कसौली में 2 शातिर चोर गिरफ्तार:10 अगस्त की रात दिया था चोरी की घटना को अंजाम; एक आरोपी निजी कंपनी का कर्मचारी

कसौली में 2 शातिर चोर गिरफ्तार:10 अगस्त की रात दिया था चोरी की घटना को अंजाम; एक आरोपी निजी कंपनी का कर्मचारी

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के धर्मपुर में पुलिस ने एक दुकान में चोरी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर दिया है। पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है।​​​​​ पकड़े गए आरोपियों ने 10 अगस्त की रात कसौली रोड पर स्थित चाय की दुकान के ताले तोड़े चोरी को अंजाम दिया था। शिकायतकर्ता हेमराज के अनुसार, चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर और चादर काटकर नमकीन और बिस्कुट के पैकेट, गैस सिलेंडर तथा कुछ अन्य सामान भी चुरा लिया था। इससे पहले भी कई बार उनकी दुकानें का ताला तोड़ा गया। हेमराज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। इस मामले में धर्मपुर क्षेत्र के सनावर स्थित एक कंपनी के कर्मचारी विशाल (26) और सुरेंद्र (21) अर्की के धुंधन निवासी को गिरफ्तार किया। एसपी सोलन गौरव ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त पर से चोरी किया सारा सामान बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगाी। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के धर्मपुर में पुलिस ने एक दुकान में चोरी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर दिया है। पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है।​​​​​ पकड़े गए आरोपियों ने 10 अगस्त की रात कसौली रोड पर स्थित चाय की दुकान के ताले तोड़े चोरी को अंजाम दिया था। शिकायतकर्ता हेमराज के अनुसार, चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर और चादर काटकर नमकीन और बिस्कुट के पैकेट, गैस सिलेंडर तथा कुछ अन्य सामान भी चुरा लिया था। इससे पहले भी कई बार उनकी दुकानें का ताला तोड़ा गया। हेमराज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। इस मामले में धर्मपुर क्षेत्र के सनावर स्थित एक कंपनी के कर्मचारी विशाल (26) और सुरेंद्र (21) अर्की के धुंधन निवासी को गिरफ्तार किया। एसपी सोलन गौरव ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त पर से चोरी किया सारा सामान बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगाी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर