कानपुर में अकाउंटेंट की मौत:लाश के पास से लैपटॉप, आई फोन गायब; परिजन बोले-गर्लफ्रेंड ने लूटकर मार डाला

कानपुर में अकाउंटेंट की मौत:लाश के पास से लैपटॉप, आई फोन गायब; परिजन बोले-गर्लफ्रेंड ने लूटकर मार डाला

कानपुर में सिग्नेचर सिटी के पास मंगलवार देर रात अकाउंटेंट और उसकी गर्लफ्रेंड समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने गर्लफ्रेंड और उसके साथी पर लूट के बाद हत्या का आरोप लगाया। फिलहाल, परिजन थाने में बैठे हैं। अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पेड़ से टकराई थी बाइक
कल्याणपुर निवासी रवि कुमार शर्मा माकर्बाटगंज में सोसाइटी टाटा मोटर्स में अकाउंटेंट का काम करते थे। परिवार में पत्नी सोनम शर्मा, बेटी भूमि, बेटा कट्टू और कृष्णा है। परिजनों ने बताया कि रवि पिछले 8 माह से एक लड़की के संपर्क में रहने लगा था। रात में रवि, लड़की और एक लड़का तीनों लोग एक बाइक से कहीं जा रहे थे। रास्ते में बाइक एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। रवि की रात में ही मौत हो गई। रवि के पास ऑफिस के 2.5 लाख रुपए, एक लैपटॉप, एक आईफोन था, जोकि गायब है। वहीं, दूसरा फोन पुलिस को घटना स्थल से ही मिला है। महिला ने शव को पहचानने से किया इनकार
घटना के बाद जब पुलिस गर्लफ्रेंड को लेकर अस्पताल पहुंची, तो पहचानने से इनकार कर दिया। कहा कि रात अधिक होने के कारण मैंने इस व्यक्ति से लिफ्ट मांगी थी, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने सच-सच कबूल दिया। साथी मित्र ने की शव की शिनाख्त
जब रवि घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू की। तभी सुबह हादसे में घायल दूसरे युवक ने रवि के मिलने वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद रवि के साथ में काम करने वाला दोस्त संदीप शर्मा परिवार को लेकर अस्पताल पहुंचा। शव की शिनाख्त की। गर्लफ्रेंड लेकर रवि की पत्नी से बहस होती थी
साले संदीप शर्मा नहीं बताया कि रवि कल्याणपुर निवासी एक युवती से संपर्क में था। इस बात की जानकारी बहन सोनम को भी थी। कई बार समझाने के बाद भी बहनोई नहीं माने। घटना के बाद से युवती अपने साथ वाले लड़के का भी नाम नहीं बता रही है। युवती को सब पता रहता था कि रवि ऑफिस से जब घर आता था तो उसके पास कुछ ना कुछ पैसा बैग में जरूर रहता था। नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि युवती अभी हैलट के इमरजेंसी में भर्ती है। उससे पूछताछ की जाएगी। घर वाले जो भी तहरीर देंगे उसके अधार पर कार्रवाई की जाएगी। कानपुर में सिग्नेचर सिटी के पास मंगलवार देर रात अकाउंटेंट और उसकी गर्लफ्रेंड समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने गर्लफ्रेंड और उसके साथी पर लूट के बाद हत्या का आरोप लगाया। फिलहाल, परिजन थाने में बैठे हैं। अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पेड़ से टकराई थी बाइक
कल्याणपुर निवासी रवि कुमार शर्मा माकर्बाटगंज में सोसाइटी टाटा मोटर्स में अकाउंटेंट का काम करते थे। परिवार में पत्नी सोनम शर्मा, बेटी भूमि, बेटा कट्टू और कृष्णा है। परिजनों ने बताया कि रवि पिछले 8 माह से एक लड़की के संपर्क में रहने लगा था। रात में रवि, लड़की और एक लड़का तीनों लोग एक बाइक से कहीं जा रहे थे। रास्ते में बाइक एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। रवि की रात में ही मौत हो गई। रवि के पास ऑफिस के 2.5 लाख रुपए, एक लैपटॉप, एक आईफोन था, जोकि गायब है। वहीं, दूसरा फोन पुलिस को घटना स्थल से ही मिला है। महिला ने शव को पहचानने से किया इनकार
घटना के बाद जब पुलिस गर्लफ्रेंड को लेकर अस्पताल पहुंची, तो पहचानने से इनकार कर दिया। कहा कि रात अधिक होने के कारण मैंने इस व्यक्ति से लिफ्ट मांगी थी, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने सच-सच कबूल दिया। साथी मित्र ने की शव की शिनाख्त
जब रवि घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू की। तभी सुबह हादसे में घायल दूसरे युवक ने रवि के मिलने वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद रवि के साथ में काम करने वाला दोस्त संदीप शर्मा परिवार को लेकर अस्पताल पहुंचा। शव की शिनाख्त की। गर्लफ्रेंड लेकर रवि की पत्नी से बहस होती थी
साले संदीप शर्मा नहीं बताया कि रवि कल्याणपुर निवासी एक युवती से संपर्क में था। इस बात की जानकारी बहन सोनम को भी थी। कई बार समझाने के बाद भी बहनोई नहीं माने। घटना के बाद से युवती अपने साथ वाले लड़के का भी नाम नहीं बता रही है। युवती को सब पता रहता था कि रवि ऑफिस से जब घर आता था तो उसके पास कुछ ना कुछ पैसा बैग में जरूर रहता था। नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि युवती अभी हैलट के इमरजेंसी में भर्ती है। उससे पूछताछ की जाएगी। घर वाले जो भी तहरीर देंगे उसके अधार पर कार्रवाई की जाएगी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर