कानपुर: अवैध संचालित 172 धुलाई सेंटर पर 63 लाख का जुर्माना, हर दिन बहा रहे हजारों लीटर पानी

कानपुर: अवैध संचालित 172 धुलाई सेंटर पर 63 लाख का जुर्माना, हर दिन बहा रहे हजारों लीटर पानी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur Water Crisis:</strong> भीषण गर्मी और तपिश से लोग परेशान और बेहाल हैं. ऐसे में पानी की किल्लत इस परेशानी में और समस्या बढ़ा रही है. कानपुर में लाखों लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रहा है, जो न किसी की प्यास बुझा रहा है और न ही किसी सही काम में इस्तेमाल हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शहर में हर सौ कदम पर एक गाड़ी धुलाई सेंटर बना हुआ है जो हर दिन हजारों लीटर पानी गाडियां धोकर बर्बाद कर रहे हैं. ऐसे ही 172 धुलाई सेंटरों को नगर आयुक्त और जलकल विभाग ने शिकंजे में ले लिया है और 63 लाख का हर्जाना लगा दिया है. <br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/9cce11af374b1029ffb829f4e8e123ee1717685111912664_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गाड़ी धुलाई सेंटर पर कार्रवाई&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शहर में नगर आयुक्त ने पानी की बर्बादी को देखते हुए जलकल विभाग से वार्ता कर ठोस कदम उठाए हैं. शहर के हर हिस्से में घटते जल स्तर को आने वाले समय की एक बड़ी मुसीबत माना जा रहा है तो आगे चलकर जल स्तर को और भी नीचे ले जाए गा. शहर के लगभग 6 जोन में ऐसे 172 अवैध धुलाई सेंटर पाए गए, जहां गाड़ियों की धुलाई धड़ल्ले से हो रही है और हजारों लीटर के हिसाब से एक दिन में ये सभी धुलाई सेंटर मिलकर लाखों लीटर पानी बर्बाद कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शहर में 172 धुलाई सेंटर ऐसे हैं जो लाखों लीटर पानी खराब कर रहे हैं. एक कार को धोने में लगभग 200 लीटर पानी बर्बाद होता है तो वहीं एक बाइक की धुलाई में 40 से 50 लीटर पानी बर्बाद होता है. ऐसे में एक एक धुलाई सेंटर दिन में लगभग 40 करें और 25 बाइकें धोते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी धुलाई सेंटर हैं जो एक दिन में 100 करें और 100 से अधिक बाइक को धोते हैं. वहीं गाड़ियों की सर्विस सेंटरों पर ठीक होने आई गाड़ियां सर्विस से पहले धुलाई जाती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>63 लाख का जुर्माना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जीएन और जल कल विभाग के महाप्रबंधक एके त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे 172 सेंटरों को चिन्हित कर इनपर 63 लाख का जुर्माना लगा दिया है और फिर उनके संचालित हो पर एफआईआर कर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. सभी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त निर्देश दे दिए हैं कि अगर किसी प्रकार से धुलाई सेंटर चलते मिले तो विभाग के लोग भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”सहारनपुर हत्याकांड: 9 साल पुराने मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 5 आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/saharanpur-court-awarded-death-sentence-to-five-accused-in-saharanpur-daily-newspaper-owner-son-murder-case-ann-2709090″ target=”_self”>सहारनपुर हत्याकांड: 9 साल पुराने मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 5 आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur Water Crisis:</strong> भीषण गर्मी और तपिश से लोग परेशान और बेहाल हैं. ऐसे में पानी की किल्लत इस परेशानी में और समस्या बढ़ा रही है. कानपुर में लाखों लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रहा है, जो न किसी की प्यास बुझा रहा है और न ही किसी सही काम में इस्तेमाल हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शहर में हर सौ कदम पर एक गाड़ी धुलाई सेंटर बना हुआ है जो हर दिन हजारों लीटर पानी गाडियां धोकर बर्बाद कर रहे हैं. ऐसे ही 172 धुलाई सेंटरों को नगर आयुक्त और जलकल विभाग ने शिकंजे में ले लिया है और 63 लाख का हर्जाना लगा दिया है. <br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/9cce11af374b1029ffb829f4e8e123ee1717685111912664_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गाड़ी धुलाई सेंटर पर कार्रवाई&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शहर में नगर आयुक्त ने पानी की बर्बादी को देखते हुए जलकल विभाग से वार्ता कर ठोस कदम उठाए हैं. शहर के हर हिस्से में घटते जल स्तर को आने वाले समय की एक बड़ी मुसीबत माना जा रहा है तो आगे चलकर जल स्तर को और भी नीचे ले जाए गा. शहर के लगभग 6 जोन में ऐसे 172 अवैध धुलाई सेंटर पाए गए, जहां गाड़ियों की धुलाई धड़ल्ले से हो रही है और हजारों लीटर के हिसाब से एक दिन में ये सभी धुलाई सेंटर मिलकर लाखों लीटर पानी बर्बाद कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शहर में 172 धुलाई सेंटर ऐसे हैं जो लाखों लीटर पानी खराब कर रहे हैं. एक कार को धोने में लगभग 200 लीटर पानी बर्बाद होता है तो वहीं एक बाइक की धुलाई में 40 से 50 लीटर पानी बर्बाद होता है. ऐसे में एक एक धुलाई सेंटर दिन में लगभग 40 करें और 25 बाइकें धोते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी धुलाई सेंटर हैं जो एक दिन में 100 करें और 100 से अधिक बाइक को धोते हैं. वहीं गाड़ियों की सर्विस सेंटरों पर ठीक होने आई गाड़ियां सर्विस से पहले धुलाई जाती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>63 लाख का जुर्माना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जीएन और जल कल विभाग के महाप्रबंधक एके त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे 172 सेंटरों को चिन्हित कर इनपर 63 लाख का जुर्माना लगा दिया है और फिर उनके संचालित हो पर एफआईआर कर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. सभी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त निर्देश दे दिए हैं कि अगर किसी प्रकार से धुलाई सेंटर चलते मिले तो विभाग के लोग भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”सहारनपुर हत्याकांड: 9 साल पुराने मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 5 आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/saharanpur-court-awarded-death-sentence-to-five-accused-in-saharanpur-daily-newspaper-owner-son-murder-case-ann-2709090″ target=”_self”>सहारनपुर हत्याकांड: 9 साल पुराने मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 5 आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मध्य प्रदेश में इतने लाख मतदाताओं ने बीजेपी-कांग्रेस को किया नापसंद, जानें किसे दिया अपना वोट?