भिवानी में 12 वार्डों में आमने-सामने मुकाबला:आरक्षण के बावजूद महिला उम्मीदवारों की संख्या कम, 143 में से 78 पुरुष प्रत्याशी

भिवानी में 12 वार्डों में आमने-सामने मुकाबला:आरक्षण के बावजूद महिला उम्मीदवारों की संख्या कम, 143 में से 78 पुरुष प्रत्याशी

भिवानी जिले की तीन नगर पालिकाओं बवानीखेड़ा, लोहारू और सिवानी में चुनाव हैं। 12 वार्डों (लोहारू में 5, सिवानी में 4 और बवानीखेड़ा में 3) में कांटे की टक्कर है। जहां सिर्फ 2 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि 32 वार्डों में 2 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि तीनों नगर पालिकाओं में कुल 46 वार्ड हैं। जहां कुल 143 उम्मीदवार हैं। जिनमें से 2 वार्डों (लोहारू और सिवानी में एक-एक) में पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके हैं। जिले की तीनों नगर पालिकाओं के 46 वार्डों के 143 उम्मीदवारों में 65 महिला उम्मीदवार और 78 पुरुष उम्मीदवार हैं। जबकि इनमें महिला आरक्षित वार्डों के उम्मीदवार भी शामिल हैं। जिससे साफ है कि महिलाएं वार्डों में पिछड़ रही हैं। बवानीखेड़ा के 3 वार्डों में आमने-सामने की टक्कर बवानीखेड़ा के 16 वार्डों में पार्षद पद के लिए 73 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। लेकिन जांच के दौरान 2 नामांकन पत्र रद्द हो गए और 71 उम्मीदवार मैदान में रह गए। जिनमें से 15 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। अब पार्षद पद के लिए 56 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें से 29 महिलाएं (महिला आरक्षित वार्डों की उम्मीदवार सहित) और 27 पुरुष उम्मीदवार हैं। बवानीखेड़ा के तीन वार्डों में सीधा मुकाबला है। जहां 2-2 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, वार्ड नंबर 9 में सबसे ज्यादा 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। लोहारू​​​​​​​ के 5 वार्डों में आमने-सामने की टक्कर
लोहारू नगर पालिका के 14 वार्डों में पार्षद पद के लिए 49 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। जिनमें से छंटनी के दौरान 1 उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया। वहीं 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। वहीं वार्ड नंबर 4 के पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं। अब 13 वार्डों के लिए 36 उम्मीदवार बचे हुए हैं। यहां पार्षद पद के लिए 15 महिलाएं (महिला आरक्षित वार्डों की उम्मीदवार भी शामिल) हैं व 21 पुरुष उम्मीदवार हैं। लोहारू नगर पालिका के 5 वार्डों में कांटे की टक्कर है, जहां 2-2 उम्मीदवार मैदान में हैं। 4 वार्डों में आमने-सामने की टक्कर
सिवानी नगर पालिका के 16 वार्डों में 69 पार्षद पद के लिए पर्चे भरे थे। छंटनी में एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया और 68 पार्षद पद के उम्मीदवार मैदान में रह गए थे। वहीं 18 पार्षद उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। अब पार्षद पद के 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें से एक उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। अब 15 वार्डों में 49 उम्मीदवार हैं। जिनमें से 21 उम्मीदवार महिलाएं (महिला आरक्षित वार्डों की उम्मीदवार भी शामिल) हैं और 28 पुरुष उम्मीदवार। यहां 4 वार्डों में आमने-सामने की टक्कर है। जहां 2-2 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। भिवानी जिले की तीन नगर पालिकाओं बवानीखेड़ा, लोहारू और सिवानी में चुनाव हैं। 12 वार्डों (लोहारू में 5, सिवानी में 4 और बवानीखेड़ा में 3) में कांटे की टक्कर है। जहां सिर्फ 2 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि 32 वार्डों में 2 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि तीनों नगर पालिकाओं में कुल 46 वार्ड हैं। जहां कुल 143 उम्मीदवार हैं। जिनमें से 2 वार्डों (लोहारू और सिवानी में एक-एक) में पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके हैं। जिले की तीनों नगर पालिकाओं के 46 वार्डों के 143 उम्मीदवारों में 65 महिला उम्मीदवार और 78 पुरुष उम्मीदवार हैं। जबकि इनमें महिला आरक्षित वार्डों के उम्मीदवार भी शामिल हैं। जिससे साफ है कि महिलाएं वार्डों में पिछड़ रही हैं। बवानीखेड़ा के 3 वार्डों में आमने-सामने की टक्कर बवानीखेड़ा के 16 वार्डों में पार्षद पद के लिए 73 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। लेकिन जांच के दौरान 2 नामांकन पत्र रद्द हो गए और 71 उम्मीदवार मैदान में रह गए। जिनमें से 15 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। अब पार्षद पद के लिए 56 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें से 29 महिलाएं (महिला आरक्षित वार्डों की उम्मीदवार सहित) और 27 पुरुष उम्मीदवार हैं। बवानीखेड़ा के तीन वार्डों में सीधा मुकाबला है। जहां 2-2 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, वार्ड नंबर 9 में सबसे ज्यादा 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। लोहारू​​​​​​​ के 5 वार्डों में आमने-सामने की टक्कर
लोहारू नगर पालिका के 14 वार्डों में पार्षद पद के लिए 49 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। जिनमें से छंटनी के दौरान 1 उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया। वहीं 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। वहीं वार्ड नंबर 4 के पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं। अब 13 वार्डों के लिए 36 उम्मीदवार बचे हुए हैं। यहां पार्षद पद के लिए 15 महिलाएं (महिला आरक्षित वार्डों की उम्मीदवार भी शामिल) हैं व 21 पुरुष उम्मीदवार हैं। लोहारू नगर पालिका के 5 वार्डों में कांटे की टक्कर है, जहां 2-2 उम्मीदवार मैदान में हैं। 4 वार्डों में आमने-सामने की टक्कर
सिवानी नगर पालिका के 16 वार्डों में 69 पार्षद पद के लिए पर्चे भरे थे। छंटनी में एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया और 68 पार्षद पद के उम्मीदवार मैदान में रह गए थे। वहीं 18 पार्षद उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। अब पार्षद पद के 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें से एक उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। अब 15 वार्डों में 49 उम्मीदवार हैं। जिनमें से 21 उम्मीदवार महिलाएं (महिला आरक्षित वार्डों की उम्मीदवार भी शामिल) हैं और 28 पुरुष उम्मीदवार। यहां 4 वार्डों में आमने-सामने की टक्कर है। जहां 2-2 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर