ऊना के रिहायशी एरिया में घुसा तेंदुआ:सड़क पर बैठा देखकर सहमे लोग, वन विभाग ने रेस्क्यू कर चिड़ियाघर में छोड़ा

ऊना के रिहायशी एरिया में घुसा तेंदुआ:सड़क पर बैठा देखकर सहमे लोग, वन विभाग ने रेस्क्यू कर चिड़ियाघर में छोड़ा

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के चलेट में एक तेंदुआ सड़क से सटे रिहायशी एरिया में घुस आया। जिससे वहां लोग काफी देर तक सहमे रहे। यह तेंदुआ एक से डेढ़ साल की उम्र का बताया जा रहा है। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया। टीम ने उसका दौलतपुर चौक के वेटनरी अस्पताल प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद वन विभाग ने तेंदुए को गोपालपुर चिड़ियाघर भेजा दिया है। रविवार सुबह चलेट के पास एक तेंदुआ को सुबह के समय वहां कुछ लोगों ने सड़क पर बैठे हुए देखा। हालांकि उससे कुछ दूरी पर ही पशु खुले में घूम रहे थे। लेकिन तेंदुआ ने उन पर अटैक नहीं किया और वहां शांत बैठा रहा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद टीम स्थानीय लोगों के सहयोग से तेंदुए को रेस्क्यू कर इलाज के लिए दौलतपुर चौक के अस्पताल ले गई। जहां पर उसका डॉक्टरों ने चेकअप किया। उधर, भरवाईं वन रेंज के आरओ किशोरी लाल ने कहा कि एक तेंदुए चलेट गांव की आबादी में आ गया था। जिसका रेस्क्यू करके दौलतपुर चौक अस्पताल में इलाज करवाया है। उन्होंने कहा कि अब तेंदुए को पालमपुर के गोपालपुर भेजा गया है। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के चलेट में एक तेंदुआ सड़क से सटे रिहायशी एरिया में घुस आया। जिससे वहां लोग काफी देर तक सहमे रहे। यह तेंदुआ एक से डेढ़ साल की उम्र का बताया जा रहा है। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया। टीम ने उसका दौलतपुर चौक के वेटनरी अस्पताल प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद वन विभाग ने तेंदुए को गोपालपुर चिड़ियाघर भेजा दिया है। रविवार सुबह चलेट के पास एक तेंदुआ को सुबह के समय वहां कुछ लोगों ने सड़क पर बैठे हुए देखा। हालांकि उससे कुछ दूरी पर ही पशु खुले में घूम रहे थे। लेकिन तेंदुआ ने उन पर अटैक नहीं किया और वहां शांत बैठा रहा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद टीम स्थानीय लोगों के सहयोग से तेंदुए को रेस्क्यू कर इलाज के लिए दौलतपुर चौक के अस्पताल ले गई। जहां पर उसका डॉक्टरों ने चेकअप किया। उधर, भरवाईं वन रेंज के आरओ किशोरी लाल ने कहा कि एक तेंदुए चलेट गांव की आबादी में आ गया था। जिसका रेस्क्यू करके दौलतपुर चौक अस्पताल में इलाज करवाया है। उन्होंने कहा कि अब तेंदुए को पालमपुर के गोपालपुर भेजा गया है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर