<p><strong>Shakeel Ahmed Khan Son Committed Suicide:</strong> कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे के बेटे ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि कमरे में फांसी लगाकर बेटे ने जान दी है. सुसाइड का कारण अब तक सामने नहीं आया है. इस घटना के बाद से पूरा परिवार मर्माहत है.</p>
<p><em><strong>(खबर अपडेट की जा रही है)</strong></em></p> <p><strong>Shakeel Ahmed Khan Son Committed Suicide:</strong> कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे के बेटे ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि कमरे में फांसी लगाकर बेटे ने जान दी है. सुसाइड का कारण अब तक सामने नहीं आया है. इस घटना के बाद से पूरा परिवार मर्माहत है.</p>
<p><em><strong>(खबर अपडेट की जा रही है)</strong></em></p> बिहार …तो महागठबंधन में मुकेश सहनी को चाहिए इतनी सीटें? दावा ठोक महागठबंधन में बढ़ाई टेंशन
Related Posts
कानपुर में डी-फार्मा छात्र को अगवा करके बेल्ट से पीटा:पानी में सिर डुबोया; वकील और बेटों पर FIR के बाद हंगामा, PAC तैनात
कानपुर में डी-फार्मा छात्र को अगवा करके बेल्ट से पीटा:पानी में सिर डुबोया; वकील और बेटों पर FIR के बाद हंगामा, PAC तैनात कानपुर में एक वकील ने डी. फार्मा छात्र को फार्म हाउस पर बंधक बनाकर पिटाई की। 2 घंटे की हैवानियत के बाद बिठूर थाने की पुलिस ने छात्र को छुड़ाया। वकील ने छात्र को अपनी बेटी के साथ कोल्ड ड्रिंक पीते हुए देख लिया था। वकील और उसके बड़े भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद शनिवार सुबह वकीलों ने SSP ऑफिस में हंगामा किया। बार एसोसिएशन ने काम-काज ठप कर दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए PAC तैनात की गई है। अब आपको सिलसिलेवार पूरा मामला पढ़वाते हैं… आर्यन दोस्त से मिलने पहुंचा, वकील ने देखा, फिर अगवा किया
पूरा मामला बिठूर का है। ईश्वरीगंज तिराहा पर रहने ब्रजनारायन निषाद पेशे से वकील हैं। उनकी बेटी बैकुंठपुर के साक्षी कॉलेज से डी. फार्मा कर रही है। उसकी क्लास में एक 17 साल का आर्यन पढ़ता है। जिससे उसकी दोस्ती थी। शुक्रवार शाम को आर्यन अपनी दोस्त से मिलने के लिए बिठूर आया था। दोनों मार्केट में मिले और साथ में कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। बाजार से गुजरते हुए वकील की नजर अपनी बेटी पर पड़ी। उसको दोस्त के साथ देखकर वह गुस्सा हो गए। आरोप है कि पहले मार्केट में में गहमा-गहमी हुई। आर्यन के जवाब देने के बाद वकील ने छात्र को अपनी कार में अगवा किया। 2 किमी दूर अपने फार्म हाउस पर ले गए। यहां खेत में निर्माण कराया गया था। यहां एक कमरे में आर्यन को बंधक बनाकर उसकी पिटाई की। इस बीच वकील के बड़े भाई तेजनारायन निषाद भी वहां पहुंच गए। दोनों ने मिलकर डंडे-बेल्ट से आर्यन को पीटा। जानवरों की नाद के पानी में सिर डुबा-डुबाकर टॉर्चर किया। बेटी से दोस्ती तोड़ने के लिए कहा। वकील ने फोन करके कहा- तुम्हारे बेटे को गंगा में फेंक देंगे
पिटाई करने के बाद वकील ने परिवार को फोन किया। धमकी दी कि अपने बेटे को समझा लो। नहीं तो गंगा नदी में फेंक देंगे। आर्यन के परिवार ने घबराकर बिठूर पुलिस से संपर्क किया। उन्हें लगा कि बेटा अपहरण कर लिया गया है। पुलिस जिस नंबर से धमकी मिली थी, उसको ट्रेस करती हुई चिरान गांव तक पहुंची। यहां एक खेत पर बने कमरे से आर्यन मिला। उसकी हालत बहुत खराब थी। कपडे़ फटे हुए थे। चेहरे और शरीर पर सूजन आ चुकी थी। पुलिस ने उसको अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया। पुलिस के मुताबिक, मौके से 4 लोग, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, मौके से भाग निकले। एफआईआर के मुताबिक, पूछताछ में सामने आया कि मौके से भागने वालों में निधि वर्मा है, जो ब्रजनारायन की पत्नी हैं और प्रवीण, विक्की और निश्चल हैं। पुलिस ने छात्र का मेडिकल में सामने आया कि पिटाई के वजह से छात्र के पूरे शहर पर नीले निशान हैं। छात्र का होंठ में सूजन आ गई थी। वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। पुलिस ने उसी कंडीशन में उसके बयान दर्ज किए हैं। अब वकील और उनके दोनों बेटों की तलाश की जा रही है। जानवरों के नाद के पानी में सिर डुबाया
ACP कल्याणपुर ने बताया- बिठूर में रहने वाला एक बी.फार्मा में पढ़ने वाले 17 साल के छात्र का उसकी क्लासमेट से दोस्ती थी। शुक्रवार शाम को बिठूर में उससे मिलने पहुंचा था। लड़की के पिता ने दोनों को देख लिया। लड़के को मौके से अगवा कर लिया और वहां से 2 किमी. दूर एक फॉर्म हाउस में ले गए। छात्र को बंधक बनाकर जानवरों को चारा खिलाने वाले नादी में भरे पानी में सिर डुबो-डुबो कर पीट रहे थे। पुलिस ऑफिस में वकीलों का हंगामा, PAC बुलानी पड़ी
लड़की के वकील पिता और भाइयों पर एफआईआर होने के बाद कानपुर बार एसोसिएशन सक्रिय हो गया। बार एसोसिएशन ने शनिवार को वकीलों ने हड़ताल कर दी। इसके साथ ही सैकड़ों वकीलों के साथ आरोपी पक्ष पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंच गया।
आरोपियों को छोड़ने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इधर बवाल को बढ़ता देख करीब 10 थाने की पुलिस फोर्स और PAC को पुलिस कमिश्नर दफ्तर में तैनात कर दिया गया है।
Aligarh: बरखा नाम की छात्रा के हुनर की चर्चा, वेस्टेज धागों से बना दिया लाल किला
Aligarh: बरखा नाम की छात्रा के हुनर की चर्चा, वेस्टेज धागों से बना दिया लाल किला <p style=”text-align: justify;”><strong>Independence Day 2024: </strong>अलीगढ़ की बिटिया में ऐसा हुनर है, जिनके हुनर के दीवाने देश के प्रधानमंत्री तक हो गए. इस बिटिया ने अपनी टीम के साथ मिलकर जहां पहले पत्तों से देश के प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> की एक कलाकृति जमीन पर बनाई थी तो वहीं दूसरी ओर वेस्टेज पॉलीथिन से भारत माता का चित्र बनाया था, लेकिन अब 15 अगस्त के पर्व के मौके पर यह बिटिया एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. वजह है इस बिटिया के अंदर मौजूद हुनन, जिसको लेकर सभी आज तक आश्चर्यचकित हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अलीगढ़ शहर स्थित अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में बरखा नाम की एक छात्रा अपनी टीम के साथ मिलकर एक कलाकृति तैयार की है. इस कलाकृति में लाल किला और भारत माता के साथ एक सैनिक तिरंगा लहराता हुआ नजर आ रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वेस्टेज चीजों से बनाया लाल किला </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बनाई गई कलाकृति में बेस्टेज चौबे और धागों का प्रयोग किया गया है, जोकि अब सुर्खियां बन चुका है. बरखा की टीम कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद तीन दिन में सबसे पहले वेस्टेज धागों को इकट्ठा किया, उसके बाद वेस्टेज चोबों को इकट्ठा करते हुए अन्य रंग अन्य तरह की वेस्टेज सामग्रियों से इस कलाकृति को आकार दिया. 3 दिन कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद 15 अगस्त के पर्व के मौके पर पूरी टीम की मेहनत रंग लाई, जिसको देखने अधिकारियों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लोग भी अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम पहुंच गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टीम वर्क की हो रही खुब तारीफ </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बिटिया के साथ-साथ पूरी टीम की जमकर तारीफ की है. वहीं बरखा ने बताया कि कुछ लोग घरों में से वेस्टेज चीजों को बाहर फेंक देते हैं, जबकि अगर वह चाहे तो बेस्ट चीजों का प्रयोग करके कुछ अच्छी चीज भी बना सकते हैं, जहां पहले बरखा की टीम ने वेस्टेज पॉलीथन से तमाम तरह की कलाकृति तैयार की थी, वहीं अब वेस्टीज चौबे और धागों से नायाब नमूना पेश किया है, जिसको लेकर बरखा ने बताया कि इस पूरी चीज में उनकी पूरी टीम का सहयोग रहा है , जो चीज तैयार की जाती है उसमें जो खर्चा होता है वह बरखा और उसकी पूरी टीम देती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वेस्टेज चीजों को सहेज कर रखने का देती है संदेश </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बरखा लगातार देश के लिए समर्पित पेंटिंग आकृति और मोटिवेशन चीजों को बनाकर लोगों को वेस्ट चीजों को सहेज कर रखने का संदेश देती हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग वेस्ट चीजों का ध्यान रखते हुए उन चीजों को भी काम में ले सकें. बरखा ने बताया जो पैसा खर्च होता है, उसको लेकर उनकी टीम काफी सहयोग करती है और मिलजुलकर इस तरह की कलाकृति को तैयार किया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या सरकार करेगी बरखा की मदद?