कानपुर में सपा नेता को धमकी:बोला- बॉस ग्रुप से बोल रहा हूं पैसा दोगे या नहीं, गाड़ी पर छोड़ा लेटर; सीसीटीवी में हुए कैद

कानपुर में सपा नेता को धमकी:बोला- बॉस ग्रुप से बोल रहा हूं पैसा दोगे या नहीं, गाड़ी पर छोड़ा लेटर; सीसीटीवी में हुए कैद

कानपुर में सपा नेता विकास सम्राट को फोन कर अज्ञात बदमाशों ने रंगदारी मांगते हुए धमकी दी है। धमकी देने वालों ने खुद को बॉस ग्रुप का बताया है। इससे पूर्व बदमाशों ने देर रात उनकी कार पर धमकी भरा लेटर छोड़ा। फिर करीब 10 कदम आग चलकर फायरिंग की कोशिश की लेकिन उसमें नाकाम रहे। लेटर छोड़ने वाले नकाबपोश बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। इसके बाद सपा नेता को फोन पर धमकी दी गई। उसकी रिकार्डिंग भी सामने आई है। सपा नेता ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस के मुताबिक मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सबसे पहले CCTV के 2 फुटेज देखिए… केसा चौराहा कल्याणपुर स्थित मार्स इन्क्लेव अपार्टमेंट निवासी सपा नेता सम्राट विकास ने बताया कि 2 नवम्बर को रात दस बजे वह अपने घर पर विश्राम कर रहे थे। उसी दौरान उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी जो घर के नीचे पार्क थी। वहां पर बाइक से दो सवार आए और उनकी गाड़ी की विंड स्क्रीन पर धमकी भरा पत्र छोड़कर चले गए। सुबह चौकीदार माध्यम से पत्र के बारे में पता चला। पत्र के माध्यम से बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इसके बाद उन्हें एक कॉल रिसीव हुई जिसमें बदमाशों ने उन्हें फिर से धमकी दी है। बदमाश- पैसा रेडी है कि नहीं रेडी है
सम्राट विकास- कौन सा पैसा बदमाश- यह सब बताने वाली बात है क्या
सम्राट विकास- कौन से पैसे की बात कर रहे हो बदमाश- अरे घुमाने वाली बात मत बताओ, पैसे के चक्कर में तो तुमने इतने लोगों की जिंदगी खराब कर दी है
सम्राट विकास-कौन सा पैसा बदमाश- तुमको मालूम नहीं है क्या
सम्राट विकास- अरे भाई साहब बताओगे कौन से पैसे की बात कर रहे बदमाश- यह सेम पैसा तुम्हारी जिंदगी खराब कर देगा
सम्राट विकास- कौन कौन बोल रहा है बदमाश- बॉस ग्रुप से बोल रहे है
सम्राट विकास- कहां से बोल रहे हैं बदमाश- पैसा दोगे के नहीं यह बोलो
सम्राट विकास- किस बात का पैसा बदमाश- अब हर चीज बताने वाली बात थोड़े न है हमने तुम्हें ट्रेलर तो दिखा ही दिया है
सम्राट विकास- अरे भाई मैं समझ नहीं पा रहा हूं बदमाश- इतने लोगों की तुमने जिंदगी खराब की है
सम्राट विकास- किस चीज में बदमाश- इसी पैसे के चक्कर में वहीं पैसे के लिए हम बोल रहे हैं
सम्राट विकास- हम किसी की जिंदगी क्यों खराब करेंगे बदमाश- अब यह बोले पैसा देना है कि नहीं
सम्राट विकास- क्या नाम है बदमाश- बॉस ग्रुप से बोल रहा हूं खोपड़ी न सटका सिर्फ बता पैसा देना है कि नहीं देना है
सम्राट विकास- किस चीज का पैसा बदमाश-नहीं समझ आ रहा है तो फिर टाइम देखो घड़ी का
सम्राट विकास- क्या कर लोगे बदमाश-अभी दिखाता हूं क्या कर लूंगा। अभी ट्रेलर ही देखा है न अब पूरी पिक्चर देखोगे ………………………… क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… बरेली में BJP नेता का महिला से गाली-गलौज का AUDIO:बोला-शर्तों पर प्यार मोहब्बत नहीं होता…लखनऊ चलोगी; अब देना पड़ा इस्तीफा बरेली BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष की भाजपा नेत्री के अश्लील बातचीत का ऑडियो सामने आया है। इसमें कह रहे हैं- शर्तों पर प्यार-मोहब्बत नहीं होता। लखनऊ चलोगी। ऑडियो आने के बाद अनीस अंसारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, महानगर अध्यक्ष का कहना है कि जो ऑडियो वायरल हुआ है, वह मेरा नहीं है, AI से बनाया गया है। