कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर ने नूंह में जताया आभार:बोले- चुनाव में 18 दिन में बहुत प्यार मिला; अब 5 साल यहीं सेवा करेंगे

कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर ने नूंह में जताया आभार:बोले- चुनाव में 18 दिन में बहुत प्यार मिला; अब 5 साल यहीं सेवा करेंगे

गुरुग्राम के कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर ने चुनाव में हार के बाद आज नूंह पहुंच कर वहां के वोटों का आभार जताया। राज बब्बर बुधवार को नूंह जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यालय के अलावा पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका में पहुंचे। राज बब्बर ने कहा कि उन्हें गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की जनता से बहुत प्यार मिला है। मुझे चुनाव में कम समय मिला था। जीत हार कोई बड़ा बात नहीं है। राज बब्बर ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की जनता से वादा किया कि वह गुरुग्राम में रहकर जनता की सेवा करेंगे और पहले उनके पास मात्र 18 दिन थे और 18 दिन में वह बहुत कम लोगों के पास वोट मांगने के लिए जा पाए। लेकिन अब पूरे 5 साल वे क्षेत्र की जनता के पास घर-घर जाकर उनके लिए काम करेंगे और उनसे वोट की अपील करेंगे। राज बब्बर ने कहा कि मुझे लोकसभा क्षेत्र में अपनापन महसूस हुआ है। यहां की जनता ने मुझे इतना प्यार और समर्थन दिया है कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मुझे राजनीति करते हुए काफी समय हो गया, लेकिन मुझे आज तक इतनी वोट किसी भी लोकसभा क्षेत्र से नहीं मिली। बता दें कि नूंह के तीनों हलकों में राजबब्बर को जमकर वोट मिले। इस अवसर पर विधायक आफताब अहमद, विधायक मामन खान, महताब अहमद सहित अन्य मौजूद रहे। गुरुग्राम के कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर ने चुनाव में हार के बाद आज नूंह पहुंच कर वहां के वोटों का आभार जताया। राज बब्बर बुधवार को नूंह जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यालय के अलावा पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका में पहुंचे। राज बब्बर ने कहा कि उन्हें गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की जनता से बहुत प्यार मिला है। मुझे चुनाव में कम समय मिला था। जीत हार कोई बड़ा बात नहीं है। राज बब्बर ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की जनता से वादा किया कि वह गुरुग्राम में रहकर जनता की सेवा करेंगे और पहले उनके पास मात्र 18 दिन थे और 18 दिन में वह बहुत कम लोगों के पास वोट मांगने के लिए जा पाए। लेकिन अब पूरे 5 साल वे क्षेत्र की जनता के पास घर-घर जाकर उनके लिए काम करेंगे और उनसे वोट की अपील करेंगे। राज बब्बर ने कहा कि मुझे लोकसभा क्षेत्र में अपनापन महसूस हुआ है। यहां की जनता ने मुझे इतना प्यार और समर्थन दिया है कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मुझे राजनीति करते हुए काफी समय हो गया, लेकिन मुझे आज तक इतनी वोट किसी भी लोकसभा क्षेत्र से नहीं मिली। बता दें कि नूंह के तीनों हलकों में राजबब्बर को जमकर वोट मिले। इस अवसर पर विधायक आफताब अहमद, विधायक मामन खान, महताब अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर