कानपुर में डॉगी को कुचलने पर कार ड्राइवर पर FIR:सड़क पर दूध पी रहा था, बिना हार्न बजाए कार चढ़ा दी, CCTV सामने आने पर केस दर्ज

कानपुर में डॉगी को कुचलने पर कार ड्राइवर पर FIR:सड़क पर दूध पी रहा था, बिना हार्न बजाए कार चढ़ा दी, CCTV सामने आने पर केस दर्ज

कानपुर के बाबूपुरवा में एक तेज रफ्तार कार सवार ने सड़क पर बैठे पिल्ले को कुचल दिया और भाग निकला। जबकि फीमेल डॉग अपने पिल्लों के साथ बीच सड़क बैठी थी। इसके बाद भी कार चालक ने बगैर हॉर्न बजाए या किनारे किए सीधे कार चढ़ा दी और भाग निकला। मामले का सीसीटीवी सामने आने के बाद बेजुबान फाउंडेशन ने बाबूपुरवा थाने में आरोपी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ले के लोगों में कार चालक के खिलाफ आक्रोश नवाबगंज के रहने वाले विवेक तिवारी ने बताया कि वह बेजुबान सेंचुरी फाउंडेशन नाम से संस्था चलाते हैं। यह संस्था जीवों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ काम करती है। विवेक ने बताया कि बाबूपुरवा एनएलसी कॉलोनी सड़क पर एक फीमेल डॉग 2 जनवरी 2025 को अपने पिल्लों को दूध पिला रही थी। शाम 6:37 बजे संस्कार गुप्ता नामक कार चालक ने देखते हुए भी सीधे पिल्लों पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे कि एक पिल्ले की मौत हो गई। जबकि कार चालक साफ साफ फीमेल डॉग और उसके पिल्लों को देख रहा था इसके बाद भी कार चढ़ा दी। गाड़ी चढ़ने के बाद भी धीमी नहीं की और उसकी रफ्तार से निकल गया। कार चालक संस्कार गुप्ता ने इस घटना से पूर्व भी कई निराश्रित जीवो की हत्या करी है। साथ ही क्षेत्रीय लोग इस बात को स्वीकार कर रहे है। इसके वीडियो साक्ष्य भी मौजूद हैं। बाबूपुरवा थाने की पुलिस ने विवेक तिवारी की तहरीर पर रविवार को आरोपी कार चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही जांच के लिए सीसीटीवी को भी अपने कब्जे में लिया है। जल्द ही कार चालक को अरेस्ट करके मामले में कार्रवाई की जाएगी। कानपुर के बाबूपुरवा में एक तेज रफ्तार कार सवार ने सड़क पर बैठे पिल्ले को कुचल दिया और भाग निकला। जबकि फीमेल डॉग अपने पिल्लों के साथ बीच सड़क बैठी थी। इसके बाद भी कार चालक ने बगैर हॉर्न बजाए या किनारे किए सीधे कार चढ़ा दी और भाग निकला। मामले का सीसीटीवी सामने आने के बाद बेजुबान फाउंडेशन ने बाबूपुरवा थाने में आरोपी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ले के लोगों में कार चालक के खिलाफ आक्रोश नवाबगंज के रहने वाले विवेक तिवारी ने बताया कि वह बेजुबान सेंचुरी फाउंडेशन नाम से संस्था चलाते हैं। यह संस्था जीवों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ काम करती है। विवेक ने बताया कि बाबूपुरवा एनएलसी कॉलोनी सड़क पर एक फीमेल डॉग 2 जनवरी 2025 को अपने पिल्लों को दूध पिला रही थी। शाम 6:37 बजे संस्कार गुप्ता नामक कार चालक ने देखते हुए भी सीधे पिल्लों पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे कि एक पिल्ले की मौत हो गई। जबकि कार चालक साफ साफ फीमेल डॉग और उसके पिल्लों को देख रहा था इसके बाद भी कार चढ़ा दी। गाड़ी चढ़ने के बाद भी धीमी नहीं की और उसकी रफ्तार से निकल गया। कार चालक संस्कार गुप्ता ने इस घटना से पूर्व भी कई निराश्रित जीवो की हत्या करी है। साथ ही क्षेत्रीय लोग इस बात को स्वीकार कर रहे है। इसके वीडियो साक्ष्य भी मौजूद हैं। बाबूपुरवा थाने की पुलिस ने विवेक तिवारी की तहरीर पर रविवार को आरोपी कार चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही जांच के लिए सीसीटीवी को भी अपने कब्जे में लिया है। जल्द ही कार चालक को अरेस्ट करके मामले में कार्रवाई की जाएगी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर