कानपुर: महिला को छेड़ना युवक को पड़ा भारी, 48 सेकेंड में आरोपी को जडे़ 14 थप्पड़

कानपुर: महिला को छेड़ना युवक को पड़ा भारी, 48 सेकेंड में आरोपी को जडे़ 14 थप्पड़

<p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> सूबे के मुखिया <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद सख्त नजर आते हैं. महिलाओं के साथ अगर किसी ने छेड़छाड़ की तो अगले चौराहे पर ढेर कर दिया जाएगा, उसे यमराज के यहां भेजने से कोई रोक नहीं पाएगा. ये हम नहीं कह रहे बल्कि सूबे के मुखिया की जुबानी बता रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला सुरक्षा के सरकार के दावे अब पीछे नजर आ रहे हैं क्योंकि अब महिलाएं चंडी का रूप धारण कर साक्षात मां काली बन शोहदों और छेड़खानी करने वालों के लिए मजबूत दिख रही है. इसकी एक बानगी कानपुर में दिखाई दी. जिसमें मुस्लिम महिला से छेड़खानी करने वाले मनचले को बीच बाजार पकड़ महिला ने ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ते हुए घुटनों पर ला दिया, महज 48 सेकेंड में बुर्का पहने मुस्लिम महिला ने शोहदे को लगातार 14 थप्पड़ बाजार में जड़ दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिला ने युवक की जमकर की पिटाई<br /></strong>पहली नजर में महिला सशक्तिकरण की नजीर साबित होती ये तस्वीर महिलाओं को अबला मानने वालों के लिए बड़ा संदेश बनी है. वहीं इसी तस्वीर को देख महिलाओं के साथ आए दिन होती छेड़खानी को देखते हुए लग रहा है कि पुलिस का खौफ अब शोहदों में शायद नहीं है, इसीलिए महिलाएं खुद अपनी सुरक्षा को लामबंद हो चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दअरसल कानपुर के बेकनगंज क्षेत्र में एक मुस्लिम बाजार में महिलाओं की भीड़ के बीच एक युवक महिलाओं को आते जाते बैड टच कर रहा था. उन्हें अश्लील इशारे भी कर रहा था. तमाम महिलाओं ने शोहदे की हरकत को नजर अंदर कर दिया. लेकिन कहते हैं कि आखिर बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी, इसी दरमियान इस शोहदे को बाजार में एक महिला ने इस गलत हरकत के विरोध में धर दबोचा और बेहिसाब थप्पड़ जड़ने लगी.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/GXn2naPMBTY?si=JuwRykOl2Kc86Gm0″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>युवक ने अपनी गलती के लिए मांगी माफी<br /></strong>युवक हांथ जोड़ता दिखा, रहम की भीख मांग रहा था कि बस इस बार छोड़ दो. लेकिन महज 48 सेकेंड के भीतर ही महिला ने चंडी का रूप धारण कर शोहदे को 14 थप्पड़ जड़े जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक अदनान है और उसके घर का &nbsp;पता कर जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि युवक अदनान मानसिक रूप से बीमार चल रहा है. अगर पीड़िता की ओर से की शिकायत लिखित में की जाती है तो विधिक कार्यवाही की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kedarnath-yatra-2025-kedarnath-ke-kapat-kab-khulenge-2-may-2025-7-am-2892479″>केदारनाथ के कपाट कब खुलेंगे ? आ गई तारीख और समय, जानें- यहां</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> सूबे के मुखिया <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद सख्त नजर आते हैं. महिलाओं के साथ अगर किसी ने छेड़छाड़ की तो अगले चौराहे पर ढेर कर दिया जाएगा, उसे यमराज के यहां भेजने से कोई रोक नहीं पाएगा. ये हम नहीं कह रहे बल्कि सूबे के मुखिया की जुबानी बता रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला सुरक्षा के सरकार के दावे अब पीछे नजर आ रहे हैं क्योंकि अब महिलाएं चंडी का रूप धारण कर साक्षात मां काली बन शोहदों और छेड़खानी करने वालों के लिए मजबूत दिख रही है. इसकी एक बानगी कानपुर में दिखाई दी. जिसमें मुस्लिम महिला से छेड़खानी करने वाले मनचले को बीच बाजार पकड़ महिला ने ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ते हुए घुटनों पर ला दिया, महज 48 सेकेंड में बुर्का पहने मुस्लिम महिला ने शोहदे को लगातार 14 थप्पड़ बाजार में जड़ दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिला ने युवक की जमकर की पिटाई<br /></strong>पहली नजर में महिला सशक्तिकरण की नजीर साबित होती ये तस्वीर महिलाओं को अबला मानने वालों के लिए बड़ा संदेश बनी है. वहीं इसी तस्वीर को देख महिलाओं के साथ आए दिन होती छेड़खानी को देखते हुए लग रहा है कि पुलिस का खौफ अब शोहदों में शायद नहीं है, इसीलिए महिलाएं खुद अपनी सुरक्षा को लामबंद हो चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दअरसल कानपुर के बेकनगंज क्षेत्र में एक मुस्लिम बाजार में महिलाओं की भीड़ के बीच एक युवक महिलाओं को आते जाते बैड टच कर रहा था. उन्हें अश्लील इशारे भी कर रहा था. तमाम महिलाओं ने शोहदे की हरकत को नजर अंदर कर दिया. लेकिन कहते हैं कि आखिर बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी, इसी दरमियान इस शोहदे को बाजार में एक महिला ने इस गलत हरकत के विरोध में धर दबोचा और बेहिसाब थप्पड़ जड़ने लगी.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/GXn2naPMBTY?si=JuwRykOl2Kc86Gm0″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>युवक ने अपनी गलती के लिए मांगी माफी<br /></strong>युवक हांथ जोड़ता दिखा, रहम की भीख मांग रहा था कि बस इस बार छोड़ दो. लेकिन महज 48 सेकेंड के भीतर ही महिला ने चंडी का रूप धारण कर शोहदे को 14 थप्पड़ जड़े जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक अदनान है और उसके घर का &nbsp;पता कर जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि युवक अदनान मानसिक रूप से बीमार चल रहा है. अगर पीड़िता की ओर से की शिकायत लिखित में की जाती है तो विधिक कार्यवाही की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kedarnath-yatra-2025-kedarnath-ke-kapat-kab-khulenge-2-may-2025-7-am-2892479″>केदारनाथ के कपाट कब खुलेंगे ? आ गई तारीख और समय, जानें- यहां</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड 84 के सिख विरोधी दंगे में सज्जन कुमार को मिली सजा पर अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया, आतिशी पर भी किया पलटवार