कांग्रेस के 71 कैंडिडेट फाइनल, लिस्ट थोड़ी देर में:सैलजा-सुरजेवाला चुनाव लड़े तो दीपेंद्र हुड्‌डा ने भी दावेदारी ठोकी; कांग्रेसियों ने बाबरिया की गाड़ी घेरी

कांग्रेस के 71 कैंडिडेट फाइनल, लिस्ट थोड़ी देर में:सैलजा-सुरजेवाला चुनाव लड़े तो दीपेंद्र हुड्‌डा ने भी दावेदारी ठोकी; कांग्रेसियों ने बाबरिया की गाड़ी घेरी

हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट थोड़ी देर में आ सकती है। इसके लिए दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग हो रही है। जिसमें 71 नाम फाइनल हो चुके हैं। भाजपा की 67 उम्मीदवारों की पहली सूची की तरह कांग्रेस भी बड़ी लिस्ट जारी कर सकती है। प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि विनेश फोगाट जुलाना से चुनाव लड़ेंगी। यहां उनकी ससुराल है। वहीं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के विधानसभा चुनाव लड़ने की सूरत में रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने भी दावेदारी ठोक दी है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक मधुसूदन मिस्त्री की अगुआई में बनी दूसरी कमेटी में दीपेंद्र ने यह इच्छा जताई। दीपेंद्र हुड्‌डा पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा के बेटे हैं। कांग्रेस ने पेंडिंग 12 सीटों के लिए एक सब कमेटी बनाई थी। इसमें मधुसूदन मिस्त्री, अजय माकन और दीपक बावरिया को शामिल किया गया था। इसी में सैलजा-सुरजेवाला वाली सीट भी शामिल थी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि अभी तक सांसदों को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी गई है। वहीं, कांग्रेस की टिकट लिस्ट से पहले ही कांग्रेस में घमासान मच गया है। हिसार की बरवाला सीट पर विधायक रामनिवास घोड़ेला को टिकट देने का विरोध हो रहा है। इसके लिए भारी संख्या में कांग्रेस समर्थक दिल्ली पहुंच गए। वहां उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की गाड़ी घेर ली। उन्होंने कहा कि जून महीने में हुए लोकसभा चुनाव में घोड़ेला ने कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी का विरोध किया था। घोड़ेला को टिकट का विरोध कर रहे कांग्रेसी
शुक्रवार को बरवाला हलके के किसान संगठनों के लोग बसों में सवार होकर कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय पहुंचे। किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने इस दौरान कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की गाड़ी का घेराव किया। किसानों ने कहा कि चर्चा है कि पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला को कांग्रेस बरवाला से टिकट दे सकती है। किसान इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस हाईकमान से मिलेंगे और एक ही मांग रखेंगे कि रामनिवास घोड़ेला को टिकट न दे। अगर कांग्रेस ने रामनिवास घोड़ेला को अपना प्रत्याशी बनाकर बरवाला भेजा हैं तो वे एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे। किसान नेताओं का कहना था कि पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला पर सीडी कांड सहित अनेक आरोप लगे हुए हैं। 3 बार केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई
हरियाणा में उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 3 बार मीटिंग हो चुकी है। पहली मीटिंग 2 सितंबर को हुई थी। जिसमें 49 सीटों पर चर्चा हुई। जिसमें 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए। 15 नाम स्क्रीनिंग कमेटी को लौटा दिए हैं। जो 34 नाम फाइनल हुए हैं, उनमें 22 विधायक शामिल थे। इसके बाद 3 सितंबर को दूसरी मीटिंग हुई। जिसमें 34 सीटों पर चर्चा हुई। जिनमें 32 सीटें फाइनल कर ली गई। इसके बाद 24 सीटें बची हुई थीं। जिन पर फाइनल चर्चा से पहले स्क्रीनिंग कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद आज यानी 6 सितंबर को तीसरी मीटिंग हुई। कांग्रेस को 90 सीटों पर मिले थे 2,556 आवेदन
कांग्रेस ने हरियाणा में 90 सीटों के लिए दावेदारों से आवेदन मांगे गए थे। जिसमें 2,556 नेताओं ने टिकट का आवेदन किया था। इसमें से कई सीटों पर 40 से ज्यादा नेताओं ने तक आवेदन कर रखे थे। हरियाणा कांग्रेस में चल रही CM चेहरे की लड़ाई
हरियाणा कांग्रेस में चुनाव से पहले सीएम के चेहरे को लेकर लड़ाई चल रही है। फिलहाल पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा इसके सबसे बड़े दावेदार हैं। हालांकि सिरसा सांसद कुमारी सैलजा भी कह चुकी हैं कि वह सीएम क्यों नहीं बन सकतीं। इसके लिए उन्होंने अनुसूचित जाति का सीएम बनाने की पैरवी की है। वहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी शुक्रवार को बयान दिया कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं। ये भी पढ़ें… टिकट से पहले हरियाणा कांग्रेस में घमासान:बरवाला से रामनिवास को कांग्रेस प्रत्याशी न बनाने की मांग हरियाणा के हिसार में टिकट की घोषणा होने से पहले ही घमासान शुरू हो गया है। आज हिसार जिला के बरवाला हलके के विभिन्न किसान संगठनों के लोग सैकड़ों की संख्या में बसों में सवार होकर कांग्रेस पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में पहुंचे। किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने इस दौरान कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की गाड़ी का घेराव किया। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट थोड़ी देर में आ सकती है। इसके लिए दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग हो रही है। जिसमें 71 नाम फाइनल हो चुके हैं। भाजपा की 67 उम्मीदवारों की पहली सूची की तरह कांग्रेस भी बड़ी लिस्ट जारी कर सकती है। प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि विनेश फोगाट जुलाना से चुनाव लड़ेंगी। यहां उनकी ससुराल है। वहीं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के विधानसभा चुनाव लड़ने की सूरत में रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने भी दावेदारी ठोक दी है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक मधुसूदन मिस्त्री की अगुआई में बनी दूसरी कमेटी में दीपेंद्र ने यह इच्छा जताई। दीपेंद्र हुड्‌डा पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा के बेटे हैं। कांग्रेस ने पेंडिंग 12 सीटों के लिए एक सब कमेटी बनाई थी। इसमें मधुसूदन मिस्त्री, अजय माकन और दीपक बावरिया को शामिल किया गया था। इसी में सैलजा-सुरजेवाला वाली सीट भी शामिल थी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि अभी तक सांसदों को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी गई है। वहीं, कांग्रेस की टिकट लिस्ट से पहले ही कांग्रेस में घमासान मच गया है। हिसार की बरवाला सीट पर विधायक रामनिवास घोड़ेला को टिकट देने का विरोध हो रहा है। इसके लिए भारी संख्या में कांग्रेस समर्थक दिल्ली पहुंच गए। वहां उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की गाड़ी घेर ली। उन्होंने कहा कि जून महीने में हुए लोकसभा चुनाव में घोड़ेला ने कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी का विरोध किया था। घोड़ेला को टिकट का विरोध कर रहे कांग्रेसी
शुक्रवार को बरवाला हलके के किसान संगठनों के लोग बसों में सवार होकर कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय पहुंचे। किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने इस दौरान कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की गाड़ी का घेराव किया। किसानों ने कहा कि चर्चा है कि पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला को कांग्रेस बरवाला से टिकट दे सकती है। किसान इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस हाईकमान से मिलेंगे और एक ही मांग रखेंगे कि रामनिवास घोड़ेला को टिकट न दे। अगर कांग्रेस ने रामनिवास घोड़ेला को अपना प्रत्याशी बनाकर बरवाला भेजा हैं तो वे एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे। किसान नेताओं का कहना था कि पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला पर सीडी कांड सहित अनेक आरोप लगे हुए हैं। 3 बार केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई
हरियाणा में उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 3 बार मीटिंग हो चुकी है। पहली मीटिंग 2 सितंबर को हुई थी। जिसमें 49 सीटों पर चर्चा हुई। जिसमें 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए। 15 नाम स्क्रीनिंग कमेटी को लौटा दिए हैं। जो 34 नाम फाइनल हुए हैं, उनमें 22 विधायक शामिल थे। इसके बाद 3 सितंबर को दूसरी मीटिंग हुई। जिसमें 34 सीटों पर चर्चा हुई। जिनमें 32 सीटें फाइनल कर ली गई। इसके बाद 24 सीटें बची हुई थीं। जिन पर फाइनल चर्चा से पहले स्क्रीनिंग कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद आज यानी 6 सितंबर को तीसरी मीटिंग हुई। कांग्रेस को 90 सीटों पर मिले थे 2,556 आवेदन
कांग्रेस ने हरियाणा में 90 सीटों के लिए दावेदारों से आवेदन मांगे गए थे। जिसमें 2,556 नेताओं ने टिकट का आवेदन किया था। इसमें से कई सीटों पर 40 से ज्यादा नेताओं ने तक आवेदन कर रखे थे। हरियाणा कांग्रेस में चल रही CM चेहरे की लड़ाई
हरियाणा कांग्रेस में चुनाव से पहले सीएम के चेहरे को लेकर लड़ाई चल रही है। फिलहाल पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा इसके सबसे बड़े दावेदार हैं। हालांकि सिरसा सांसद कुमारी सैलजा भी कह चुकी हैं कि वह सीएम क्यों नहीं बन सकतीं। इसके लिए उन्होंने अनुसूचित जाति का सीएम बनाने की पैरवी की है। वहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी शुक्रवार को बयान दिया कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं। ये भी पढ़ें… टिकट से पहले हरियाणा कांग्रेस में घमासान:बरवाला से रामनिवास को कांग्रेस प्रत्याशी न बनाने की मांग हरियाणा के हिसार में टिकट की घोषणा होने से पहले ही घमासान शुरू हो गया है। आज हिसार जिला के बरवाला हलके के विभिन्न किसान संगठनों के लोग सैकड़ों की संख्या में बसों में सवार होकर कांग्रेस पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में पहुंचे। किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने इस दौरान कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की गाड़ी का घेराव किया। पूरी खबर पढ़ें…   हरियाणा | दैनिक भास्कर