‘मेरे बच्चे ने रविवार को फोन करके मुझसे कहा कि मां मुझे बुला लो…मैंने पूछा कि क्या हुआ बेटा तो वह फफक-फफक कर रोने लगा। फिर उसने कहा-मुझे यहां से बुला लो मां, मुझे यहां नहीं रहना। यह सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैंने दलाल पप्पू यादव से फोन पर बात की। मैंने उससे कहा, मेरा बेटा कहां है, मुझे उससे मिलना है तो उसने कहा कि अब तुम्हारा बेटा कभी वापस लौटकर नहीं आएगा।’ यह बताते हुए तरनिया घाट मोतिहारी बिहार निवासी संगीता (काल्पनिक नाम) रोने लगीं। उन्होंने कहा, मुझे मेरा बच्चा चाहिए। वह मंगलवार रात 11 बजे अपने पति के साथ कानपुर पहुंचीं। बेटे से मिलने के लिए तो कारोबारी ने की पत्नी ने उन्हें जेल भिजवाने की धमकी दी। इससे परिजन और सहम गए और फिर पिता दीनानाथ (काल्पनिक नाम) ने मामले की शिकायत डायल-112 पर कर दी। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को गोविंद नगर बी-ब्लॉक निवासी कारोबारी अंकित आनंद के घर से बरामद कर लिया। पुलिस जांच में पता चला कि उनके बेटे का सौदा हो गया है। मामले की हकीकत जानने के लिए दैनिक भास्कर टीम ने बच्चे के माता-पिता से बात की। उन्होंने बताया कि बच्चे के ताऊ और दलाल ने मिलकर बच्चे को महज 30 हजार में बेच दिया था। बच्चे के माता-पिता ने क्या कहा…? पढ़ें कानपुर से खास रिपोर्ट…। पहले पढ़िए पूरा मामला गोविंद नगर बी-ब्लॉक निवासी कारोबारी सतीश आनंद के गोविंद नगर और गुमटी समेत शहर में चार फर्नीचर के बड़े शोरूम हैं। सतीश परिवार बेटे अंकित आनंद के साथ में रहते हैं। सतीश ने बताया कि बेटे अंकित की शादी लखनऊ में हुई है। अंकित के ससुर ने ही बिहार के दो बच्चों को गुड़गांव के एक एजेंट पप्पू यादव से खरीदा था। इसके बाद उन्होंने एक बच्चा अपने यहां रख दिया और दूसरा उनके घर पर काम के लिए भेज दिया था। अंकित ने अपने दोनों बच्चों की देखरेख के लिए इस 12 साल के बच्चे को मंगाया था। गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया- सोमवार रात को डायल-112 पर सूचना मिली कि गोविंद नगर बी-ब्लॉक में फर्नीचर कारोबारी अंकित आनंद के घर में मेरे 12 साल के बच्चे को बंधक बनाकर मजदूरी करवाई जाती है। विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटते हैं। इसके बाद हमने गोविंद नगर बी-ब्लॉक के मकान नंबर 124/278 में रहने वाले फर्नीचर कारोबारी सतीश आनंद के बेटे अंकित के घर पर दबिश दी। बच्चे को अपने कब्जे में लिया। घर से 12 साल का बच्चा बरामद हुआ और गाल पर चोट के निशान थे। अंकित ने पुलिस को बताया – मेरे ससुर सुनील मलिक के घर से करीब 1 महीने पहले यह लड़का हमारे घर काम करने के लिए आया था। इसके लिए मेरी पत्नी ने पप्पू यादव को 30 हजार रुपए दिए थे। पप्पू यादव गुडगांव में रहता है। उन्होंने बताया – बच्चा मेरे घर मे छोटे मोटे काम किया करता है और इसका एक चचेरा भाई अर्पित भी मेरे ससुर के यहां आलमबाग लखनऊ में रहता है। इसके बाद पुलिस की एक टीम लखनऊ रवाना करने की तैयारी की जा रही है। इससे कि बच्चे की खरीद-फरोख्त करने वाले अंकित आनंद के ससुर के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके। मां बोली-मुझे मेरा बेटा चाहिए गोविंद नगर थाने पहुंची मां संगीता अपने बच्चे की एक झलक पाने की आस में इधर-उधर देखती रही, बोली कि बस एक बार मेरे बच्चे को दिखा तो। फिर फफक कर रोने लगी…। थानेदार ने बताया कि बच्चे चाइल्ड लाइन में रखा गया है, सुबह मुलाकात हो पाएगी। इसके बाद मां ने अपने बयान में बताया कि वह वर्तमान में हरियाणा में रहते हैं। मेरे बच्चे के पारिवारिक ताऊ के बेटे शिव महतो और दलाल पप्पू दोनों दोस्त हैं। तीन महीने पहले कर्ज में डूबे पति को सहारा देने का भरोसा दिलाकर बच्चे को नौकरी पर भेजने की बात कही थी, लेकिन मैंने साफ इनकार कर दिया था। ताऊ ने कहा-बच्चे को नौकरी पर भेज दिया है मेरे पति दीनानाथ भी इस बात को लेकर राजी नहीं थे। जब वह एक दिन घर से बाहर गई तो ताऊ का बेटा मेरे बच्चे को बहला-फुसला कर घर से ले गया। उसके साथ दलाल भी था। जब बच्चा घर नहीं मिला तो मैंने ताऊ से पूछा तो उसने कहा कि नौकरी पर लगा दिया है। हम भी निश्चिंत हो गए थे। बताया गया कि कानपुर निवासी कारोबारी के यहां मेरा बेटा नौकरी कर रहा है। उनका नंबर भी मेरे पास था। मगर रविवार को बेटे ने फोन किया और वह रोने लगा तो मुझे अनहोनी की आशंका लगी। इस पर मैंने दलाल से बात की तो उसने कहा, तुम्हारा बेटा कभी नहीं आएगा। इसके बाद मैंने कारोबारी की पत्नी साक्षी से बात की। कहा कि अगर बच्चे को लेने आ रहे हैं तो उसने पूरे परिवार को चोरी के इल्जाम में जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद हमने पुलिस से शिकायत की। पुलिस जांच में पता चला कि मेरे बच्चे को बेच दिया गया है। बताया कि 30 हजार रुपए में मेरे बच्चे को दलाल और ताऊ के बेटे ने बेचा था। इसके बाद 15-15 हजार रुपए आपस में बांट लिया। अब पढ़िए बच्चे के पिता ने क्या कहा पिता बोले, नौकरी का झांसा देकर बच्चे को बेचा बच्चे के पिता दीनानाथ ने बताया कि मेरे ताऊ का बेटा शिव और दलाल पप्पू यादव ने मेरे साथ धोखा किया है। मेरे बेटे को नौकरी पर भेजने की बात कहकर बेच दिया। मुझे सिर्फ 10 हजार रुपए ही एक बार में मिला था, इसके बाद एक रुपया नहीं दिया है। मेरे भाई शिव और पप्पू दलाल ने पैसे लिए। मेरे भाई और दलाल के बीच झगड़ा हुआ था तो उसने बताया कि तुम्हारे बच्चे को बेच दिया है, अब कभी तुम्हें वापस नहीं मिल पाएगा। इसके बाद गोविंद नगर के कारोबारी के घर बेटे से बात की तो बच्चा फफक कर रोने लगा और घर आने की जिद करने लगा। हमने पुलिस को सूचना दी। मैंने बच्चे के काम के बदले में कोई रकम नहीं ली है। बताते-बताते पिता फफक कर रोने लगे…बोले कि बहनों की शादी करने में 8 लाख रुपए कर्ज हो गया था। इतनी किश्तें हो गई कि उन्हें चुकाने के लिए कर्ज लेना पड़ा और पूरा परिवार बहुत आर्थिक तंगी के दौरान से गुजर रहा था। इस दौरान बच्चे के ताऊ ने नौकरी का झांसा दिया था, लेकिन हम लोग राजी नहीं हो रहे थे। इसके बाद बच्चे को बगैर बताए घर से ले गया और दलाल के साथ मिलकर बेच दिया था। कारोबारी, उनकी बीवी पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का केस दर्ज दरोगा कुशलवीर राठी की तहरीर पर 12 साल के बच्चे को बंधक बनाकर मजदूरी कराने और बेरहमी से पीटने के मामले में आरोपी कारोबारी अंकित आनंद, साक्षी, सुनील मलिक और पप्पू यादव के खिलाफ मानव तस्करी, बंधक बनाकर मजदूरी कराने, मारपीट करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जेल भेजे गए कारोबारी के पिता बोले पुलिस दबाव बना रही जेल भेजे गए फर्नीचर कारोबारी के पिता सतीश आनंद ने बताया कि सहमति से बच्चे के पिता ने भेजा है। पुलिस अब आए हुए माता-पिता पर दबाव बना रही कि बयान बदलो। पिता ने पैसे लेने की बात से इनकार किया तो सतीश ने बताया कि दलाल