कानपुर IIT स्कॉलर के यौन उत्पीड़न में फंसे एसीपी मोहम्मद मोहसिन खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से राहत मिली है। कोर्ट ने उनके सस्पेंशन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने सरकार को 4 सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। आरोपी मोहसिन खान ने अपने निलंबन को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। तर्क है- किसी महिला से एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन रखना नौकरी की शर्तों का उल्लंघन नहीं है। मोहसिन खान की ओर से एडवोकेट एलपी मिश्रा ने पैरवी की। एडवोकेट एलपी मिश्रा ने कोर्ट में कहा- यूपी सरकारी सेवक आचरण नियमावली, 1956 के नियम 29(1) के तहत पहली शादी के रहते दूसरी शादी करना कदाचार माना जाता है। हालांकि, कानूनी रूप से विवाहित रहते हुए किसी दूसरी महिला से संबंध बनाए रखना कदाचार नहीं माना जाता। इसलिए आरोपी ACP मोहसिन का सस्पेंशन सही नहीं है। अब मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी। अब पढ़िए IIT छात्रा ने क्या शिकायत की IIT छात्रा ने मोहसिन के खिलाफ कानपुर के कल्याणपुर थाने में 12 दिसंबर, 2024 को शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को दी शिकायत में उसने कहा था कि ACP मोहम्मद मोहसिन खान ने IIT से पीएचडी में दाखिला लिया था। इसके बाद छात्रा से उसकी मुलाकात हुई। उसने खुद को अविवाहित बताकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद शादी का झांसा देकर महीनों यौन उत्पीड़न किया। अब पढ़िए छात्रा से यौन शोषण का पूरा मामला, जो FIR में है FIR में छात्रा ने बताया- मेरी मुलाकात दिसंबर, 2023 में IIT कानपुर में ACP मोहसिन खान से हुई। एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लिया। 23 जून, 2024 को उन्होंने मुझे फोन किया। कहा कि मेरे गाइड में वे IIT से पीएचडी करना चाहते हैं। इसके लिए आपकी हेल्प चाहिए। मैंने हां कर दिया। मैंने उनकी एडमिशन फीस जमा कराई। वॉक इन इंटरव्यू के टिप्स दिए। यहां उन्होंने इंटरव्यू दिया। उन्हें एडमिशन मिल गया। फिर हम दोनों करीब आ गए। इसी बीच खान ने रिश्ते का प्रस्ताव दिया। यह भी बताया कि उनका पत्नी से तलाक होने वाला है। उनकी पांच साल की बेटी है। मैंने उन पर भरोसा कर लिया। उस वक्त मैं एक ब्रेकअप के दर्द से गुजर रही थी। अकेलापन महसूस होता था। खान ने इसका फायदा उठाया। एसीपी ने मेरे साथ संबंध बनाए। बाद में मुझे पता चला कि वो सिर्फ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मुझसे रिश्ते रख रहे हैं। इसी साल नवंबर में मुझे एसीपी खान की सच्चाई पता चल गई। उनकी पत्नी मार्च, 2024 से गर्भवती थीं। जब मैंने विरोध जताया तो एसीपी ने कहा कि उन्होंने परिवार के दबाव में पत्नी से सबंध बनाए हैं। एक दिसंबर को मुझे एसीपी की पत्नी के इंस्टाग्राम से सबूत मिले कि वे शुरू से ही धोखेबाज रहे। उनके घर जाकर पत्नी से बात की। तब पता चला कि तलाक की बात झूठी है। एसीपी अपनी पत्नी से कभी अलग नहीं हुए थे। मेरे पास उनके साथ की कई तस्वीरें हैं, स्क्रीन शॉट है, जो साबित करते हैं कि एसीपी खान ने मेरा इस्तेमाल किया है। अभी सस्पेंड चल रहे हैं मोहसिन खान
कल्याणपुर थाने में मुकदमा होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने मोहसिन पर कार्रवाई करते हुए तत्काल कानपुर से हटाकर लखनऊ स्थित मुख्यालय से अटैच कर दिया था। घटना के बाद पीड़िता ने डीजीपी को मेल भेजकर इंसाफ की मांग की थी। इसके बाद कानपुर पुलिस की रिपोर्ट पर मोहसिन को सस्पेंड कर दिया गया था। एससी/एसटी आयोग में भी छात्रा ने की है शिकायत
