मतलौड़ा में ओवरस्पीड कार को रोकने पर झगड़ा:4 लोग घायल, रॉड-ईंटों से हमला; युवक बोला- गाड़ी से बाल-बाल बचा बच्चा

मतलौड़ा में ओवरस्पीड कार को रोकने पर झगड़ा:4 लोग घायल, रॉड-ईंटों से हमला; युवक बोला- गाड़ी से बाल-बाल बचा बच्चा

पानीपत के मतलौड़ा में ओवरस्पीड कार से बच्चा बाल-बाल बच गया, जिसके बाद लोगों ने धीमी करने के लिए कहा, तो ड्राइवर ने साथियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड, डंडे और ईंटों से हमला कर दिया। जिससे 4 लोग घायल हो गए। घटना बीते कल दोपहर आसन कलां गांव की है। जब प्रवीण, निरंजन और संजू गली में आग तापकर बैठे थे। इसी दौरान कार तेज रफ्तार से गली में घुसी, जिससे एक बच्चा बाल-बाल बचा। स्थानीय निवासी सतीश ने कार ड्राइवर को रोका और समझाया, लेकिन बहस के बाद कार ड्राइवर वहां से चला गया। लोहे की रॉड, डंडे और ईंटें से हमला पीड़ितों ने कहा कि कुछ देर बाद कार ड्राइवर धनपत अपने साथियों के साथ लौटा। उनके हाथों में लोहे की रॉड, डंडे और ईंटें थीं। हमलावरों में धनपत, विनोद, अमित, सत्यवान, विशाल और कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने आग ताप रहे लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। सतीश के सिर में चोट लगी, प्रवीण की छाती और हाथों पर डंडों से वार किया गया। ओमी के हाथ पर और मोनी के चेहरे पर ईंट से हमला किया गया। लोगों को इकट्ठा देख भागे आरोपी स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। घायलों को पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। थर्मल चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ​​​​​​​ पानीपत के मतलौड़ा में ओवरस्पीड कार से बच्चा बाल-बाल बच गया, जिसके बाद लोगों ने धीमी करने के लिए कहा, तो ड्राइवर ने साथियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड, डंडे और ईंटों से हमला कर दिया। जिससे 4 लोग घायल हो गए। घटना बीते कल दोपहर आसन कलां गांव की है। जब प्रवीण, निरंजन और संजू गली में आग तापकर बैठे थे। इसी दौरान कार तेज रफ्तार से गली में घुसी, जिससे एक बच्चा बाल-बाल बचा। स्थानीय निवासी सतीश ने कार ड्राइवर को रोका और समझाया, लेकिन बहस के बाद कार ड्राइवर वहां से चला गया। लोहे की रॉड, डंडे और ईंटें से हमला पीड़ितों ने कहा कि कुछ देर बाद कार ड्राइवर धनपत अपने साथियों के साथ लौटा। उनके हाथों में लोहे की रॉड, डंडे और ईंटें थीं। हमलावरों में धनपत, विनोद, अमित, सत्यवान, विशाल और कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने आग ताप रहे लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। सतीश के सिर में चोट लगी, प्रवीण की छाती और हाथों पर डंडों से वार किया गया। ओमी के हाथ पर और मोनी के चेहरे पर ईंट से हमला किया गया। लोगों को इकट्ठा देख भागे आरोपी स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। घायलों को पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। थर्मल चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ​​​​​​​   हरियाणा | दैनिक भास्कर