पप्पू यादव और बच्चे के ताऊ शिव पैसे लेकर गए हैं। इसके बाद पिता ने पुलिस से शिकायत की है। ह्यूमन ट्रैफिकिंग का आरोप गलत है, बस नाबालिग से काम कराना मेरा अपराध है। इसी बात की सजा मेरे बेटे को मिली है। ………………….. ये खबर भी पढ़ें महबूबा मुफ्ती की बेटी पर भड़के नरसिंहानंद:गाजियाबाद में बोले- तुम ऐसी शिक्षा पाती हो, विश्वासघात खून में आ ही जाता है यति नरसिंहानंद गिरि ने जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के ‘हिंदुत्व एक बीमारी’ वाले बयान पर रिएक्शन दिया। कहा- असल में तुम ऐसी शिक्षा पाते हो, अहसान फरामोशी और विश्वासघात तुम्हारे खून में आ ही जाता है। 2 चमाटों में इतनी विचलित हो गई। तुम कहती हो हिंदुत्व बीमारी है। तुम इसका इलाज करोगी। मुझे यह बताओ हिंदुत्व ने कब किसका घर लूटा, कब किसी निर्दोष को मारा ? कब हिंदुत्व ने किसी को बर्बाद किया? लेकिन जिस कश्मीर में तुम घूम रही हो, यह तुम्हारे बाप-दादा का नहीं है, हिंदुओं का रहा है। तुम बहुत पहले मुसलमान नहीं रही होगी। पढ़ें पूरी खबर ‘मेरे बच्चे ने रविवार को फोन करके मुझसे कहा कि मां मुझे बुला लो…मैंने पूछा कि क्या हुआ बेटा तो वह फफक-फफक कर रोने लगा। फिर उसने कहा-मुझे यहां से बुला लो मां, मुझे यहां नहीं रहना। यह सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैंने दलाल पप्पू यादव से फोन पर बात की। मैंने उससे कहा, मेरा बेटा कहां है, मुझे उससे मिलना है तो उसने कहा कि अब तुम्हारा बेटा कभी वापस लौटकर नहीं आएगा।’ यह बताते हुए तरनिया घाट मोतिहारी बिहार निवासी संगीता (काल्पनिक नाम) रोने लगीं। उन्होंने कहा, मुझे मेरा बच्चा चाहिए। वह मंगलवार रात 11 बजे अपने पति के साथ कानपुर पहुंचीं। बेटे से मिलने के लिए तो कारोबारी ने की पत्नी ने उन्हें जेल भिजवाने की धमकी दी। इससे परिजन और सहम गए और फिर पिता दीनानाथ (काल्पनिक नाम) ने मामले की शिकायत डायल-112 पर कर दी। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को गोविंद नगर बी-ब्लॉक निवासी कारोबारी अंकित आनंद के घर से बरामद कर लिया। पुलिस जांच में पता चला कि उनके बेटे का सौदा हो गया है। मामले की हकीकत जानने के लिए दैनिक भास्कर टीम ने बच्चे के माता-पिता से बात की। उन्होंने बताया कि बच्चे के ताऊ और दलाल ने मिलकर बच्चे को महज 30 हजार में बेच दिया था। बच्चे के माता-पिता ने क्या कहा…? पढ़ें कानपुर से खास रिपोर्ट…। पहले पढ़िए पूरा मामला गोविंद नगर बी-ब्लॉक निवासी कारोबारी सतीश आनंद के गोविंद नगर और गुमटी समेत शहर में चार फर्नीचर के बड़े शोरूम हैं। सतीश परिवार बेटे अंकित आनंद के साथ में रहते हैं। सतीश ने बताया कि बेटे अंकित की शादी लखनऊ में हुई है। अंकित के ससुर ने ही बिहार के दो बच्चों को गुड़गांव के एक एजेंट पप्पू यादव से खरीदा था। इसके बाद उन्होंने एक बच्चा अपने यहां रख दिया और दूसरा उनके घर पर काम के लिए भेज दिया था। अंकित ने अपने दोनों बच्चों की देखरेख के लिए इस 12 साल के बच्चे को मंगाया था। गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया- सोमवार रात को डायल-112 पर सूचना मिली कि गोविंद नगर बी-ब्लॉक में फर्नीचर कारोबारी अंकित आनंद के घर में मेरे 12 साल के बच्चे को बंधक बनाकर मजदूरी करवाई जाती है। विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटते हैं। इसके बाद हमने गोविंद नगर बी-ब्लॉक के मकान नंबर 124/278 में रहने वाले