कानपुर में युवक की सिर कूचकर हत्या:पूरा परिवार घर पर मौजूद था, पत्नी ने कहा- भाइयों ने मार डाला

कानपुर में युवक की सिर कूचकर हत्या:पूरा परिवार घर पर मौजूद था, पत्नी ने कहा- भाइयों ने मार डाला

कानपुर में घर पर ही युवक की हत्या कर दी गई। इस दौरान परिवार के लोग घर के अंदर मौजूद थे। पत्नी ने कहा- भाइयों ने ही मेरे पति को मार डाला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोनों भाइयों को हिरासत में लिया गया है। पूरा मामला आशानगर का है।
शुरुआती जांच में युवक के सिर पर गहरे घाव मिले हैं। आशंका है किसी भारी चीज से प्रहार किए गए हैं। फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं। रात में बारिश होने पर बेटा नीचे सोया था
आशा नगर निवासी राकेश विश्वकर्मा बड़े बेटे 45 वर्षीय सुभाष विश्वकर्मा व उसकी पत्नी नंद कुमारी के साथ रहते है। दो अन्य बेटे अलग रहते है। राकेश ने बताया की सुभाष की पत्नी नंद कुमारी मायके में है। बुधवार रात वह बेटे के साथ छत पर सो रहे थे। रात में बारिश होने के चलते बेटा नीचे जाकर कमरे में सो गया था। सुबह जब वह नीचे पहुंचे तो बेटे का कमरे में रक्त रंजित हालत में शव पड़ा था, सिर पर चोट के गहरे निशान थे। घर के किसी करीबी पर वारदात का शक
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि मौका-मुआयना करने पर घर के मेन गेट की कुंडी अंदर से बंद थी, बाहर से किसी के आने की पुष्टि भी नहीं हुई है। घर के ही किसी करीबी पर हत्या का शका है। फिलहाल पिता वह उसके दो अन्य भाइयों को बुलाकर के पूछताछ की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। कानपुर में घर पर ही युवक की हत्या कर दी गई। इस दौरान परिवार के लोग घर के अंदर मौजूद थे। पत्नी ने कहा- भाइयों ने ही मेरे पति को मार डाला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोनों भाइयों को हिरासत में लिया गया है। पूरा मामला आशानगर का है।
शुरुआती जांच में युवक के सिर पर गहरे घाव मिले हैं। आशंका है किसी भारी चीज से प्रहार किए गए हैं। फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं। रात में बारिश होने पर बेटा नीचे सोया था
आशा नगर निवासी राकेश विश्वकर्मा बड़े बेटे 45 वर्षीय सुभाष विश्वकर्मा व उसकी पत्नी नंद कुमारी के साथ रहते है। दो अन्य बेटे अलग रहते है। राकेश ने बताया की सुभाष की पत्नी नंद कुमारी मायके में है। बुधवार रात वह बेटे के साथ छत पर सो रहे थे। रात में बारिश होने के चलते बेटा नीचे जाकर कमरे में सो गया था। सुबह जब वह नीचे पहुंचे तो बेटे का कमरे में रक्त रंजित हालत में शव पड़ा था, सिर पर चोट के गहरे निशान थे। घर के किसी करीबी पर वारदात का शक
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि मौका-मुआयना करने पर घर के मेन गेट की कुंडी अंदर से बंद थी, बाहर से किसी के आने की पुष्टि भी नहीं हुई है। घर के ही किसी करीबी पर हत्या का शका है। फिलहाल पिता वह उसके दो अन्य भाइयों को बुलाकर के पूछताछ की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर