कांग्रेस MLA की BJP चेयरमैन पर विवादित टिप्पणी:सेतिया बोले- शांति इन कुत्तों के आगे मत नाचना; भाजपा नेता बोले- मानहानि केस करूंगा

कांग्रेस MLA की BJP चेयरमैन पर विवादित टिप्पणी:सेतिया बोले- शांति इन कुत्तों के आगे मत नाचना; भाजपा नेता बोले- मानहानि केस करूंगा

हरियाणा में सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन वीर शांति स्वरूप पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। सेतिया ने शोले फिल्म का डायलॉग ‘बसंती इन कुत्तों के आगे मत नाचना’ का जिक्र करते हुए कहा कि ‘अब हम कहेंगे कि शांति कुत्तों के आगे मत नाचना। उम्मीद करते हैं कि वह अच्छा काम करेंगे’। सेतिया के बयान के बाद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने कहा कि मैं विधायक पर मानहानि और SC/ST एक्ट के तहत केस करूंगा। मुझे लगता है कि विधायक ऐसी बातें नशे में बोलते हैं। विधायक की टिप्पणी से उनमें, उनकी पार्टी और उनके वाल्मीकि समाज में खासा रोष है। विवाद बढ़ने पर सिरसा के भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने विधायक गोकुल सेतिया को बच्चा बताया। गोकुल सेतिया की 3 अहम बातें भाजपा के साथ चिपके रहने वालों के पल्ले कुछ नहीं
एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से बातचीत में विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि हमारे 9 पार्षद जीते हैं, 9 कम नहीं होते। हमारे चेयरमैन उम्मीदवार के अकेले की मेहनत से 28 हजार वोट आए हैं जबकि दूसरी तरफ 20 हजार भाजपा और 20 हजार बाकी सबके मिलाकर 40 हजार आए हैं। इससे पता चला है कि भाजपा के साथ चिपके रहने वालों के पल्ले कुछ नहीं है। बोले- जनता ने सिरसा को अंधकार की तरफ धकेला
सेतिया ने आगे कहा कि मुझे एक चीज का दुख है कि सिरसा के जो मुझे काम करवाने थे, वह नहीं हो सकेंगे। 3 महीने में हमने कई काम किए थे। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का प्रयास किया। अब सिरसा वालों को महसूस होगा कि 3 महीने का काम क्या था, अब वापस जनता ने सिरसा को अंधकार की ओर धकेलने का काम कर दिया है। हमने चेकिंग की, कितना कुछ किया, अब सिरसा की जनता ने जो करना था, वो अपना कर लिया। जाे मुझे MLA की जिम्मेदारी दी है, उसमें जितनी मेरी पावर होगी उतनी निभा लूंगा। बाकी पावर जिनको दी है, वो काम करवाएंगे। उनसे काम की अपेक्षा करें। मेरे हाथ में जितना होगा, वह कर दूंगा। लंगर लगाने वालों ने साबित कर दिया गोभी खोद थे
गोभी के पकौड़ों का लंगर लगाने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने साबित कर दिया है कि वे गोभी खोद ही थे। अब उनकी इस हरकत से सारी स्थिति स्पष्ट भी हो गई है। उनके पेट में दर्द है कि 30 साल का छोरा MLA कैसे बन गया। चेयरमैन बोले- व्यक्तिगत टिप्पणी करके ओछी हरकत की
चेयरमैन वीर शांति स्वरूप वाल्मीकि ने प्रेस वार्ता बुलाकर कहा कि विधायक गोकुल सेतिया ने उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी करके ओछी हरकत की है। ऐसी हरकत कोई नशे का आदी ही कर सकता है। विधायक ने मेरे हाईकमान और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी नीचा दिखाने का प्रयास किया है। जिनके जाकर वह तलवे चाटने का काम करता है। प्रशासन से उनकी मांग है कि विधायक पर सख्त कार्रवाई हो। गोबिंद कांडा बोले- यह हार की बौखलाहट
गोबिंद कांडा ने कहा कि विधायक अभी बच्चा है। ऐसे शर्मनाक बोल नहीं बोलने चाहिए। विधायक ने अपनी जीत के बाद जो शर्मनाक कार्य शहर में किए हैं, ये उस कार्य का परिणाम है कि सिरसा की जनता ने आज वीर शांति स्वरूप को सीधे वोट डालकर विधायक को करारी हार दी है। इस हार की बौखलाहट के कारण अजीबोगरीब बयानबाजी विधायक द्वारा की जा रही है, जो विधायक के पद की गरिमा के खिलाफ है। हमारे सिरसा का चेयरमैन जो पहला व्यक्ति माना जाता है, उसकी गरिमा के खिलाफ भी है। हमारे शीर्ष नेताओं के खिलाफ अपशब्द बोले गए, उसका भुगतान इनको करना पड़ेगा। पांच महीने पुराना एक घमंडी टाइप का चेहरा जो सामने आया था, उसको जनता ने चेहरा दिखाने काम किया है। जिसने गोभी खोदी है, उसको ही पता है। अब जानिए सिरसा में नगर परिषद चुनाव में क्या हुआ था… हरियाणा में सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन वीर शांति स्वरूप पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। सेतिया ने शोले फिल्म का डायलॉग ‘बसंती इन कुत्तों के आगे मत नाचना’ का जिक्र करते हुए कहा कि ‘अब हम कहेंगे कि शांति कुत्तों के आगे मत नाचना। उम्मीद करते हैं कि वह अच्छा काम करेंगे’। सेतिया के बयान के बाद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने कहा कि मैं विधायक पर मानहानि और SC/ST एक्ट के तहत केस करूंगा। मुझे लगता है कि विधायक ऐसी बातें नशे में बोलते हैं। विधायक की टिप्पणी से उनमें, उनकी पार्टी और उनके वाल्मीकि समाज में खासा रोष है। विवाद बढ़ने पर सिरसा के भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने विधायक गोकुल सेतिया को बच्चा बताया। गोकुल सेतिया की 3 अहम बातें भाजपा के साथ चिपके रहने वालों के पल्ले कुछ नहीं
एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से बातचीत में विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि हमारे 9 पार्षद जीते हैं, 9 कम नहीं होते। हमारे चेयरमैन उम्मीदवार के अकेले की मेहनत से 28 हजार वोट आए हैं जबकि दूसरी तरफ 20 हजार भाजपा और 20 हजार बाकी सबके मिलाकर 40 हजार आए हैं। इससे पता चला है कि भाजपा के साथ चिपके रहने वालों के पल्ले कुछ नहीं है। बोले- जनता ने सिरसा को अंधकार की तरफ धकेला
सेतिया ने आगे कहा कि मुझे एक चीज का दुख है कि सिरसा के जो मुझे काम करवाने थे, वह नहीं हो सकेंगे। 3 महीने में हमने कई काम किए थे। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का प्रयास किया। अब सिरसा वालों को महसूस होगा कि 3 महीने का काम क्या था, अब वापस जनता ने सिरसा को अंधकार की ओर धकेलने का काम कर दिया है। हमने चेकिंग की, कितना कुछ किया, अब सिरसा की जनता ने जो करना था, वो अपना कर लिया। जाे मुझे MLA की जिम्मेदारी दी है, उसमें जितनी मेरी पावर होगी उतनी निभा लूंगा। बाकी पावर जिनको दी है, वो काम करवाएंगे। उनसे काम की अपेक्षा करें। मेरे हाथ में जितना होगा, वह कर दूंगा। लंगर लगाने वालों ने साबित कर दिया गोभी खोद थे
गोभी के पकौड़ों का लंगर लगाने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने साबित कर दिया है कि वे गोभी खोद ही थे। अब उनकी इस हरकत से सारी स्थिति स्पष्ट भी हो गई है। उनके पेट में दर्द है कि 30 साल का छोरा MLA कैसे बन गया। चेयरमैन बोले- व्यक्तिगत टिप्पणी करके ओछी हरकत की
चेयरमैन वीर शांति स्वरूप वाल्मीकि ने प्रेस वार्ता बुलाकर कहा कि विधायक गोकुल सेतिया ने उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी करके ओछी हरकत की है। ऐसी हरकत कोई नशे का आदी ही कर सकता है। विधायक ने मेरे हाईकमान और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी नीचा दिखाने का प्रयास किया है। जिनके जाकर वह तलवे चाटने का काम करता है। प्रशासन से उनकी मांग है कि विधायक पर सख्त कार्रवाई हो। गोबिंद कांडा बोले- यह हार की बौखलाहट
गोबिंद कांडा ने कहा कि विधायक अभी बच्चा है। ऐसे शर्मनाक बोल नहीं बोलने चाहिए। विधायक ने अपनी जीत के बाद जो शर्मनाक कार्य शहर में किए हैं, ये उस कार्य का परिणाम है कि सिरसा की जनता ने आज वीर शांति स्वरूप को सीधे वोट डालकर विधायक को करारी हार दी है। इस हार की बौखलाहट के कारण अजीबोगरीब बयानबाजी विधायक द्वारा की जा रही है, जो विधायक के पद की गरिमा के खिलाफ है। हमारे सिरसा का चेयरमैन जो पहला व्यक्ति माना जाता है, उसकी गरिमा के खिलाफ भी है। हमारे शीर्ष नेताओं के खिलाफ अपशब्द बोले गए, उसका भुगतान इनको करना पड़ेगा। पांच महीने पुराना एक घमंडी टाइप का चेहरा जो सामने आया था, उसको जनता ने चेहरा दिखाने काम किया है। जिसने गोभी खोदी है, उसको ही पता है। अब जानिए सिरसा में नगर परिषद चुनाव में क्या हुआ था…   हरियाणा | दैनिक भास्कर