फर्नीचर कारोबारी सतीश आनंद के बेटे अंकित के घर पर दबिश दी। बच्चे को अपने कब्जे में लिया। घर से 12 साल का बच्चा बरामद हुआ और गाल पर चोट के निशान थे। अंकित ने पुलिस को बताया – मेरे ससुर सुनील मलिक के घर से करीब 1 महीने पहले यह लड़का हमारे घर काम करने के लिए आया था। इसके लिए मेरी पत्नी ने पप्पू यादव को 30 हजार रुपए दिए थे। पप्पू यादव गुडगांव में रहता है। उन्होंने बताया – बच्चा मेरे घर मे छोटे मोटे काम किया करता है और इसका एक चचेरा भाई अर्पित भी मेरे ससुर के यहां आलमबाग लखनऊ में रहता है। इसके बाद पुलिस की एक टीम लखनऊ रवाना करने की तैयारी की जा रही है। इससे कि बच्चे की खरीद-फरोख्त करने वाले अंकित आनंद के ससुर के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके। मां बोली-मुझे मेरा बेटा चाहिए गोविंद नगर थाने पहुंची मां संगीता अपने बच्चे की एक झलक पाने की आस में इधर-उधर देखती रही, बोली कि बस एक बार मेरे बच्चे को दिखा तो। फिर फफक कर रोने लगी…। थानेदार ने बताया कि बच्चे चाइल्ड लाइन में रखा गया है, सुबह मुलाकात हो पाएगी। इसके बाद मां ने अपने बयान में बताया कि वह वर्तमान में हरियाणा में रहते हैं। मेरे बच्चे के पारिवारिक ताऊ के बेटे शिव महतो और दलाल पप्पू दोनों दोस्त हैं। तीन महीने पहले कर्ज में डूबे पति को सहारा देने का भरोसा दिलाकर बच्चे को नौकरी पर भेजने की बात कही थी, लेकिन मैंने साफ इनकार कर दिया था। ताऊ ने कहा-बच्चे को नौकरी पर भेज दिया है मेरे पति दीनानाथ भी इस बात को लेकर राजी नहीं थे। जब वह एक दिन घर से बाहर गई तो ताऊ का बेटा मेरे बच्चे को बहला-फुसला कर घर से ले गया। उसके साथ दलाल भी था। जब बच्चा घर नहीं मिला तो मैंने ताऊ से पूछा तो उसने कहा कि नौकरी पर लगा दिया है। हम भी निश्चिंत हो गए थे। बताया गया कि कानपुर निवासी कारोबारी के यहां मेरा बेटा नौकरी कर रहा है। उनका नंबर भी मेरे पास था। मगर रविवार को बेटे ने फोन किया और वह रोने लगा तो मुझे अनहोनी की आशंका लगी। इस पर मैंने दलाल से बात की तो उसने कहा, तुम्हारा बेटा कभी नहीं आएगा। इसके बाद मैंने कारोबारी की पत्नी साक्षी से बात की। कहा कि अगर बच्चे को लेने आ रहे हैं तो उसने पूरे परिवार को चोरी के इल्जाम में जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद हमने पुलिस से शिकायत की। पुलिस जांच में पता चला कि मेरे बच्चे को बेच दिया गया है। बताया कि 30 हजार रुपए में मेरे बच्चे को दलाल और ताऊ के बेटे ने बेचा था। इसके बाद 15-15 हजार रुपए आपस में बांट लिया। अब पढ़िए बच्चे के पिता ने क्या कहा पिता बोले, नौकरी का झांसा देकर बच्चे को बेचा बच्चे के पिता दीनानाथ ने बताया कि मेरे ताऊ का बेटा शिव और दलाल पप्पू यादव ने मेरे साथ धोखा किया है। मेरे बेटे को नौकरी पर भेजने की बात कहकर बेच दिया। मुझे सिर्फ 10 हजार रुपए ही एक बार में मिला था, इसके बाद एक रुपया नहीं दिया है। मेरे भाई शिव और पप्पू दलाल ने पैसे लिए। मेरे भाई और दलाल के बीच झगड़ा हुआ था तो उसने बताया कि तुम्हारे बच्चे को बेच दिया है, अब कभी तुम्हें वापस नहीं मिल पाएगा। इसके बाद गोविंद नगर के कारोबारी के घर बेटे से बात की तो बच्चा फफक कर रोने लगा और घर आने की जिद करने लगा। हमने पुलिस को सूचना दी। मैंने बच्चे के काम के बदले में कोई रकम नहीं ली है। बताते-बताते पिता फफक कर रोने लगे…बोले कि बहनों की शादी करने में 8 लाख रुपए कर्ज हो गया