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में सपा नेता विकास सम्राट को फोन कर अज्ञात बदमाशों ने रंगदारी मांगते हुए धमकी दी है। धमकी देने वालों ने खुद को बॉस ग्रुप का बताया है। इससे पूर्व बदमाशों ने देर रात उनकी कार पर धमकी भरा लेटर छोड़ा। फिर करीब 10 कदम आग चलकर फायरिंग की कोशिश की लेकिन उसमें नाकाम रहे। लेटर छोड़ने वाले नकाबपोश बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। इसके बाद सपा नेता को फोन पर धमकी दी गई। उसकी रिकार्डिंग भी सामने आई है। सपा नेता ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस के मुताबिक मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सबसे पहले CCTV के 2 फुटेज देखिए… केसा चौराहा कल्याणपुर स्थित मार्स इन्क्लेव अपार्टमेंट निवासी सपा नेता सम्राट विकास ने बताया कि 2 नवम्बर को रात दस बजे वह अपने घर पर विश्राम कर रहे थे। उसी दौरान उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी जो घर के नीचे पार्क थी। वहां पर बाइक से दो सवार आए और उनकी गाड़ी की विंड स्क्रीन पर धमकी भरा पत्र छोड़कर चले गए। सुबह चौकीदार माध्यम से पत्र के बारे में पता चला। पत्र के माध्यम से बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इसके बाद उन्हें एक कॉल रिसीव हुई जिसमें बदमाशों ने उन्हें फिर से धमकी दी है। बदमाश- पैसा रेडी है कि नहीं रेडी है
सम्राट विकास- कौन सा पैसा बदमाश- यह सब बताने वाली बात है क्या
सम्राट विकास- कौन से पैसे की बात कर रहे हो बदमाश- अरे घुमाने वाली बात मत बताओ, पैसे के चक्कर में तो तुमने इतने लोगों की जिंदगी खराब कर दी है
सम्राट विकास-कौन सा पैसा बदमाश- तुमको मालूम नहीं है क्या
सम्राट विकास- अरे भाई साहब बताओगे कौन से पैसे की बात कर रहे बदमाश- यह सेम पैसा तुम्हारी जिंदगी खराब कर देगा
सम्राट विकास- कौन कौन बोल रहा है बदमाश- बॉस ग्रुप से बोल रहे है
सम्राट विकास- कहां से बोल रहे हैं बदमाश- पैसा दोगे के नहीं यह बोलो
सम्राट विकास- किस बात का पैसा बदमाश- अब हर चीज बताने वाली बात थोड़े न है हमने तुम्हें ट्रेलर तो दिखा ही दिया है
सम्राट विकास- अरे भाई मैं समझ नहीं पा रहा हूं बदमाश- इतने लोगों की तुमने जिंदगी खराब की है
सम्राट विकास- किस चीज में बदमाश- इसी पैसे के चक्कर में वहीं पैसे के लिए हम बोल रहे हैं
सम्राट विकास- हम किसी की जिंदगी क्यों खराब करेंगे बदमाश- अब यह बोले पैसा देना है कि नहीं
सम्राट विकास- क्या नाम है बदमाश- बॉस ग्रुप से बोल रहा हूं खोपड़ी न सटका सिर्फ बता पैसा देना है कि नहीं देना है
सम्राट विकास- किस चीज का पैसा बदमाश-नहीं समझ आ रहा है तो फिर टाइम देखो घड़ी का
सम्राट विकास- क्या कर लोगे बदमाश-अभी दिखाता हूं क्या कर लूंगा। अभी ट्रेलर ही देखा है न अब पूरी पिक्चर देखोगे ………………………… क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… बरेली में BJP नेता का महिला से गाली-गलौज का AUDIO:बोला-शर्तों पर प्यार मोहब्बत नहीं होता…लखनऊ चलोगी; अब देना पड़ा इस्तीफा बरेली BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष की भाजपा नेत्री के अश्लील बातचीत का ऑडियो सामने आया है। इसमें कह रहे हैं- शर्तों पर प्यार-मोहब्बत नहीं होता। लखनऊ चलोगी। ऑडियो आने के बाद अनीस अंसारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, महानगर अध्यक्ष का कहना है कि जो ऑडियो वायरल हुआ है, वह मेरा नहीं है, AI से बनाया गया है। पढ़िए पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर