कानपुर में महिला IPS अफसर एआई का शिकार:पेन पैक करके हजारों कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने फैलाया जाल, मामले में FIR दर्ज

कानपुर में महिला IPS अफसर एआई का शिकार:पेन पैक करके हजारों कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने फैलाया जाल, मामले में FIR दर्ज

कानपुर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के दुरुपयोग से शातिरों ने पहली बार शहर में तैनात एक महिला आईपीएस अफसर अंकिता शर्मा को अपना शिकार बनाया है। शातिर साइबर ठगों ने उनके चेहरे और आवाज का इस्तेमाल करके पेन पैकिंग करके हजारों रुपए कमाने का लालच देने वाले वीडियो को मोबाइल नंबर के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो का संज्ञान लेकर मामले में गोविंद नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच साइबर सेल और क्राइमब्रांच ने शुरू कर दी है। लोगों को झांसे में लेने काे किया आईपीएस अफसर के चेहरे का इस्तेमाल गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एडीसीपी साउथ आईपीएस अंकिता शर्मा की तस्वीर लगी एक 32 सेकेंड का वीडियो वायरल है। इस वीडियो में एआई का इस्तेमाल करके उनकी तस्वीर और आवाज में एक मैसेज दिया जा रहा है कि घर बैठे किस तरह से आप हजारों रुपए कमा सकते हैं। आईपीएस अफसर को घर बैठे पेंसिल और पेन पैक करने की सलाह देते नजर आईं हैं। इस दौरान ठगों ने उनकी आवाज व चेहरे का प्रयोग कर बताया कि कंपनी घर में माल देने आएगी। पैकिंग के लिए हर माह 30 हजार रुपये दिए जाएंगे जबकि 15 हजार रुपये एडवांस के रूप में मिलेंगे। वीडियो में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया, जो साइबर ठगों का ही है। वीडियो सामने आने के बाद एडीसीपी अंकिता शर्मा के आदेश पर दरोगा सनित मलिक की तहरीर पर गोविंद नगर पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद मामले की जांच साइबर सेल और क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। इससे कि आईपीएस अफसर के नाम पर साइबर ठगी की कोशिश करने वाले गैंग का खुलासा हो सके। गोविंद नगर थाने में FIR दर्ज, साइबर सेल ने शुरू की जांच गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि इस वीडियो में जो नंबर दिया है वह साइबर ठगों का है। पेन पैकिंग करके जो भी इन्हें कॉल करेगा उसे घर बैठे मोटी कमाई का लालच देकर उनसे ओटीपी हासिल करके या अन्य अलग-अलग तरह से बैंक अकाउंट की डिटेल हासिल करके अकाउंट खाली कर देगा। लोगों को झांसे में लेने के लिए आईपीएस अफसर के चेहरे का इस्तेमाल किया गया है। कानपुर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के दुरुपयोग से शातिरों ने पहली बार शहर में तैनात एक महिला आईपीएस अफसर अंकिता शर्मा को अपना शिकार बनाया है। शातिर साइबर ठगों ने उनके चेहरे और आवाज का इस्तेमाल करके पेन पैकिंग करके हजारों रुपए कमाने का लालच देने वाले वीडियो को मोबाइल नंबर के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो का संज्ञान लेकर मामले में गोविंद नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच साइबर सेल और क्राइमब्रांच ने शुरू कर दी है। लोगों को झांसे में लेने काे किया आईपीएस अफसर के चेहरे का इस्तेमाल गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एडीसीपी साउथ आईपीएस अंकिता शर्मा की तस्वीर लगी एक 32 सेकेंड का वीडियो वायरल है। इस वीडियो में एआई का इस्तेमाल करके उनकी तस्वीर और आवाज में एक मैसेज दिया जा रहा है कि घर बैठे किस तरह से आप हजारों रुपए कमा सकते हैं। आईपीएस अफसर को घर बैठे पेंसिल और पेन पैक करने की सलाह देते नजर आईं हैं। इस दौरान ठगों ने उनकी आवाज व चेहरे का प्रयोग कर बताया कि कंपनी घर में माल देने आएगी। पैकिंग के लिए हर माह 30 हजार रुपये दिए जाएंगे जबकि 15 हजार रुपये एडवांस के रूप में मिलेंगे। वीडियो में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया, जो साइबर ठगों का ही है। वीडियो सामने आने के बाद एडीसीपी अंकिता शर्मा के आदेश पर दरोगा सनित मलिक की तहरीर पर गोविंद नगर पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद मामले की जांच साइबर सेल और क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। इससे कि आईपीएस अफसर के नाम पर साइबर ठगी की कोशिश करने वाले गैंग का खुलासा हो सके। गोविंद नगर थाने में FIR दर्ज, साइबर सेल ने शुरू की जांच गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि इस वीडियो में जो नंबर दिया है वह साइबर ठगों का है। पेन पैकिंग करके जो भी इन्हें कॉल करेगा उसे घर बैठे मोटी कमाई का लालच देकर उनसे ओटीपी हासिल करके या अन्य अलग-अलग तरह से बैंक अकाउंट की डिटेल हासिल करके अकाउंट खाली कर देगा। लोगों को झांसे में लेने के लिए आईपीएस अफसर के चेहरे का इस्तेमाल किया गया है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर