रद्धालु दर्शन कर पा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…