<p style=”text-align: justify;”><strong>Sengol in Parliament: </strong>देश में अब सेंगोल को लेकर विवाद शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने एक चिट्ठी लिखकर यह मांग की है कि संसद में लगे सेंगोल को हटाया जाए. सांसद आरके चौधरी ने संसद में सेंगोल की जगह संविधान की प्रति लगाने की मांग की है. अब इस पर बिहार बीजेपी के नेता और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का बड़ा बयान आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गुरुवार (27 जून) को पत्रकारों से बातचीत में विजय कुमार सिन्हा ने सैम पित्रोदा और कांग्रेस पर हमला बोला. विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया को दिए हुए अपने बयान को एक्स पर भी पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, “सैम पित्रोदा के कांग्रेस में वापस आने से यह साफ हो गया कि सैम पित्रोदा का हर जहरीला बयान कांग्रेस और उसके शहजादे की ही सोच थी.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>सैम पित्रोदा के कांग्रेस में वापस आने से यह साफ हो गया कि सैम पित्रौदा का हर जहरीला बयान कांग्रेस और उसके शहजादे की ही सोच थी। <a href=”https://t.co/QIKHZ3tKNH”>pic.twitter.com/QIKHZ3tKNH</a></p>
— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) <a href=”https://twitter.com/VijayKrSinhaBih/status/1806190152370508278?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 27, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”>विजय कुमार सिन्हा ने अपने बयान में कहा, “यही कैरेक्टर है. जब सत्ता में आने का रहेगा, चुनाव होगा तो भ्रम फैलाओ. जो गलत लोग है उसको अपने से दूर करो और जब चुनाव खत्म हो जाए तो जनेऊ उतार दो. भ्रष्ट लोगों को सटा लो और सत्ता में बैठा दो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सांसद </strong><strong>आरके चौधरी की मांग का मीसा भारती ने किया समर्थन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर सेंगोल को लेकर पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती ने कहा है कि बिल्कुल हटाना चाहिए क्योंकि ये लोकतंत्र है. अब राजतंत्र तो रहा नहीं. सेंगोल को लगाना ही है तो म्यूजियम में रखना चाहिए जहां देश के सभी लोग जाएं और उसका दर्शन करें. जो लोग देखना चाहते हैं. कहा कि जिसने भी ये मांग की है अच्छा किया है. हम लोग इसका समर्थन करते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/up-model-rule-will-prevail-in-bihar-deputy-cm-vijay-kumar-sinha-big-statement-on-muzaffarpur-journalist-murder-case-ann-2724426″>Bihar Politics: बिहार में चलेगा यूपी मॉडल वाला राज! पत्रकार हत्याकांड पर विजय कुमार सिन्हा का आया बड़ा बयान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sengol in Parliament: </strong>देश में अब सेंगोल को लेकर विवाद शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने एक चिट्ठी लिखकर यह मांग की है कि संसद में लगे सेंगोल को हटाया जाए. सांसद आरके चौधरी ने संसद में सेंगोल की जगह संविधान की प्रति लगाने की मांग की है. अब इस पर बिहार बीजेपी के नेता और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का बड़ा बयान आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गुरुवार (27 जून) को पत्रकारों से बातचीत में विजय कुमार सिन्हा ने सैम पित्रोदा और कांग्रेस पर हमला बोला. विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया को दिए हुए अपने बयान को एक्स पर भी पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, “सैम पित्रोदा के कांग्रेस में वापस आने से यह साफ हो गया कि सैम पित्रोदा का हर जहरीला बयान कांग्रेस और उसके शहजादे की ही सोच थी.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>सैम पित्रोदा के कांग्रेस में वापस आने से यह साफ हो गया कि सैम पित्रौदा का हर जहरीला बयान कांग्रेस और उसके शहजादे की ही सोच थी। <a href=”https://t.co/QIKHZ3tKNH”>pic.twitter.com/QIKHZ3tKNH</a></p>
— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) <a href=”https://twitter.com/VijayKrSinhaBih/status/1806190152370508278?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 27, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”>विजय कुमार सिन्हा ने अपने बयान में कहा, “यही कैरेक्टर है. जब सत्ता में आने का रहेगा, चुनाव होगा तो भ्रम फैलाओ. जो गलत लोग है उसको अपने से दूर करो और जब चुनाव खत्म हो जाए तो जनेऊ उतार दो. भ्रष्ट लोगों को सटा लो और सत्ता में बैठा दो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सांसद </strong><strong>आरके चौधरी की मांग का मीसा भारती ने किया समर्थन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर सेंगोल को लेकर पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती ने कहा है कि बिल्कुल हटाना चाहिए क्योंकि ये लोकतंत्र है. अब राजतंत्र तो रहा नहीं. सेंगोल को लगाना ही है तो म्यूजियम में रखना चाहिए जहां देश के सभी लोग जाएं और उसका दर्शन करें. जो लोग देखना चाहते हैं. कहा कि जिसने भी ये मांग की है अच्छा किया है. हम लोग इसका समर्थन करते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/up-model-rule-will-prevail-in-bihar-deputy-cm-vijay-kumar-sinha-big-statement-on-muzaffarpur-journalist-murder-case-ann-2724426″>Bihar Politics: बिहार में चलेगा यूपी मॉडल वाला राज! पत्रकार हत्याकांड पर विजय कुमार सिन्हा का आया बड़ा बयान</a></strong></p> बिहार ‘महाराष्ट्र में मनुस्मृति के लिए कोई स्थान नहीं, गलतफहमी फैलाने की…’, अजित पवार का विपक्ष पर हमला