छात्रा ने इस मामले में कल्याणपुर थाने में शिकायत देने के साथ ही एससीएसटी आयोग, नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन समेत कई जगह मामले की ई-मेल के जरिए भी शिकायत की है। छात्रा ने बताया कि वर्दी का रसूख होने के चलते मोहसिन पर अब तक एक्शन नहीं हो सका है। मैं पीड़ित हूं, उल्टा कोर्ट की मदद से मेरे ऊपर ही एफआईआर का आदेश करा दिया है। इसलिए अब मैंने इस मामले को एससी एसटी आयोग, ह्यूमन राइट कमीशन समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर शिकायत की है। जल्द ही सीएम योगी के जनता दरबार में मुलाकात करके कार्रवाई की मांग करूंगी। अब पढ़िए ACP मोहसिन की पत्नी ने जो कुछ कहा था इस पूरे मामले को लेकर 2 मई को दैनिक भास्कर ने ACP मोहसिन की पत्नी सुहैला सैफ से बात की थी। सुहैला ने कहा था- IIT स्कॉलर ने मेरे शौहर को हनीट्रैप में फंसाया है। साथ रहने के बहाने उसके मंसूबे क्या थे, यह कोर्ट में हम साबित कर देंगे। हालात कैसे भी हों, मैं अपने शौहर के लिए इंसाफ मिलने तक लड़ती रहूंगी। पूरा इंटरव्यू पढ़ें IIT से टर्मिनेट हो चुके हैं ACP मोहसिन, नहीं कर पाएंगे Ph.D
IIT कानपुर की छात्रा से यौन शोषण के मामले में फंसे ACP मोहसिन खान IIT से Ph.D नहीं कर पाएंगे। 16 अप्रैल को उन्हें संस्थान ने टर्मिनेट कर दिया था। IIT प्रशासन ने कहा था कि ACP मोहसिन खान बिना लीव अप्रूव्ड कराए ऐबसेंट चल रहे थे। IIT प्रशासन ने मोहसिन खान का नाम भी संस्थान के दस्तावेजों से हटा दिया था। 11 अप्रैल को मोहसिन को पत्र के माध्यम से टर्मिनेशन की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन मोहसिन ने उसका कोई जवाब नहीं दिया। ——————————- ये खबर भी पढ़ें-ः इंडियन आर्मी के लिए पैसे देने वाली थर्ड की छात्रा, बोली- हमारे जवान बॉर्डर पर लड़ रहे, हम कुछ तो कर सकते हैं, देश से बड़ा कोई नहीं मेरे लिए हमारा देश सबसे जरूरी है। सारी दुनिया एक तरफ, मेरा देश एक तरफ। इंडियन आर्मी हमारे लिए जान तक देने को तैयार है, तो क्या मैं उन्हें अपने पैसे भी नहीं दे सकती? मैं इतना छोटा-सा काम कैसे नहीं कर सकती? इसीलिए मैंने अपने सारे पैसे दे दिए। खिलौने बाद में खरीद लूंगी।’ ये भावनाएं हैं गोरखपुर की 8 साल की बच्ची मानवी सिंह। उसने भारत-पाकिस्तान के बीच चले हमलों को देखते हुए अपने पिगी बैंक के सारे पैसे डोनेट कर दिए। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर IIT स्कॉलर के यौन उत्पीड़न में फंसे एसीपी मोहम्मद मोहसिन खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से राहत मिली है। कोर्ट ने उनके सस्पेंशन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने सरकार को 4 सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। आरोपी मोहसिन खान ने अपने निलंबन को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। तर्क है- किसी महिला से एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन रखना नौकरी की शर्तों का उल्लंघन नहीं है। मोहसिन खान की ओर से एडवोकेट एलपी मिश्रा ने पैरवी की। एडवोकेट एलपी मिश्रा ने कोर्ट में कहा- यूपी सरकारी सेवक आचरण नियमावली, 1956 के नियम 29(1) के तहत पहली शादी के रहते दूसरी शादी करना कदाचार माना जाता है। हालांकि, कानूनी रूप से विवाहित रहते हुए किसी दूसरी महिला से संबंध बनाए रखना कदाचार नहीं माना जाता। इसलिए आरोपी ACP मोहसिन का सस्पेंशन सही नहीं है। अब मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी। अब पढ़िए IIT छात्रा ने क्या शिकायत की IIT छात्रा ने मोहसिन के खिलाफ कानपुर के कल्याणपुर थाने में 12 दिसंबर, 2024 को शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को दी शिकायत में उसने कहा था कि ACP मोहम्मद मोहसिन खान ने IIT से पीएचडी में दाखिला लिया था। इसके बाद छात्रा से उसकी मुलाकात हुई। उसने खुद को अविवाहित बताकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद शादी का झांसा देकर महीनों यौन उत्पीड़न किया। अब पढ़िए छात्रा से यौन शोषण का पूरा मामला, जो FIR में है FIR में छात्रा ने बताया- मेरी मुलाकात दिसंबर, 2023 में IIT कानपुर में ACP मोहसिन खान से हुई। एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लिया। 