कानपुर में पति-पत्नी ने जहर खाकर किया सुसाइड:5 साल पहले परिवार से लड़कर की थी लव-मैरिज; मोहल्ले वाले अस्पताल लेकर गए

कानपुर में पति-पत्नी ने जहर खाकर किया सुसाइड:5 साल पहले परिवार से लड़कर की थी लव-मैरिज; मोहल्ले वाले अस्पताल लेकर गए

कानपुर में सोमवार को पति-पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों की जमीन काफी देर तक तड़पते रहे। शोर सुनकर मोहल्ले वाले घर पहुंचे। उनके परिवार वालों को जानकारी दी। एम्बुलेंस से दोनों को हैलट में एडमिट कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। परिवार ने पुलिस को बुलाया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची है। दोनों ने 5 साल पहले परिवार से झगड़कर शादी की थी। ये घटना पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा गांव की है। परिवारजनों से पुलिस कर रही पूछताछ
पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया-आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता निवासी सलोनी सचान और अलकेश सचान ने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। शादी के बाद पनकी के पतरसा में दोनों किराए के मकान में परिवार से अलग रहते थे। रविवार देर रात दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मकान मालिक और पड़ोसियों की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे। दोनों को हैलट अस्पताल में एडमिट कराया था। इलाज के दौरान देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया। भाई बोला-पता नहीं क्यों सुसाइड किया
लड़की के भाई अमन तिवारी ने बताया-2021 में लव मैरिज की थी। दोनों बहुत खुश थे। पता नहीं कैसे कर लिया। दोस्त से सूचना मिली कि दोनों ने सुसाइड कर लिया। ———————————— ये खबर भी पढ़ें :- गर्लफ्रेंड के लिए SBI में किया था खून-खराबा:कानपुर पुलिस ने नाम पूछा तो बोला- उसकी गलती नहीं, B.Sc कर रहा है लुटेरा ‘मेरी गर्लफ्रेंड अक्सर सामान और रुपए की डिमांड करती है। उसके शौक को पूरा करने के लिए मैंने बैंक लूट की साजिश रची।’ यह कहना है कानपुर SBI बैंक में आधे घंटे खून खराबा करने वाले लुटेरे का। पुलिस ने जब उससे गर्लफ्रेंड का नाम पूछा तो आनाकानी करने लगा। कहा- जो कहना है, मुझे कहो..मेरी गर्लफ्रेंड को कोई कुछ नहीं कहेगा। उसकी कोई गलती नहीं है। पढ़ें पूरी खबर कानपुर में सोमवार को पति-पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों की जमीन काफी देर तक तड़पते रहे। शोर सुनकर मोहल्ले वाले घर पहुंचे। उनके परिवार वालों को जानकारी दी। एम्बुलेंस से दोनों को हैलट में एडमिट कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। परिवार ने पुलिस को बुलाया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची है। दोनों ने 5 साल पहले परिवार से झगड़कर शादी की थी। ये घटना पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा गांव की है। परिवारजनों से पुलिस कर रही पूछताछ
पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया-आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता निवासी सलोनी सचान और अलकेश सचान ने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। शादी के बाद पनकी के पतरसा में दोनों किराए के मकान में परिवार से अलग रहते थे। रविवार देर रात दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मकान मालिक और पड़ोसियों की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे। दोनों को हैलट अस्पताल में एडमिट कराया था। इलाज के दौरान देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया। भाई बोला-पता नहीं क्यों सुसाइड किया
लड़की के भाई अमन तिवारी ने बताया-2021 में लव मैरिज की थी। दोनों बहुत खुश थे। पता नहीं कैसे कर लिया। दोस्त से सूचना मिली कि दोनों ने सुसाइड कर लिया। ———————————— ये खबर भी पढ़ें :- गर्लफ्रेंड के लिए SBI में किया था खून-खराबा:कानपुर पुलिस ने नाम पूछा तो बोला- उसकी गलती नहीं, B.Sc कर रहा है लुटेरा ‘मेरी गर्लफ्रेंड अक्सर सामान और रुपए की डिमांड करती है। उसके शौक को पूरा करने के लिए मैंने बैंक लूट की साजिश रची।’ यह कहना है कानपुर SBI बैंक में आधे घंटे खून खराबा करने वाले लुटेरे का। पुलिस ने जब उससे गर्लफ्रेंड का नाम पूछा तो आनाकानी करने लगा। कहा- जो कहना है, मुझे कहो..मेरी गर्लफ्रेंड को कोई कुछ नहीं कहेगा। उसकी कोई गलती नहीं है। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर