‘कांग्रेस-RJD के बीच बढ़ेंगे मतभेद, अलग होकर लड़ेंगे चुनाव’, चिराग पासवान का बड़ा दावा

‘कांग्रेस-RJD के बीच बढ़ेंगे मतभेद, अलग होकर लड़ेंगे चुनाव’, चिराग पासवान का बड़ा दावा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार को वैशाली में मीडिया से बातचीत के दौरान महागठबंधन पर निशाना साधा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज वर्चस्व की लड़ाई पर है और यह वर्चस्व की लड़ाई (INDIA) महागठबंधन के भीतर ही चल रही है. कांग्रेस जो इस विषय (पलायन) को उठाकर आगे बढ़ने का काम कर रही है कहीं न कहीं कांग्रेस और आरजेडी के बीच की दीवारें अब देखने को मिल रही है. मैं ये मानता हूं कि विधानसभा चुनाव आते-आते महागठबंधन धराशायी होगा. कांग्रेस-आरजेडी के बीच मतभेद इतने बढ़ेंगे कि वे लोग अलग होकर चुनाव लड़ेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि पलायन को लेकर कांग्रेस की जो चिंता है वही चिंता हमारी भी है लेकिन इस समस्या की शुरूआत कहां से हुई? 90 के दशक में पीढ़ियां मजबूर हो गईं देहात छोड़कर दूसरे राज्यों और दूसरे देशों में जाने के लिए, क्योंकि आरजेडी की सरकार ने (बिहार में) जंगल राज का माहौल बना दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;बिहारियों ने भयभीत होकर पलायन शुरू किया&rsquo;</strong><br />चिराग पासवान ने आगे कहा कि आरजेडी सरकार के दौरान आए दिन रेप, हत्या, लूट, डकैती, दिनदहाड़े दुकानें लूटना, व्यापारियों की हत्या करना आम बात बन गई थी. उस समय आम बिहारियों ने इससे भयभीत होकर यहां से पलायन करना शुरू किया उनकी आंखों में वो दुख आज भी दिखाई देता है. उन लोगों को तकलीफ है उनकी आने वाली पीढ़ियां कभी बिहार वापस लौटकर जा ही नहीं पाई.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | वैशाली, बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “कांग्रेस आज वर्चस्व की लड़ाई पर है और यह वर्चस्व की लड़ाई (INDIA) महागठबंधन के भीतर ही चल रही है&hellip; पलायन को लेकर कांग्रेस की जो चिंता है वही चिंता हमारी भी है लेकिन इस समस्या की शुरूआत कहां से हुई?… 90 के दशक में&hellip; <a href=”https://t.co/YBRMSpLJCC”>pic.twitter.com/YBRMSpLJCC</a></p>
&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1910855316184707140?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 12, 2025&nbsp;</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;पलायन रुकेगा रिवर्स माइग्रेशन की शुरूआत होगी&rsquo;</strong><br />केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान उस नींव को तैयार किया है जिस पर आने वाले समय में बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार व्यवस्था को इतना मजबूत करेगी कि न केवल पलायन रुकेगा बल्कि रिवर्स माइग्रेशन की भी शुरूआत होगी. वे लोग जो पलायन करके दूसरे राज्यों या दूसरे देशों में गए हैं वे वापस अपने प्रदेश बिहार में आए ये व्यवस्था भी तैयार की जाएगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong><strong> <a title=”&lsquo;बिहार चुनाव से पहले हर महीने 12 लाख लोगों को नौकरी&rsquo;, डिप्टी CM सम्राट चौधरी का दावा” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/samrat-chaudhary-said-target-set-to-provide-employment-to-12-lakh-people-every-month-before-bihar-assembly-elections-2923324″ target=”_blank” rel=”noopener”>&lsquo;बिहार चुनाव से पहले हर महीने 12 लाख लोगों को नौकरी&rsquo;, डिप्टी CM सम्राट चौधरी का दावा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार को वैशाली में मीडिया से बातचीत के दौरान महागठबंधन पर निशाना साधा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज वर्चस्व की लड़ाई पर है और यह वर्चस्व की लड़ाई (INDIA) महागठबंधन के भीतर ही चल रही है. कांग्रेस जो इस विषय (पलायन) को उठाकर आगे बढ़ने का काम कर रही है कहीं न कहीं कांग्रेस और आरजेडी के बीच की दीवारें अब देखने को मिल रही है. मैं ये मानता हूं कि विधानसभा चुनाव आते-आते महागठबंधन धराशायी होगा. कांग्रेस-आरजेडी के बीच मतभेद इतने बढ़ेंगे कि वे लोग अलग होकर चुनाव लड़ेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि पलायन को लेकर कांग्रेस की जो चिंता है वही चिंता हमारी भी है लेकिन इस समस्या की शुरूआत कहां से हुई? 90 के दशक में पीढ़ियां मजबूर हो गईं देहात छोड़कर दूसरे राज्यों और दूसरे देशों में जाने के लिए, क्योंकि आरजेडी की सरकार ने (बिहार में) जंगल राज का माहौल बना दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;बिहारियों ने भयभीत होकर पलायन शुरू किया&rsquo;</strong><br />चिराग पासवान ने आगे कहा कि आरजेडी सरकार के दौरान आए दिन रेप, हत्या, लूट, डकैती, दिनदहाड़े दुकानें लूटना, व्यापारियों की हत्या करना आम बात बन गई थी. उस समय आम बिहारियों ने इससे भयभीत होकर यहां से पलायन करना शुरू किया उनकी आंखों में वो दुख आज भी दिखाई देता है. उन लोगों को तकलीफ है उनकी आने वाली पीढ़ियां कभी बिहार वापस लौटकर जा ही नहीं पाई.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | वैशाली, बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “कांग्रेस आज वर्चस्व की लड़ाई पर है और यह वर्चस्व की लड़ाई (INDIA) महागठबंधन के भीतर ही चल रही है&hellip; पलायन को लेकर कांग्रेस की जो चिंता है वही चिंता हमारी भी है लेकिन इस समस्या की शुरूआत कहां से हुई?… 90 के दशक में&hellip; <a href=”https://t.co/YBRMSpLJCC”>pic.twitter.com/YBRMSpLJCC</a></p>
&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1910855316184707140?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 12, 2025&nbsp;</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;पलायन रुकेगा रिवर्स माइग्रेशन की शुरूआत होगी&rsquo;</strong><br />केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान उस नींव को तैयार किया है जिस पर आने वाले समय में बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार व्यवस्था को इतना मजबूत करेगी कि न केवल पलायन रुकेगा बल्कि रिवर्स माइग्रेशन की भी शुरूआत होगी. वे लोग जो पलायन करके दूसरे राज्यों या दूसरे देशों में गए हैं वे वापस अपने प्रदेश बिहार में आए ये व्यवस्था भी तैयार की जाएगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong><strong> <a title=”&lsquo;बिहार चुनाव से पहले हर महीने 12 लाख लोगों को नौकरी&rsquo;, डिप्टी CM सम्राट चौधरी का दावा” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/samrat-chaudhary-said-target-set-to-provide-employment-to-12-lakh-people-every-month-before-bihar-assembly-elections-2923324″ target=”_blank” rel=”noopener”>&lsquo;बिहार चुनाव से पहले हर महीने 12 लाख लोगों को नौकरी&rsquo;, डिप्टी CM सम्राट चौधरी का दावा</a></strong></p>  बिहार हिमाचल में ‘बिजली वॉर’, कंगना रनौत के दावे पर सीएम सुक्खू के मंत्री बोले- ‘वह केवल डायलॉग…’