<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. शनिवार को लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी भवन में कांग्रेस पार्टी की ओर से संगठन सृजन कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत बनाना और आगामी 100 दिनों में हर गांव-हर वार्ड में कांग्रेस की पैठ मजबूत करना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन, गांधी जी और बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को पुष्पांजलि और शहीदों को मौन श्रद्धांजलि से हुई. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का वीडियो संदेश और पार्टी की उपलब्धियों पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई. इसके जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने और पार्टी की विचारधारा को पुनः मजबूत करने का प्रयास किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि “2027 हमारे लिए निर्णायक साल होगा. जनता अब बीजेपी से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है. हमें 5 स्तरों जिला, ब्लॉक, मंडल, न्याय पंचायत और बूथ पर संगठन को खड़ा करना है.” उन्होंने कहा कि फ्रंटल संगठनों और प्रकोष्ठों के बीच भी बेहतर समन्वय जरूरी है ताकि कांग्रेस की विचारधारा हर नागरिक तक पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि “राहुल गांधी देश के भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं और हमें उनके साथ मजबूती से खड़ा होना है. साल 2022 में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में जो मेहनत हुई, उसका असर 2024 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिला. अब 2027 के लिए तैयारी की जिम्मेदारी हम सबकी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस कार्यशाला में विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, शशिकांत सेंथिल, अलका लांबा, इमरान प्रतापगढ़ी और कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. पवन खेड़ा ने मीडिया में बीजेपी के फेक न्यूज अभियान का पर्दाफाश करने पर जोर दिया तो सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया के महत्व को रेखांकित करते हुए कार्यकर्ताओं से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहने का आह्वान किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस सिर्फ एक पार्टी नहीं बल्कि एक विचार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कार्यशाला में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि कांग्रेस सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि एक विचार है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है. दलित, पिछड़ा, महिला और अल्पसंख्यक वर्ग की भागीदारी कांग्रेस के लिए हमेशा से प्राथमिकता रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को पिछले कई वर्षों से सत्ता से बाहर रहना पड़ा है. लेकिन अब पार्टी बूथ स्तर तक संगठन विस्तार के साथ फिर से वापसी की रणनीति पर काम कर रही है. कांग्रेस का मानना है कि जातीय जनगणना, सामाजिक न्याय और महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दे जनता के बीच पार्टी की पकड़ को फिर से मजबूत कर सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हर विधानसभा क्षेत्र में वार रूम बनाएगी कांग्रेस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस 100 दिवसीय अभियान के तहत कांग्रेस प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में ‘वार रूम’ बनाएगी, बीएलए-1 और बीएलए-2 की नियुक्ति करेगी, खेल-कूद और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से युवाओं को जोड़ेगी और नियमित समीक्षा बैठकों से जमीनी फीडबैक भी लेगी. कुल मिलाकर कांग्रेस ने संगठन के स्तर पर पूरी ताकत झोंक दी है और 2027 में सत्ता में वापसी के संकल्प के साथ मैदान में उतर चुकी है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. शनिवार को लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी भवन में कांग्रेस पार्टी की ओर से संगठन सृजन कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत बनाना और आगामी 100 दिनों में हर गांव-हर वार्ड में कांग्रेस की पैठ मजबूत करना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन, गांधी जी और बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को पुष्पांजलि और शहीदों को मौन श्रद्धांजलि से हुई. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का वीडियो संदेश और पार्टी की उपलब्धियों पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई. इसके जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने और पार्टी की विचारधारा को पुनः मजबूत करने का प्रयास किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि “2027 हमारे लिए निर्णायक साल होगा. जनता अब बीजेपी से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है. हमें 5 स्तरों जिला, ब्लॉक, मंडल, न्याय पंचायत और बूथ पर संगठन को खड़ा करना है.” उन्होंने कहा कि फ्रंटल संगठनों और प्रकोष्ठों के बीच भी बेहतर समन्वय जरूरी है ताकि कांग्रेस की विचारधारा हर नागरिक तक पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि “राहुल गांधी देश के भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं और हमें उनके साथ मजबूती से खड़ा होना है. साल 2022 में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में जो मेहनत हुई, उसका असर 2024 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिला. अब 2027 के लिए तैयारी की जिम्मेदारी हम सबकी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस कार्यशाला में विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, शशिकांत सेंथिल, अलका लांबा, इमरान प्रतापगढ़ी और कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. पवन खेड़ा ने मीडिया में बीजेपी के फेक न्यूज अभियान का पर्दाफाश करने पर जोर दिया तो सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया के महत्व को रेखांकित करते हुए कार्यकर्ताओं से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहने का आह्वान किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस सिर्फ एक पार्टी नहीं बल्कि एक विचार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कार्यशाला में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि कांग्रेस सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि एक विचार है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है. दलित, पिछड़ा, महिला और अल्पसंख्यक वर्ग की भागीदारी कांग्रेस के लिए हमेशा से प्राथमिकता रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को पिछले कई वर्षों से सत्ता से बाहर रहना पड़ा है. लेकिन अब पार्टी बूथ स्तर तक संगठन विस्तार के साथ फिर से वापसी की रणनीति पर काम कर रही है. कांग्रेस का मानना है कि जातीय जनगणना, सामाजिक न्याय और महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दे जनता के बीच पार्टी की पकड़ को फिर से मजबूत कर सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हर विधानसभा क्षेत्र में वार रूम बनाएगी कांग्रेस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस 100 दिवसीय अभियान के तहत कांग्रेस प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में ‘वार रूम’ बनाएगी, बीएलए-1 और बीएलए-2 की नियुक्ति करेगी, खेल-कूद और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से युवाओं को जोड़ेगी और नियमित समीक्षा बैठकों से जमीनी फीडबैक भी लेगी. कुल मिलाकर कांग्रेस ने संगठन के स्तर पर पूरी ताकत झोंक दी है और 2027 में सत्ता में वापसी के संकल्प के साथ मैदान में उतर चुकी है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कौन है ज्योति मल्होत्रा जिसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में किया गया गिरफ्तार
कांग्रेस ने मिशन-27 का फूंका शंखनाद, यूपी में सत्ता वापसी को लेकर शुरू किया 100 दिवसीय अभियान