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अब देखना होगा, सरकार बरखा के हुनर को कोई सहयोग करती है या फिर नहीं. फिलहाल प्रोत्साहन के रूप में अभी तक बरखा को प्रशासनिक मदद नहीं मिली है. बरखा की तरफ से किए गए कार्य लोगों के लिए एक नजीर बन चुके हैं, लेकिन क्या सरकार और प्रशासन बरखा को आगे लाने के लिए कोशिश करेगा या फिर नहीं फिलहाल अलीगढ़ की बरखा चर्चाओं का केंद्र बन चुकी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”पुल की मांग को लेकर किसानों ने नदी में किया ध्वजारोहण, 15 अगस्त पर अनोखा प्रदर्शन” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/muzaffarnagar-farmers-hoisted-flags-in-the-river-demanding-a-bridge-unique-demonstration-on-15-august-2761975″ target=”_self”>पुल की मांग को लेकर किसानों ने नदी में किया ध्वजारोहण, 15 अगस्त पर अनोखा प्रदर्शन</a></strong></p>
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा दावा, रागिनी नायक बोलीं- ‘अब बदलाव का…’
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा दावा, रागिनी नायक बोलीं- ‘अब बदलाव का…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election 2025:</strong> दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी के बाद कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली में 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. कांग्रेस ने वजीरपुर सीट से अपनी तेज तर्रार प्रवक्ता रागिनी नायक को उम्मीदवार बनाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रागिनी नायक ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल पर निशाना साधा. उम्मीदवारों के ऐलान के बाद रागिनी नायक ने कहा कि कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. इसी के साथ-साथ जो संगठनात्मक रूप से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी हर विधानसभा में मदद कर सकती है, उसके ऊपर चर्चा हुई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि हम किस तरीके से मजबूत चुनाव लड़ सकते हैं, किस तरीके से आगे बढ़ सकते हैं, हर उम्मीदवार से सुझाव मांगे गए. मुझे लगता है कि हर विधानसभा का समीकरण अलग अलग है. वह कैंडिडेट के डिक्लेरेशन के बाद भी कुछ समीकरण बदले हैं. उन पर भी चर्चा हुई. सबसे महत्वपूर्ण बात जो ज्यादातर लोगों के राय रखने के बाद उभरकर आई वह यह है कि हवा का रुख बदल रहा है, ऊंट करवट ले चुका है और बदलाव का वक्त सामने दिख रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पिस रही है दिल्ली की जनता'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रागिनी नायक ने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कारण दिल्ली की जनता पिछले दस साल से पिस रही है. दिल्ली की जनता बहुत परेशान है, समस्याओं के हल नहीं निकल रहे हैं. बार-बार गेंद एक पाले से दूसरे पाले में फेंकने की कोशिश की जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने सबसे ज्यादा आम आदमी के नाम का दुरुपयोग सियासत के लिए और अपने राजनीतिक स्वास्थ्य सिद्धि के लिए किया है. सफाई कर्मचारियों को देने के लिए पैसा नहीं होता था, पर शीश महल में चार करोड़ के परदे लग गए. विधवा और वृद्धों की पेंशन रुक गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है 2100 रुपये का शिगूफा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब 2100 रुपये का शिगूफा छोड़ा गया है. जब आपको 10 साल मिले तब आपने 2100 रुपए क्यों नहीं दिए? ये महिलाएं आज पूछ रही हैं. यहां राशन कार्ड बनने बंद हो गए. पेंशन मिलनी बंद हो गई. जो 1100 रुपये का वादा पहले किया था, वह भी महिलाओं को नहीं मिल रहा है. इसी के साथ-साथ दिल्ली महिलाओं के लिए भयानक रूप से असुरक्षित होती जा रही है. मेट्रो सिटी में सबसे ज्यादा महिलाओं के खिलाफ अपराध दिल्ली में हो रहे हैं. ये सब केजरीवाल से पूछेंगे तो वो अमित शाह की तरफ कर देंगे, और <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> से पूछेंगे तो वो वापस केजरीवाल की तरफ कर देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘बहुत महंगा पड़ेगा’, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोहिंग्या पर दिया बयान तो बोले अरविंद केजरीवाल” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-arvind-kejriwal-angry-on-jp-nadda-bjp-over-rohingya-purvanchal-statement-sanjay-singh-aap-2844440″ target=”_blank” rel=”noopener”>’बहुत महंगा पड़ेगा’, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोहिंग्या पर दिया बयान तो बोले अरविंद केजरीवाल</a></strong></p>