था। इतनी किश्तें हो गई कि उन्हें चुकाने के लिए कर्ज लेना पड़ा और पूरा परिवार बहुत आर्थिक तंगी के दौरान से गुजर रहा था। इस दौरान बच्चे के ताऊ ने नौकरी का झांसा दिया था, लेकिन हम लोग राजी नहीं हो रहे थे। इसके बाद बच्चे को बगैर बताए घर से ले गया और दलाल के साथ मिलकर बेच दिया था। कारोबारी, उनकी बीवी पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का केस दर्ज दरोगा कुशलवीर राठी की तहरीर पर 12 साल के बच्चे को बंधक बनाकर मजदूरी कराने और बेरहमी से पीटने के मामले में आरोपी कारोबारी अंकित आनंद, साक्षी, सुनील मलिक और पप्पू यादव के खिलाफ मानव तस्करी, बंधक बनाकर मजदूरी कराने, मारपीट करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जेल भेजे गए कारोबारी के पिता बोले पुलिस दबाव बना रही जेल भेजे गए फर्नीचर कारोबारी के पिता सतीश आनंद ने बताया कि सहमति से बच्चे के पिता ने भेजा है। पुलिस अब आए हुए माता-पिता पर दबाव बना रही कि बयान बदलो। पिता ने पैसे लेने की बात से इनकार किया तो सतीश ने बताया कि दलाल पप्पू यादव और बच्चे के ताऊ शिव पैसे लेकर गए हैं। इसके बाद पिता ने पुलिस से शिकायत की है। ह्यूमन ट्रैफिकिंग का आरोप गलत है, बस नाबालिग से काम कराना मेरा अपराध है। इसी बात की सजा मेरे बेटे को मिली है। ………………….. ये खबर भी पढ़ें महबूबा मुफ्ती की बेटी पर भड़के नरसिंहानंद:गाजियाबाद में बोले- तुम ऐसी शिक्षा पाती हो, विश्वासघात खून में आ ही जाता है यति नरसिंहानंद गिरि ने जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के ‘हिंदुत्व एक बीमारी’ वाले बयान पर रिएक्शन दिया। कहा- असल में तुम ऐसी शिक्षा पाते हो, अहसान फरामोशी और विश्वासघात तुम्हारे खून में आ ही जाता है। 2 चमाटों में इतनी विचलित हो गई। तुम कहती हो हिंदुत्व बीमारी है। तुम इसका इलाज करोगी। मुझे यह बताओ हिंदुत्व ने कब किसका घर लूटा, कब किसी निर्दोष को मारा ? कब हिंदुत्व ने किसी को बर्बाद किया? लेकिन जिस कश्मीर में तुम घूम रही हो, यह तुम्हारे बाप-दादा का नहीं है, हिंदुओं का रहा है। तुम बहुत पहले मुसलमान नहीं रही होगी। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘महाराष्ट्र में नहीं होगा नेता प्रतिपक्ष’ चंद्रशेखर बावनकुले का दावा, ‘ऐसा कांग्रेस के…’
‘महाराष्ट्र में नहीं होगा नेता प्रतिपक्ष’ चंद्रशेखर बावनकुले का दावा, ‘ऐसा कांग्रेस के…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024: </strong>महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सवाल यह है कि नेता प्रतिपक्ष कौन होगा? क्योंकि विपक्षी पार्टियों में से किसी को भी नेता प्रतिपक्ष के लिए जरूरी सीटें नहीं आई हैं. इस पर बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट चंद्रशेखऱ बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने रविवार को कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नहीं होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, ”महाराष्ट्र में इस बार विपक्ष का नेता नहीं होगा. यह कांग्रेस और विपक्ष के गलत कर्मों का नतीजा है. उन्होंने लोकसभा में गलत नैरेटिव फैलाया और वोटरों को ठगा. जब लोगों को विधानसभा चुनाव में इसका पतला चला, हरियाणा की तरह उन्हें बाहर कर दिया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बावनकुले का कांग्रेस पर जोरदार हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बावनकुले ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी अब महाराष्ट्र में और सदस्य जोड़ने पर काम करेगी. उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र में चुनाव के कारण सदस्यता अभियान रुक गया था. हमने महाराष्ट्र में 1.5 करोड़ नए सदस्यों के लक्ष्य के साथ इसे दोबारा शुरू किया है. मुंबई में सुनील राणे, पश्चिमी महाराष्ट्र में राजेश पांडे और अन्य नेता सदस्यता अभियान चलाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिंदे गुट आज करेगा विधायक दल की बैठक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महायुति ने 231 सीट हासिल कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 100 का आंकड़ा पार कर गई है और इसके कुल 132 विधायक निर्वाचित हुए हैं. एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57, एनसीपी ने 41, शिवसेना-यूबीटी ने 20, कांग्रेस ने 16 और एनसीपी-एसपी ने 10 सीटें जीती हैं. उधर, <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की पार्टी की ओर से ताज लैंड्स एंड होटल में विधायक दल की बैठक होगी जिसमें वे अपने विधायक दल का नेता चुनेंगे. ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि कल शपथ ग्रहण कराया जा सकता है. हालांकि अब तक महायुति की तरफ से सीएम को लेकर कोई आधिकारिक चेहरा सामने नहीं आया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”सबसे बड़ी जीत और सबसे छोटी जीत, महाराष्ट्र में 162 वोटों से मिली हार इन्हें दे गई दर्द” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-election-2024-winning-of-largest-and-smallest-vote-margin-shirpur-malegaon-central-2829664″ target=”_self”>सबसे बड़ी जीत और सबसे छोटी जीत, महाराष्ट्र में 162 वोटों से मिली हार इन्हें दे गई दर्द</a></strong></p>
अमृतसर में महिला SHO पर हमला:दातर से कान पर अटैक, दो गुटों में झगड़ा छुड़ाने गई थी; मुख्य आरोपी अरेस्ट, निकला आर्मी का जवान
अमृतसर में महिला SHO पर हमला:दातर से कान पर अटैक, दो गुटों में झगड़ा छुड़ाने गई थी; मुख्य आरोपी अरेस्ट, निकला आर्मी का जवान पंजाब के अमृतसर में बदमाशों ने थाने की महिला एसएचओ पर हमला कर दिया। घायल महिला एसएचओ को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मुख्य दोषी को पकड़ लिया है, जबकि अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर ने बताया कि गांव मुद्दल के पेट्रोल पंप के पास दो पार्टियां आपस में लड़ाई कर रही थी। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो अमनजोत कौर पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान उन पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी सुखजीत सिंह फौजी को अरेस्ट कर लिया है। सुखजीत आर्मी में जवान है और छुट्टी पर आया हुआ था। पुलिस ने थाना वेकरा में 55 नंबर एफआईआर धाराओं 109, 121, 351, 132, 221, 191 BNS के तहत दर्ज की हैं। दो पार्टियों में जो आपस में झगड़ा हुआ था, उस मामले में भी अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है। झगड़े की सूचना पर गए थे एसएचओ प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना अमृतसर के वेरका थाने के अंतर्गत आने वाले गांव मुद्दल की है। बीती रात गांव मुद्दल में दो गुटों में झगड़ा हो गया। जिसकी सूचना वेरका थाने को भेजी गई। वेरका थाने के एसएचओ ए.के. सोही मौके पर पहुंचीं। रात का समय होने के कारण वह वर्दी में नहीं थीं। इस दौरान एक गुट ने एसएचओ पर हमला कर दिया। कान पर लगा दातर
मिली जानकारी के अनुसार हमला करने वाले बदमाशों ने दातर के साथ महिला एसएचओ ए.के. सोही पर हमला किया। दातर उनके कान पर लगी। जिसके बाद वे गंभीर घायल हो गई। मौके पर साथ पहुंची पुलिस ने तुरंत उन्हें उठाया और अमनदीप अस्पताल ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा है।
बरेली और लखनऊ के बाद, यूपी के इस शहर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, 26 जनवरी से नियम लागू
बरेली और लखनऊ के बाद, यूपी के इस शहर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, 26 जनवरी से नियम लागू <p style=”text-align: justify;”><strong>No Helmet No Fuel In Noida:</strong> उत्तर प्रदेश में यातायात नियमों में सख्ती लाने के लिए राज्य के कई जिलों में बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है. इसी कड़ी में अब नोएडा में भी पेट्रोल पंप पर उन्हीं लोगों को पेट्रोल मिलेगा, जिन लोगों ने हेलमेट पहन रखा होगा. नोएडा में इस पहल को परिवहन आयुक्त बीएन सिंह और जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की देखरेख में शुरू किया गया है. 26 जनवरी से नोएडा में बाइक सवारों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 129 के अंतर्गत सभी दोपहिया वाहन सवारों को तय मानक के अनुसार सुरक्षात्मक कार्य करना जरूरी है. इसके लिए 26 जनवरी तक पेट्रोल पंप मालिकों को स्टेशनों पर होर्डिंग लगाने को कहा गया है. गौरतलब है कि शहर में बिना हेलमेट के बाइक चलाना आम ट्रैफिक उल्लंघन माना जाता है. पिछले वर्ष करीब 28 लाख चालानों में से 17 लाख चालान हेलमेट न पहनने वालों के थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पेट्रोल पंप पर ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ के लगाएं होर्डिंग- जिला मजिस्ट्रेट</strong> <br />नोएडा में इस पहल को लेकर मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि इस नियम का उद्देश्य दोपहिया वाहनों से जुड़े रोड एक्सीडेंट को कम करना है. इसके लिए पेट्रोल पंप मालिकों को बताया जा चुका है कि 26 जनवरी से पहले स्टेशनों पर “नो हेलमेट, नो फ्यूल” का होर्डिंग लगाएं और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें. इसके साथ ही उन्होंने पेट्रोल पंप मालिकों को यह भी निर्देश दिए कि बाइक सवार को बिना हेलमेट के ईंधन न दिया जाए. साथ ही पिछली सीट पर बैठे लोगों को भी हेलमेट के प्रयोग पर जोर दें. <br /><br />नोएडा में इस तरह के नियमों को लेकर ये कोई पहला प्रयास नहीं है. साल 2019 में भी इसी तरह की पहल शुरू की गई थी. जिससे हेलमेट संबंधी उल्लंघन के मामले में 30% की कमी आई लेकिन तब इसे कानून संबंधी कारणों का सामना करना पड़ा. 26 जनवरी से लागू हो रहे इस नियम को लेकर यूपी पेट्रोलियम के महासचिव धर्मवीर चौधरी ने नियम को लेकर कई तरह की समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, कई बार लोग दूसरे से हेलमेट मांगकर ईंधन ले लेते हैं. जो कहीं न कहीं नियमों का उल्लंघन हो सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-mayawati-another-nephew-ishaan-anand-in-politics-after-akash-anand-2863300″>आकाश आनंद के बाद मायावती का एक और भतीजा सियासत में? सामने आई ये तस्वीर</a></strong></p>