23 जून, 2024 को उन्होंने मुझे फोन किया। कहा कि मेरे गाइड में वे IIT से पीएचडी करना चाहते हैं। इसके लिए आपकी हेल्प चाहिए। मैंने हां कर दिया। मैंने उनकी एडमिशन फीस जमा कराई। वॉक इन इंटरव्यू के टिप्स दिए। यहां उन्होंने इंटरव्यू दिया। उन्हें एडमिशन मिल गया। फिर हम दोनों करीब आ गए। इसी बीच खान ने रिश्ते का प्रस्ताव दिया। यह भी बताया कि उनका पत्नी से तलाक होने वाला है। उनकी पांच साल की बेटी है। मैंने उन पर भरोसा कर लिया। उस वक्त मैं एक ब्रेकअप के दर्द से गुजर रही थी। अकेलापन महसूस होता था। खान ने इसका फायदा उठाया। एसीपी ने मेरे साथ संबंध बनाए। बाद में मुझे पता चला कि वो सिर्फ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मुझसे रिश्ते रख रहे हैं। इसी साल नवंबर में मुझे एसीपी खान की सच्चाई पता चल गई। उनकी पत्नी मार्च, 2024 से गर्भवती थीं। जब मैंने विरोध जताया तो एसीपी ने कहा कि उन्होंने परिवार के दबाव में पत्नी से सबंध बनाए हैं। एक दिसंबर को मुझे एसीपी की पत्नी के इंस्टाग्राम से सबूत मिले कि वे शुरू से ही धोखेबाज रहे। उनके घर जाकर पत्नी से बात की। तब पता चला कि तलाक की बात झूठी है। एसीपी अपनी पत्नी से कभी अलग नहीं हुए थे। मेरे पास उनके साथ की कई तस्वीरें हैं, स्क्रीन शॉट है, जो साबित करते हैं कि एसीपी खान ने मेरा इस्तेमाल किया है। अभी सस्पेंड चल रहे हैं मोहसिन खान
कल्याणपुर थाने में मुकदमा होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने मोहसिन पर कार्रवाई करते हुए तत्काल कानपुर से हटाकर लखनऊ स्थित मुख्यालय से अटैच कर दिया था। घटना के बाद पीड़िता ने डीजीपी को मेल भेजकर इंसाफ की मांग की थी। इसके बाद कानपुर पुलिस की रिपोर्ट पर मोहसिन को सस्पेंड कर दिया गया था। एससी/एसटी आयोग में भी छात्रा ने की है शिकायत
छात्रा ने इस मामले में कल्याणपुर थाने में शिकायत देने के साथ ही एससीएसटी आयोग, नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन समेत कई जगह मामले की ई-मेल के जरिए भी शिकायत की है। छात्रा ने बताया कि वर्दी का रसूख होने के चलते मोहसिन पर अब तक एक्शन नहीं हो सका है। मैं पीड़ित हूं, उल्टा कोर्ट की मदद से मेरे ऊपर ही एफआईआर का आदेश करा दिया है। इसलिए अब मैंने इस मामले को एससी एसटी आयोग, ह्यूमन राइट कमीशन समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर शिकायत की है। जल्द ही सीएम योगी के जनता दरबार में मुलाकात करके कार्रवाई की मांग करूंगी। अब पढ़िए ACP मोहसिन की पत्नी ने जो कुछ कहा था इस पूरे मामले को लेकर 2 मई को दैनिक भास्कर ने ACP मोहसिन की पत्नी सुहैला सैफ से बात की थी। सुहैला ने कहा था- IIT स्कॉलर ने मेरे शौहर को हनीट्रैप में फंसाया है। साथ रहने के बहाने उसके मंसूबे क्या थे, यह कोर्ट में हम साबित कर देंगे। हालात कैसे भी हों, मैं अपने शौहर के लिए इंसाफ मिलने तक लड़ती रहूंगी। पूरा इंटरव्यू पढ़ें IIT से टर्मिनेट हो चुके हैं ACP मोहसिन, नहीं कर पाएंगे Ph.D
IIT कानपुर की छात्रा से यौन शोषण के मामले में फंसे ACP मोहसिन खान IIT से Ph.D नहीं कर पाएंगे। 16 अप्रैल को उन्हें संस्थान ने टर्मिनेट कर दिया था। IIT प्रशासन ने कहा था कि ACP मोहसिन खान बिना लीव अप्रूव्ड कराए ऐबसेंट चल रहे थे। IIT प्रशासन ने मोहसिन खान का नाम भी संस्थान के दस्तावेजों से हटा दिया था। 11 अप्रैल को मोहसिन को पत्र के माध्यम से टर्मिनेशन की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन मोहसिन ने उसका कोई जवाब नहीं दिया। ——————————- ये खबर भी पढ़ें-ः इंडियन आर्मी के लिए पैसे देने वाली थर्ड की छात्रा, बोली- हमारे जवान बॉर्डर पर लड़ रहे, हम कुछ तो कर सकते हैं, देश से बड़ा कोई नहीं मेरे लिए हमारा देश सबसे जरूरी है। सारी दुनिया एक तरफ, मेरा देश एक तरफ। इंडियन आर्मी हमारे लिए जान तक देने को तैयार है, तो क्या मैं उन्हें अपने पैसे भी नहीं दे सकती? मैं इतना छोटा-सा काम कैसे नहीं कर सकती? इसीलिए मैंने अपने सारे पैसे दे दिए। खिलौने बाद में खरीद लूंगी।’ ये भावनाएं हैं गोरखपुर की 8 साल की बच्ची मानवी सिंह। उसने भारत-पाकिस्तान के बीच चले हमलों को देखते हुए अपने पिगी बैंक के सारे पैसे डोनेट कर दिए। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
कानपुर ACP मोहसिन के सस्पेंशन पर रोक:हाईकोर्ट में कहा- एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन रखना नौकरी की शर्तों का उल्लंघन नहीं
