कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर बसपा का हमला:सतीशचंद्र मिश्र बोले- तत्काल गिरफ्तारी की जाए, सपा प्रमुख अखिलेश की चुप्पी गलत

कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर बसपा का हमला:सतीशचंद्र मिश्र बोले- तत्काल गिरफ्तारी की जाए, सपा प्रमुख अखिलेश की चुप्पी गलत

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज के बसपा सुप्रीमो मायावती पर विवादित बयान देने के बाद बसपा नेताओं में जबरदस्त आक्रोश है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने उदित राज की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बसपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बीते सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उदित राज ने मायावती को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके बाद से ही बसपा नेताओं ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। सबसे पहले बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने यूपी पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। फिर खुद मायावती ने बयान देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। अब सतीश चंद्र मिश्रा ने मोर्चा संभालते हुए एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग की है। बसपा ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा- उदित राज का बयान सिर्फ मायावती का नहीं, बल्कि पूरे बहुजन समाज और दलितों का अपमान है। उन्होंने कांग्रेस को दलित और महिला विरोधी करार देते हुए कहा कि यह पार्टी हमेशा से दलितों के खिलाफ रही है, इसका उदाहरण डॉ. भीमराव अंबेडकर के समय भी देखने को मिला था। अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी उठाए सवाल बसपा ने इस मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। मिश्रा ने कहा- अखिलेश यादव हमेशा सामाजिक न्याय की बातें करते हैं, लेकिन इस मुद्दे पर चुप हैं, जो यह साबित करता है कि वे इस बयान का परोक्ष रूप से समर्थन कर रहे हैं। भाजपा सरकार पर भी बोला हमला बसपा ने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर यूपी पुलिस उदित राज के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज नहीं करती और गिरफ्तारी नहीं होती, तो यह साफ हो जाएगा कि बीजेपी भी कांग्रेस के साथ मिली हुई है। आगे क्या होगा? फिलहाल लखनऊ पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लेकिन बसपा ने साफ कर दिया है कि अगर जल्द से जल्द एफआईआर और गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी। …………… यह खबर भी पढ़े आकाश बोले- बहनजी पर बयान बसपा के खिलाफ साजिश:लखनऊ में उदित राज पर किया पलटवार, कहा- 24 घंटे में पुलिस कार्रवाई करे लखनऊ में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज के मायावती पर विवादित बयान से राजनीतिक हलकों में बवाल मच गया है। दरअसल, उदित राज ने बसपा सुप्रीमो को लेकर कहा था कि अब मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है। यहां पढ़े पूरी खबर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज के बसपा सुप्रीमो मायावती पर विवादित बयान देने के बाद बसपा नेताओं में जबरदस्त आक्रोश है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने उदित राज की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बसपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बीते सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उदित राज ने मायावती को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके बाद से ही बसपा नेताओं ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। सबसे पहले बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने यूपी पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। फिर खुद मायावती ने बयान देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। अब सतीश चंद्र मिश्रा ने मोर्चा संभालते हुए एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग की है। बसपा ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा- उदित राज का बयान सिर्फ मायावती का नहीं, बल्कि पूरे बहुजन समाज और दलितों का अपमान है। उन्होंने कांग्रेस को दलित और महिला विरोधी करार देते हुए कहा कि यह पार्टी हमेशा से दलितों के खिलाफ रही है, इसका उदाहरण डॉ. भीमराव अंबेडकर के समय भी देखने को मिला था। अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी उठाए सवाल बसपा ने इस मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। मिश्रा ने कहा- अखिलेश यादव हमेशा सामाजिक न्याय की बातें करते हैं, लेकिन इस मुद्दे पर चुप हैं, जो यह साबित करता है कि वे इस बयान का परोक्ष रूप से समर्थन कर रहे हैं। भाजपा सरकार पर भी बोला हमला बसपा ने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर यूपी पुलिस उदित राज के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज नहीं करती और गिरफ्तारी नहीं होती, तो यह साफ हो जाएगा कि बीजेपी भी कांग्रेस के साथ मिली हुई है। आगे क्या होगा? फिलहाल लखनऊ पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लेकिन बसपा ने साफ कर दिया है कि अगर जल्द से जल्द एफआईआर और गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी। …………… यह खबर भी पढ़े आकाश बोले- बहनजी पर बयान बसपा के खिलाफ साजिश:लखनऊ में उदित राज पर किया पलटवार, कहा- 24 घंटे में पुलिस कार्रवाई करे लखनऊ में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज के मायावती पर विवादित बयान से राजनीतिक हलकों में बवाल मच गया है। दरअसल, उदित राज ने बसपा सुप्रीमो को लेकर कहा था कि अब मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है। यहां पढ़े पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर