कानपुर में कॉन्स्टेबल ने रेप-एबॉर्शन के बाद शादी की:अब घर से निकाला, न्याय पाने को एडीसीपी के पैरों में गिरी पीड़िता, बोली- यहीं जान दे दूंगी

कानपुर में कॉन्स्टेबल ने रेप-एबॉर्शन के बाद शादी की:अब घर से निकाला, न्याय पाने को एडीसीपी के पैरों में गिरी पीड़िता, बोली- यहीं जान दे दूंगी

कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शुक्रवार को एक महिला कमिश्नर दफ्तर के बाहर जमीन पर बैठ गई। बोली जब तक मुझे इंसाफ नहीं मिलेगा मैं यहीं बैठूंगी। मामले को समझने ADCP महिला क्राइम अमिता सिंह पहुंची तो रोते हुए उनके पैरों में गिर पड़ी बोली- अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो यहीं जान दे दूंगी। पनकी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल ने शादी का झांसा देकर रेप और फिर एबॉर्शन कराया। इसके बाद शादी से मुकर गया। कॉन्स्टेबल के खिलाफ तहरीर दी तो मुकदमे से बचने को शादी करके 3 महीने अपने साथ रखा और फिर अब घर से भगा दिया। मामले का संज्ञान लेकर एडीसीपी महिला अपराध ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब पूरा मामला पढ़िए कल्याणपुर बारासिरोही में रहने वाली युवती ने बताया कि कौशांबी सिराथू के डोलची डोरमा निवासी अभिषेक कुमार यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल है। अभी उसकी तैनाती कानपुर के पनकी थाने में है। युवती ने बताया कि कॉन्स्टेबल ने उससे शादी का झांसा देकर अपने प्यार में फंसा लिया। इसके बाद कई बार फिजिकल रिलेशन बनाए। कुछ दिन बाद मुझे कुछ परेशानी हुई तो मैं डॉक्टर के पास गई। वहां पता चला कि प्रेग्नेंट हूं। इसके बाद जबरन कॉन्स्टेबल ने जबरदस्ती एबॉर्शन कराया और बाद में शादी से मुकर गया। मैंने उसके खिलाफ रेप और फिर एबॉर्शन कराने की तहरीर दी तो मुकदमे से बचने के लिए 5 अप्रैल 2023 को शादी की और कोर्ट में रजिस्ट्रेशन भी कराया। इसके बाद अपने साथ 3 महीने अयोध्या में तैनाती के दौरान रखा। इसके बाद मारपीट करके घर से भगा दिया। आरोप है कि कॉन्स्टेबल ने धमकाते हुए कहा कि रेप के मुकदमे से बचने के लिए मजबूरी में शादी की है। अब वह उसके साथ नहीं रहेगा। युवती ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में शिकायत की तो आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ पनकी थाने में मारपीट, एबॉर्शन कराने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की। युवती बोली-कॉन्स्टेबल को बचा रही थाने की पुलिस
युवती ने कहा- थाने की पुलिस भी मिली हुई है। थाने में तैनाती के चलते साठगांठ से गर्भपात जैसी गंभीर धाराओं में उसे राहत दे दी गई और अरेस्टिंग नहीं की गई। महिला ने बताया कि बीते तीन महीने से पनकी थाने से लेकर डीसीपी और पुलिस कमिश्नर दफ्तर के चक्कर काट रही थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके चलते शुक्रवार को वह पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर बैठ गई। पीड़िता बोली- चाहे मेरी जान चली जाए लेकिन हम नहीं जाएंगे। मैं रोज आती हूं, लेकिन मेरा लोग मजाक उड़ाते हैं।एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह उसे समझाने पहुंची तो हाथ जोड़ते हुए उनके पैरों में गिर पड़ी। एडीसीपी ने मामले की जानकारी महिला थाने को दी है। आरोपी कॉन्स्टेबल को बातचीत के लिए बुलाया गया है। अगर दोनों के बीच समझौता होता है तो ठीक है। नहीं तो आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ मुकदमे में धाराएं बढ़ाकर उसे अरेस्ट करके जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता को महिला थाने भेज दिया गया है। अमिता सिंह, एडीसीपी महिला क्राइम ……………………………. ये खबर भी पढ़िए नसीम सोलंकी ने हाथ जोड़ा, मेयर बोलीं- बुलडोजर तो चलेगा:कानपुर में कहा- एक सेकेंड की मोहलत नहीं दूंगी, बेटा तुम घर जाओ कानपुर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई को लेकर विधायक नसीम सोलंकी और मेयर आमने-सामने हो गईं। मेयर प्रमिला पांडेय ने विधायक नसीम से कहा- बेटा कल नाले में गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। मैं गईं थी वहां। कुछ नहीं कर पाई। इसलिए आप अब घर जाओ। बुलडोजर तो जरूर चलेगा। पढ़िए पूरी खबर कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शुक्रवार को एक महिला कमिश्नर दफ्तर के बाहर जमीन पर बैठ गई। बोली जब तक मुझे इंसाफ नहीं मिलेगा मैं यहीं बैठूंगी। मामले को समझने ADCP महिला क्राइम अमिता सिंह पहुंची तो रोते हुए उनके पैरों में गिर पड़ी बोली- अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो यहीं जान दे दूंगी। पनकी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल ने शादी का झांसा देकर रेप और फिर एबॉर्शन कराया। इसके बाद शादी से मुकर गया। कॉन्स्टेबल के खिलाफ तहरीर दी तो मुकदमे से बचने को शादी करके 3 महीने अपने साथ रखा और फिर अब घर से भगा दिया। मामले का संज्ञान लेकर एडीसीपी महिला अपराध ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब पूरा मामला पढ़िए कल्याणपुर बारासिरोही में रहने वाली युवती ने बताया कि कौशांबी सिराथू के डोलची डोरमा निवासी अभिषेक कुमार यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल है। अभी उसकी तैनाती कानपुर के पनकी थाने में है। युवती ने बताया कि कॉन्स्टेबल ने उससे शादी का झांसा देकर अपने प्यार में फंसा लिया। इसके बाद कई बार फिजिकल रिलेशन बनाए। कुछ दिन बाद मुझे कुछ परेशानी हुई तो मैं डॉक्टर के पास गई। वहां पता चला कि प्रेग्नेंट हूं। इसके बाद जबरन कॉन्स्टेबल ने जबरदस्ती एबॉर्शन कराया और बाद में शादी से मुकर गया। मैंने उसके खिलाफ रेप और फिर एबॉर्शन कराने की तहरीर दी तो मुकदमे से बचने के लिए 5 अप्रैल 2023 को शादी की और कोर्ट में रजिस्ट्रेशन भी कराया। इसके बाद अपने साथ 3 महीने अयोध्या में तैनाती के दौरान रखा। इसके बाद मारपीट करके घर से भगा दिया। आरोप है कि कॉन्स्टेबल ने धमकाते हुए कहा कि रेप के मुकदमे से बचने के लिए मजबूरी में शादी की है। अब वह उसके साथ नहीं रहेगा। युवती ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में शिकायत की तो आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ पनकी थाने में मारपीट, एबॉर्शन कराने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की। युवती बोली-कॉन्स्टेबल को बचा रही थाने की पुलिस
युवती ने कहा- थाने की पुलिस भी मिली हुई है। थाने में तैनाती के चलते साठगांठ से गर्भपात जैसी गंभीर धाराओं में उसे राहत दे दी गई और अरेस्टिंग नहीं की गई। महिला ने बताया कि बीते तीन महीने से पनकी थाने से लेकर डीसीपी और पुलिस कमिश्नर दफ्तर के चक्कर काट रही थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके चलते शुक्रवार को वह पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर बैठ गई। पीड़िता बोली- चाहे मेरी जान चली जाए लेकिन हम नहीं जाएंगे। मैं रोज आती हूं, लेकिन मेरा लोग मजाक उड़ाते हैं।एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह उसे समझाने पहुंची तो हाथ जोड़ते हुए उनके पैरों में गिर पड़ी। एडीसीपी ने मामले की जानकारी महिला थाने को दी है। आरोपी कॉन्स्टेबल को बातचीत के लिए बुलाया गया है। अगर दोनों के बीच समझौता होता है तो ठीक है। नहीं तो आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ मुकदमे में धाराएं बढ़ाकर उसे अरेस्ट करके जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता को महिला थाने भेज दिया गया है। अमिता सिंह, एडीसीपी महिला क्राइम ……………………………. ये खबर भी पढ़िए नसीम सोलंकी ने हाथ जोड़ा, मेयर बोलीं- बुलडोजर तो चलेगा:कानपुर में कहा- एक सेकेंड की मोहलत नहीं दूंगी, बेटा तुम घर जाओ कानपुर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई को लेकर विधायक नसीम सोलंकी और मेयर आमने-सामने हो गईं। मेयर प्रमिला पांडेय ने विधायक नसीम से कहा- बेटा कल नाले में गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। मैं गईं थी वहां। कुछ नहीं कर पाई। इसलिए आप अब घर जाओ। बुलडोजर तो जरूर चलेगा। पढ़िए पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर