दिल्ली: मनाली घूमने के लिए दुकान में की थी डकैती, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया केस

दिल्ली: मनाली घूमने के लिए दुकान में की थी डकैती, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया केस

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> मनाली की वादियों में छुट्टियां मनाने का सपना इन युवकों पर इस कदर हावी हुआ कि उन्होंने हथियार उठा लिए. दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक किराना दुकानदार के साथ हुई खौफनाक डकैती की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा ली. छह आरोपियों को दबोच लिया गया है, जिनमें दो किशोर भी शामिल हैं. यह गिरोह सिर्फ मौज-मस्ती के लिए अपराध की दुनिया में उतरा था.<br /><br />4 अप्रैल की रात, जब इलाके के अधिकतर लोग रोज़मर्रा की ज़िंदगी में व्यस्त थे, तभी 7-8 युवक अचानक एक स्थानीय दुकानदार की दुकान में घुस आए. कुछ के हाथों में चाकू थे, तो किसी ने पिस्तौल तान दी. कुछ ही मिनटों में दुकान से नकदी और दस्तावेज लूट लिए गए. पीड़ित की शिकायत पर थाना सुल्तानपुरी में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई.<br /><br /><strong>पुलिस की फुर्ती – 24 घंटे में गिरफ़्तारी</strong><br />शुरुआती जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और स्थानीय सूत्रों को सक्रिय किया गया. मंगोलपुरी के टी-ब्लॉक में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें पांच आरोपियों को धर दबोचा गया. एक किशोर के पास से चाकू बरामद हुआ. फिर सुल्तानपुरी में की गई रेड में एक और किशोर पकड़ा गया और उससे भी अपराध में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया.<br /><br /><strong>डकैती नहीं, छुट्टियों का फंड जुटा रहे थे !</strong><br />पूछताछ में सभी आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने मनाली ट्रिप के लिए फंड जुटाने के मकसद से इस वारदात को अंजाम दिया. किसी का पहला अपराध था, तो कुछ पहले से ही अपराध की दुनिया में कदम रख चुके थे. विकास नामक आरोपी पहले भी हत्या के प्रयास के केस में लिप्त रहा है.<br /><br /><strong>जांच जारी… और भी खुलासों की उम्मीद</strong><br />पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों, हथियारों की सप्लाई और लूट के पूरे पैसे की बरामदगी की दिशा में काम कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ और युवक भी इस साजिश में शामिल हो सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”चाकू से कत्ल कर 6 साल से थे फरार, दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/two-criminals-absconding-for-six-years-arrested-by-south-west-delhi-police-ann-2919626″ target=”_self”>चाकू से कत्ल कर 6 साल से थे फरार, दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> मनाली की वादियों में छुट्टियां मनाने का सपना इन युवकों पर इस कदर हावी हुआ कि उन्होंने हथियार उठा लिए. दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक किराना दुकानदार के साथ हुई खौफनाक डकैती की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा ली. छह आरोपियों को दबोच लिया गया है, जिनमें दो किशोर भी शामिल हैं. यह गिरोह सिर्फ मौज-मस्ती के लिए अपराध की दुनिया में उतरा था.<br /><br />4 अप्रैल की रात, जब इलाके के अधिकतर लोग रोज़मर्रा की ज़िंदगी में व्यस्त थे, तभी 7-8 युवक अचानक एक स्थानीय दुकानदार की दुकान में घुस आए. कुछ के हाथों में चाकू थे, तो किसी ने पिस्तौल तान दी. कुछ ही मिनटों में दुकान से नकदी और दस्तावेज लूट लिए गए. पीड़ित की शिकायत पर थाना सुल्तानपुरी में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई.<br /><br /><strong>पुलिस की फुर्ती – 24 घंटे में गिरफ़्तारी</strong><br />शुरुआती जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और स्थानीय सूत्रों को सक्रिय किया गया. मंगोलपुरी के टी-ब्लॉक में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें पांच आरोपियों को धर दबोचा गया. एक किशोर के पास से चाकू बरामद हुआ. फिर सुल्तानपुरी में की गई रेड में एक और किशोर पकड़ा गया और उससे भी अपराध में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया.<br /><br /><strong>डकैती नहीं, छुट्टियों का फंड जुटा रहे थे !</strong><br />पूछताछ में सभी आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने मनाली ट्रिप के लिए फंड जुटाने के मकसद से इस वारदात को अंजाम दिया. किसी का पहला अपराध था, तो कुछ पहले से ही अपराध की दुनिया में कदम रख चुके थे. विकास नामक आरोपी पहले भी हत्या के प्रयास के केस में लिप्त रहा है.<br /><br /><strong>जांच जारी… और भी खुलासों की उम्मीद</strong><br />पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों, हथियारों की सप्लाई और लूट के पूरे पैसे की बरामदगी की दिशा में काम कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ और युवक भी इस साजिश में शामिल हो सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”चाकू से कत्ल कर 6 साल से थे फरार, दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/two-criminals-absconding-for-six-years-arrested-by-south-west-delhi-police-ann-2919626″ target=”_self”>चाकू से कत्ल कर 6 साल से थे फरार, दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार</a></strong></p>  दिल्ली NCR ‘गारंटियां भुलाकर जनता को निचोड़ने का कार्य कर रही सुक्खू सरकार’, किस बात पर बिफरे जयराम ठाकुर?