सिरसा में नकली अंग्रेजी शराब बनाने का भंडाफोड़:ढ़ाणी में लगा रखी थी मशीन; 1630 पेटियां बरामद, कंपनियों के लेबल मिले

सिरसा में नकली अंग्रेजी शराब बनाने का भंडाफोड़:ढ़ाणी में लगा रखी थी मशीन; 1630 पेटियां बरामद, कंपनियों के लेबल मिले

हरियाणा के सिरसा जिले में अवैध शराब बनाकर गुजरात में बेचने के अवैध काम का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव रूपाणा बिश्नोईयान के पूर्व सरपंच बंसीलाल सहित सिरसा के चार, फतेहाबाद के चार व यूपी के दो लोगों समेत 10 लोगों पर केस दर्ज किया है। ये लोग पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब लाते थे और गुजरात में बेचते थे। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कटारिया की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। ढाणी में लगा रखी थी फर्जी शराब बनाने की मशीन
पुलिस की जांच में सामने आया है कि अनूप की रुपाणा बिश्नोईयान स्थित की ढाणी के नोहरे में पंजाब से लाकर शराब को स्टोर करते थे। नोहरे में फर्जी शराब बनाने की मशीन भी लगा रखी है, जिससे जहरीली अंग्रेजी शराब तैयार करके गुजरात में सप्लाई करते हैं। पुलिस ने 1630 से अधिक पेटी शराब व बीयर पकड़ी है। नामी कंपनियों की लाते थे शराब
पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र कटारिया के अनुसार, उन्होंने सिरसा सीआईए पुलिस के साथ गांव रूपाणा बिश्नोईयान में अनूप कुमार के नोहरे में रेड की। वहां गांव रूपाणा बिश्नोईयान निवासी बंसीलाल, अनूप कुमार, विकास तथा उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव निवासी अरुण, रामशंकर अलग-अलग मार्का की अंग्रेजी शराब दो कैंटर व एक पिकअप में लोड करते मिले। इनसे शराब रखने के परमिट व लाइसेंस मांगे गए, तो नहीं दिखा सके। इन्होंने यह शराब अवैध रूप से रखी हुई थी। इन्होंने नामी कंपनियों IMPERIAL BLUE, Royal Stag, Royal Challange, McDowles, All Seasons शराब की पेटियां, Tuborg, ThunderBolt, KingFisher Ultra Max आदि की पेटियां बरामद की है। फर्जी होलोग्राम व लेबल भी बरामद
पुलिस ने व्हिस्की फ्लेवर, करीब 40 लीटर सीप्रीट, 65 किलो CAUSTIC CARAMEL, करीब 45355 ढक्कन, करीब 5000 होलोग्राम, 107000 Label Imperial Blue Brand भी बरामद किए हैं। बरामद की गई शराब, लेबल, होलोग्राम पर मार्का फोर सेल इन पंजाब लगा हुआ है, जो PRIMA FACIE से फर्जी/अवैध लगते हैं। ये आरोपी फर्जी/अवैध शराब बनाने के उपकरण रखकर व अवैध शराब रखकर व फर्जी लेबल, होलोग्राम को असली के रूप में प्रयोग कर रहे थे। इन आरोपियों पर हुआ है केस दर्ज
पुलिस के अनुसार रूपाणा बिश्नोईयान निवासी विष्णु, विकास, बंसीलाल, अनूप कुमार, फतेहाबाद जिले के गांव पीलीमंदोरी निवासी सुशील, गोपीराम डूडी, गांव मेहूवाला निवासी इंद्र ज्याणी व युवराज मिलकर पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब लाते हैं और गुजरात में सप्लाई करते हैं। जिस समय रेड की गई, उस समय फर्जी तैयार की हुई अंग्रेजी शराब गाड़ियों में लोड की जा रही थी। पुलिस ने उपरोक्त आठों के अतिरिक्त यूपी के उन्नाव जिला निवासी अरुण व रामशंकर सहित 10 आरोपियों पर केस दर्ज किया है। हरियाणा के सिरसा जिले में अवैध शराब बनाकर गुजरात में बेचने के अवैध काम का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव रूपाणा बिश्नोईयान के पूर्व सरपंच बंसीलाल सहित सिरसा के चार, फतेहाबाद के चार व यूपी के दो लोगों समेत 10 लोगों पर केस दर्ज किया है। ये लोग पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब लाते थे और गुजरात में बेचते थे। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कटारिया की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। ढाणी में लगा रखी थी फर्जी शराब बनाने की मशीन
पुलिस की जांच में सामने आया है कि अनूप की रुपाणा बिश्नोईयान स्थित की ढाणी के नोहरे में पंजाब से लाकर शराब को स्टोर करते थे। नोहरे में फर्जी शराब बनाने की मशीन भी लगा रखी है, जिससे जहरीली अंग्रेजी शराब तैयार करके गुजरात में सप्लाई करते हैं। पुलिस ने 1630 से अधिक पेटी शराब व बीयर पकड़ी है। नामी कंपनियों की लाते थे शराब
पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र कटारिया के अनुसार, उन्होंने सिरसा सीआईए पुलिस के साथ गांव रूपाणा बिश्नोईयान में अनूप कुमार के नोहरे में रेड की। वहां गांव रूपाणा बिश्नोईयान निवासी बंसीलाल, अनूप कुमार, विकास तथा उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव निवासी अरुण, रामशंकर अलग-अलग मार्का की अंग्रेजी शराब दो कैंटर व एक पिकअप में लोड करते मिले। इनसे शराब रखने के परमिट व लाइसेंस मांगे गए, तो नहीं दिखा सके। इन्होंने यह शराब अवैध रूप से रखी हुई थी। इन्होंने नामी कंपनियों IMPERIAL BLUE, Royal Stag, Royal Challange, McDowles, All Seasons शराब की पेटियां, Tuborg, ThunderBolt, KingFisher Ultra Max आदि की पेटियां बरामद की है। फर्जी होलोग्राम व लेबल भी बरामद
पुलिस ने व्हिस्की फ्लेवर, करीब 40 लीटर सीप्रीट, 65 किलो CAUSTIC CARAMEL, करीब 45355 ढक्कन, करीब 5000 होलोग्राम, 107000 Label Imperial Blue Brand भी बरामद किए हैं। बरामद की गई शराब, लेबल, होलोग्राम पर मार्का फोर सेल इन पंजाब लगा हुआ है, जो PRIMA FACIE से फर्जी/अवैध लगते हैं। ये आरोपी फर्जी/अवैध शराब बनाने के उपकरण रखकर व अवैध शराब रखकर व फर्जी लेबल, होलोग्राम को असली के रूप में प्रयोग कर रहे थे। इन आरोपियों पर हुआ है केस दर्ज
पुलिस के अनुसार रूपाणा बिश्नोईयान निवासी विष्णु, विकास, बंसीलाल, अनूप कुमार, फतेहाबाद जिले के गांव पीलीमंदोरी निवासी सुशील, गोपीराम डूडी, गांव मेहूवाला निवासी इंद्र ज्याणी व युवराज मिलकर पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब लाते हैं और गुजरात में सप्लाई करते हैं। जिस समय रेड की गई, उस समय फर्जी तैयार की हुई अंग्रेजी शराब गाड़ियों में लोड की जा रही थी। पुलिस ने उपरोक्त आठों के अतिरिक्त यूपी के उन्नाव जिला निवासी अरुण व रामशंकर सहित 10 आरोपियों पर केस दर्ज किया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर